आज हम जानेंगे कि कैसे Miss World रह चुकी एक खूबसूरत अदाकारा की professional और Married Life बर्बाद हो गई… एक ऐसी खूबसूरत अदाकारा के बारे में जो Miss World और इंडियन सिनेमा की कामयाब अदाकारा होने के बावजूद भी कैसे इनकी personal, professional और Married Life बर्बाद हो गई I अपने गहरी नीली आंखों और मनमोहक मुस्कान से लाखों करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली एक खूबसूरत अदाकारा, जिनकी खूबसूरती इतनी कि इन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के ख़िताब से नवाजा गया, इन्होंने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि कई दूसरे भाषाओं में भी अपने अभिनय का लोहा बनवाया, और उनके साथ काम करने के लिए दिग्गज अदाकार भी तरसने लगे I
साल 1994 के मिस इंडिया कांटेस्ट के इनके खूबसूरती से घबरा कर 25 लड़कियों ने अपना नाम पीछे ले लिया था, जिसका खुलासा खुद उस साल की विनर Susmita Sen ने मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में किया था, और हिंदुस्तान से लेकर पूरे दुनिया में इतना नाम फ्रेम और दौलत कमाने वाली एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी अदाकारा के निजी जिंदगी इतनी उलझ गई कि लगभग सभी फिल्म मेकर और कलाकारों ने इस खूबसूरत अदाकारा के साथ काम करने से इंकार कर दिया I और आखिर क्यों अपने एक्स बॉयफ्रेंड के डर से इन्हें कई सुपरहिट फिल्मों से निकाल दिया गया, और एक्स बॉयफ्रेंड से डर कर इन्होंने एक फ्लॉप अदाकार से शादी भी कर ली I
इस अदाकारा ने जिस बॉलीवुड के नाम चिन खानदान में शादी की उस परिवार में इन्हें कभी वह मान सम्मान और इज्जत, वह दर्जा ही नहीं मिला जिसकी यह हकदार थी, और फिर अपनी ससुराल वालों की बुरे बर्ताव से परेशान होकर इस अदाकारा ने अपने बच्ची के साथ अपना ससुराल तक छोड़ दिया I यह इतनी मजबूत शख्सियत जिन्हें टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में शामिल किया, वह क्यों इतनी मजबूर हो गई अपनी जिंदगी और करीना तबाह करने वाले उसे शख्स के खिलाफ कुछ कर नहीं पाई I क्यों अब इनकी तलाक की खबरें मीडिया में सुर्खियां बनी हुई है I
आज हम जानेंगे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं और बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में से एक खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय के बारे में, ऐश्वर्या राय जिनके नाम से हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग उनकी चर्चा करते हैं I उनके करोड़ों चाहने वाले हैं, आज हम इस पोस्ट में ऐश्वर्या राय के मिस वर्ल्ड से लेकर बच्चन परिवार की बहू बनने और फिर उनसे अलग होने तकी सारी बातें जानेंगे, और कैसे इनका मिस वर्ल्ड और फिल्म इंडस्ट्री में आने का सफर शुरू हुआ I
1 नवंबर 1973 को मंगलौर के कर्नाटक में ऐश्वर्या राय का जन्म हुआ, इनके पिता Krishna Raj Roy Indian Navy में Marine Engineer थे, और उनकी मां वृंदा राय एक राइटर थी, अपने माता-पिता के दो संतानों में ऐश्वर्या राय बड़ी है, उनके छोटे भाई आदित्य राय Merchant navy में इंजीनियर है I ऐश्वर्या ने अपने शुरुआती पढ़ाई आंध्र प्रदेश के हैदराबाद सिटी से कि, और पढ़ाई के साथ ही इन्होंने 5 साल तक क्लासिक डांस और संगीत की ट्रेनिंग ली, बाद में उनके पिता के नौकरी के कारण इनका परिवार मुंबई शिफ्ट हुआ, मुंबई आने के बाद ऐश्वर्या Arya Vidya Mandir Santacruz और बाद में Dg Ruparel College Matunga से अपने पढ़ाई पूरे की I
बेहद खूबसूरत ऐश्वर्या को कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी थी, और यह कॉलेज के कल्चरल प्रोग्राम में मॉडलिंग किया करती थी, ऐसे ही एक प्रोग्राम के दौरान इनके टीचर द्वारा ली गई एक फोटो वायरल हो गई, और यह फोटो देखकर फोटोग्राफर Gautam Raj Adhyaksh और Farooq chauthiya ने एड फिल्मों में काम करने के लिए उनसे संपर्क किया I इस तरह से ऐश्वर्या ने एड फिल्मों में काम करना शुरू, इसी दौरान साल 1991 में ऐश्वर्या ने एक सुपर मॉडल कॉन्टैक्ट जीता जिसके कारण इन्हें वॉक मैगजीन के अमेरिकन एडिशन में स्थान मिला, चारों तरफ इनको खूबसूरती की चर्चा होने लगी I
साल 1993 में इन्होंने आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ पेप्सी का एक ऐड किया, जो उन दिनों बहुत मशहूर हुआ, इस ऐड में उनकी लाइन है “हाय मैं संजना हूं” काफी लोकप्रिय हो गई थी, इसके बाद तो इन्हें घर-घर में नीली आंखों वाली लड़की संजना के नाम से पहचाने जाने लगा I ऐश्वर्या राय ने जब Miss India के लिए नॉमिनेशन दिया था, तब पूरी इंडस्ट्री और मीडिया में उनके नाम के गजब की चर्चा थी, यही नहीं इनकी खूबसूरती और पर्सनालिटी से डर कर साल 1994 में आयोजित मिस इंडिया कॉन्टैक्ट से कई लड़कियों ने अपना नाम पीछे ले लिया था I
Sushmita Sen ने एक इंटरव्यू में बताया था जब मुझे पता चला ऐश्वर्या राय इस बार Miss India Contest में पार्टिसिपेट कर रही है, और ऑलरेडी 25 लड़कियों ने ऐश्वर्या की खूबसूरती और पर्सनालिटी से डर करअपना नाम पीछे ले चुकी है, तब मैं भी कहा कि मेरा भी फॉर्म वापस दीजिए मैं इस साल पार्टिसिपेट नहीं करूंगी Iसाला 1994 में आयोजित कॉन्टेस्ट में ऐश्वर्या राय ने सुष्मिता सेन के बाद दूसरा स्थान और इन्हें Miss India World का ताज पहनाया गया, और साथ ही इन्होंने Miss Cat Walk, Miss Miraculous, Miss Photogenic, Miss Perfect Ten, Miss Popular का खिताब भी जीता I
इसके बाद ऐश्वर्या राय इंडिया के रनर अप होने के दक्षिण अफ्रीका के सनसिटी में आयोजित Miss World Contest में पार्टिसिपेट किया, इस Miss World Contest ऐश्वर्या राय ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर जीत कर 28 साल बाद फिर से एक बारपूरी दुनिया भर में हिंदुस्तान का नाम रोशन किया I वह ऐसा कारनामा करने वाले हिंदुस्तान कि दूसरी महिला बनी, ऐश्वर्या राय से पहले साल 1966 में Rita Faria ने यह कारनामा कर दिखाया था I साथ ही ऐश्वर्या ने इस कांटेस्ट में Miss Photogenic award और Miss World Continental Queen off beauty Asia और oceania का भी खिताब अपने नाम किया I
ऐश्वर्या राय ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था के मिस इंडिया कांटेस्ट में भाग लेने से पहले मेरे पास चार फिल्मों के ऑफर थे, और मिस इंडिया कांटेस्ट के वजह से मैंने फिल्मों को मना किया था, अगर मैंने मिस इंडिया के कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट नहीं किया होता, तो Raja Hindustani मेरी पहली फिल्म रही होती I हिंदुस्तान वापस आने के बाद ऐश्वर्या राय के पास मॉडलिंग के ऑफर की लाइन लग गई, और कइ फिल्म मेकर्स ने इन्हें अप्रोच किया I ऐश्वर्या ने मशहूर फिल्म डायरेक्टर मणि रत्नम के सेमी बायोग्राफिकल पॉलीटिकल ड्रामा तमिल फिल्म “Iruvar” से फिल्मों में डेब्यू किया I
साल 1997 में आई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इस फिल्म ने बेल ग्रेड फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड जीता, और इसी साल ऐश्वर्या ने बॉबी देओल के साथ फिल्म “Aur Pyar Ho Gaya” से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन ऐश्वर्या राय को स्क्रीन अवार्ड की तरफ से हेयरस्टाइल फीमेल डेब्यू का अवार्ड मिला I साल 1998 में ऐश्वर्या राय तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म “Jeans” में नजर आई, उस दौर के मोस्ट एक्सपेंसिव फिल्मों में शूमारी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के एक्टिंग और डांसिंग के स्किल को सरहा गया I इस फिल्म में ऐश्वर्या के लिए तमिल भाषा की डबिंग साउथ फिल्मों की डबिंग आर्टिस्ट सविता रेड्डी ने की थी I
1999 में ऐश्वर्या राय की तीन हिंदी और एक तमिल फिल्म रिलीज हुई, जिसमें सबसे पहले “Rishi Kapoor” के डायरेक्शन में “Aa Ab Laut Chalen” यह फिल्म बनी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई, और इस फिल्म में उनके अभिनय की भी खूब आलोचना की गई I इसी साल ऐश्वर्या राय की वह फिल्में भी आई जिन्होंने इन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने के साथ भी ऐश्वर्या को टॉप की एक्टर्स में शामिल कर दिया, इनमें से पहले फिल्म रही “Director Sanjay Leela Bhansali” की फिल्म “Hum Dil De Chuke Sanam” इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने Salman Khan और Ajay Devgan के जैसे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम किया, फिल्म में ऐश्वर्या राय के एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की और साथ ही इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय को Filmfare Best Actor का पहला अवार्ड मिला I
“Hum Dil De Chuke Sanam” इस सुपरहिट फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई, जहां एक तरफ इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित दिया था, और दूसरी तरफ इस फिल्म की वजह से उनकी जिंदगी जहन्नम भी बन गई थी I इस फिल्म के बाद ऐश्वर्या राय की इसी साल Subhash ghai के डायरेक्शन में दूसरी रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म “Taal” रिलीज हुई, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, और साथ ही अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर टॉप 20 में शुमार होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनी I इस फिल्म के लिए भी ऐश्वर्या राय को फिल्म फेयर की तरफ से बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला I
साल 2000 में 4 फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से “Jhosh” फिल्म Shah Rukh Khan और Chandrachur Singh के साथ रही, तो वही “Dhaai Akshar Prem Ke” इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ऐश्वर्या राय के साथ थे, “Hamara Dil Aapke Paas Hai” Anil Kapoor के साथ, तो वही “Mohabbatein” मल्टी स्टार फिल्म रही I इन चारों फिल्मों में से “Dhaai Akshar Prem Ke” इस फिल्म को छोड़कर बाकी तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया, तो साथ मल्टी स्टार फिल्म “Mohabbatein” इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी I
इनकी वर्सेटिलिटी अंदाजा इसी बात से लगा सकते है, एक तरफ Josh फिल्म में शाहरुख खान के बहन का रोल अदा किया, तो दूसरी तरफ फिल्म “Mohabbatein” में उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आए, और दर्शकों ने इन्हें खूब पसंद किया I 1 साल बाद 2001 में ऐश्वर्या की Govinda और Jackie Shroff के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “Albela”आई, पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाई, और ऐश्वर्या के एक्टिंग की फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से खूब आलोचना की I
साल 2002 में ऐश्वर्या राय की लगातार पांच फिल्में रिलीज हुई, यह फिल्में थी “Hum Kisise Kum Nahin” “Hum Tumhare Hain Sanam” “23rd march 1931 Shaheed” “Shakti The Power” और “Devdas” I Sanjay Leela Bhansali की इस मेगा बजट फिल्म में ऐश्वर्या ने Shahrukh Khan, Madhuri Dixit और Jackie Shroff आदि कलाकारों के साथ काम किया I “Devdas” यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई, और इस फिल्म में देश-विदेश में कई नए रिकॉर्ड बनाएं, यह फिल्म 2002 के Cannes Film Festival में भी दिखाई गई, तो साथ Times Magazine ने “Devdas” millennium के टॉप 10 फिल्मों में शुमार किया I इस फिल्म में ऐश्वर्या अपने एक्टिंग से पारो के किरदार को पर्दे पर फिर से जिंदा करते नजर आए, जिसके लिए इन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेश के भी फ़िल्म क्रिटिक्स से खूब प्रशंसा मिली, इस फिल्म ने उस साल FilmFare की तरफ से 10 अवार्ड जीते तो वही ऐश्वर्या ने इस फिल्म के लिए FilmFare की तरफ से बेस्ट एक्टर्स के लिए अपना दूसरा अवार्ड हासिल किया I
साल 2003 में ऐश्वर्या की तीन फिल्में रिलीज हुई, पहली फिल्म अभिषेक बच्चन के साथ “Kuch Na Kaho” तो वहीं दूसरी फिल्म “Dil Ka Rishta” Arjun Rampal के साथ रही, यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, “Dil Ka Rishta” यह फिल्म ऐश्वर्या के भाई आदित्य ने प्रोड्यूस की थी, इन दोनों हिंदी फिल्मों के साथ ऐश्वर्या राय की एक बंगाली फिल्म “Chokher Bali” भी आइ, Rabindranath Tagore के नोबेल पर आधारित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अभिनय के दर्शकों ने खूब तारीफ की I
साल 2004 में भी ऐश्वर्या की 3 फिल्में रिलीज हुई, पहली फिल्म “Khaki”, दूसरी फिल्म “Kyun Ho Gaya Na” और “Raincoat”, फिल्म Khaki और “Kyun Ho Gaya Na” बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की, तो वही “Raincoat” फिल्म ने नेशनल अवार्ड जीता, इस फिल्म में ऐश्वर्या के सादगी और एक्टिंग की खूब तारीफ की गई I इसी साल ऐश्वर्या की एक इंटरनैशनल इंग्लिश फिल्म “Pride and Prejudice” रिलीज हुई, इस फिल्म में शानदार एक्टिंग के लिए इंटरनेशनल फ़िल्म क्रिटिक्स के तरफ से इन्हें खूब तारीफ मिली I
साल 2005 में ऐश्वर्या की एक हिंदी फिल्म “shabd” एक इंग्लिश फिल्म “The mistress of Spices” रिलीज हुई, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही, और साथ ही दोनों ही फिल्मों में ऐश्वर्या के एक्टिंग की खूब आलोचना की गई I लेकिन इसी साल आई फिल्म “Bunty Aur Babli” के आइटम सॉन्ग Kajrare Kajrare में अपनी खूबसूरती और डांस से धमाल मचा दिया, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ फिल्माया गया यह गाना इस कदर हिट रहा जो हर एक के जुबान पर चल रहा था, शादी से लेकर पार्टी तक हर जगह इस गाने ने धूम मचा दी थी I
साल 2006 में ऐश्वर्या की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, पहली फिल्म “Umrao jaan” इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एक कोठी वाली का किरदार निभाया, इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, साल 1981 में आई रेखा जी की फिल्म से इस फिल्म की तुलना की गई, क्रिटिक्स ने ऐश्वर्या के बारे में लिखा की इस रोल में रेखा जी की बराबरी कोई और अदाकारा नहीं कर सकती, लेकिन एक्टिंग में ऐश्वर्या को थोड़ी मेहनत और करनी चाहिए थी I इसी साल आई ऐश्वर्या की मल्टी स्टार और फिल्म “Dhoom 2” आई जिसमें उनके एक्टिंग और खूबसूरती की खूब तारीफ हुई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही I
साल 2007 में ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म “Guru” में काम किया, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, इस फिल्म में ऐश्वर्या के एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई, और साथ ही उन्हें FilmFare की तरफ से बेस्ट एक्टर्स का नॉमिनेशन भी मिला I इसी साल ऐश्वर्या की दो इंग्लिश फिल्में “Provoked” और “The last legion” रिलीज हुई I इसी साल 2007 में है ऐश्वर्या ने जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन के साथ शादी करके सबको चौंका दिया, ऐश्वर्या के इस फैसले से चारों तरफ सनसनी मच गई, की एक इंटरनेशनल फ़ेम और सक्सेसफुल खूबसूरत जो टॉप के एक्ट्रेस में शूमर है, खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय ने एक फ्लॉप अदाकार से शादी क्यों कि I
शादी के 1 साल बाद 2008 में एक बड़े बजट की पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्म “Jodha Akbar” रिलीज हुई, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही, फिल्म में ऐश्वर्या ने जोधा बाई के किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से अदा किया, और इसके लिए इन्हें दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स के भी खूब तारीफ मिली I इसी साल 2008 में ही इनकी पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “Sarkar Raj” रिलीज हुई जो की 2005 की मूवी Sarkar की सीक्वल थी I 2009 में ऐश्वर्या की कोई भी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई, लेकिन ऐश्वर्या एक इंग्लिश मूवी “Pink Panther” में नजर आई I
साल 2010 में ऐश्वर्या की तीन हिंदी फिल्में रिलीज हुई, इनमें से एक उनकी अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म Ravan थी, और एक “Hrithik Roshan” के साथ फिल्म “Guzaarish” और अक्षय कुमार के साथ तीसरी फिल्म “Action Replayy” I 2011 में ऐश्वर्या राय प्रेग्नेंट हो गई और उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और यही वह वक्त था जब ऐश्वर्या को अपने करियर में ब्रेक लेना पड़ा, और बेटी के जन्म के बाद 4 साल तक ऐश्वर्या किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई I फिर 4 साल के बाद 2015 में ऐश्वर्या फिल्म “Jazbaa” से फिल्मों में वापसी की, इस फिल्म को ऐश्वर्या ने खुद ही प्रोड्यूस किया था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई I
साल 2011 में Randeep Hooda के साथ फिल्म “Sarabjit” में नजर आई, ऐश्वर्या के एक्टिंग की खूब आलोचना हुई, और इन्हें अभी तक दूसरी पारी में वह सफलता नहीं मिली जिसके इन्हें तलाश थी I लेकिन इसी साल आई फिल्म “Ae Dil hai mushkil” में ऐश्वर्या बहुत छोटा सा था, लेकिन इस फिल्म में इनकी एक्टिंग और खूबसूरती की बहुत तारीफें हुई I इसके बाद साल 2018 में ऐश्वर्या की फिल्म “Fanney khan” रिलीज हुई, जिसमें इन्होंने Anil Kapoor और Rajkumar Rao के साथ काम किया, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप हो गई, और एक बार फिर ऐश्वर्या फिल्मों से दूर हो गई I
इसके 4 साल बाद 2022 में Mani Ratnam की तमिल फिल्म “पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1” (Ponniyin Selvan: Part 1) रिलीज़ हुई, और इसका सेकंड पार्ट अगले साल 2023 में रिलीज हुआ, इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने Vikram, Jayam Ravi, Karthi, और Trisha जैसे कलाकारों के साथ मुख्य भूमिका निभाई, इस फिल्म में ऐश्वर्या के एक्टिंग की दर्शकों द्वारा बहुत तारीफ हुई, और यह फिल्म तमिल इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी I
ऐश्वर्या राय ने सिर्फ 48 फिल्मों में काम क्यों किया :
miss world रह चुकी है यह अदाकारा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कहीं सुपरहिट फिल्में देने वाली ऐश्वर्या राय पांच भाषाओं में सिर्फ 48 फिल्मों में काम क्यों किया, आखिर क्यों इस बेहतरीन अदाकारा को फिल्मों में साइन करने से डायरेक्टर प्रोड्यूसर हिचकीचाने लगे, और इसके साथ काम करने वाले Co Actor भी में मना करने लगे I Sanjay Leela Bhansali की फिल्म “Hum Dil De Chuke Sanam” के सेट पर ऐश्वर्या की मुलाकात सलमान खान से हुई, इसी दौरान Salman Khan का अपने एक Ex girlfriend Somy Ali से ब्रेकअप हुआ था I
ऐश्वर्या से पहले ही मुलाकात में Salman Khan उनके खूबसूरती के कायल हुए थे, और जैसे-जैसे फिर शूटिंग आगे बढ़ती गई, Salman Khan ऐश्वर्या राय के करीब आने लगे और ऐश्वर्या को इंप्रेस करने की कोशिश करने लगे, सलमान की कोशिशें के बाद उनकी मेहनत रंग लाई, ऐश्वर्या सलमान की तरफ अट्रेक्ट होने लगी, इन दोनों की केमिस्ट्री इस फिल्म में साफ देखी जा सकती है I यही वह दौर था जब ऐश्वर्या राय प्यार में और कामयाबी के बुलंदियों पर थी, और इन दोनों खुशियों को ऐश्वर्या राय एक साथ संभल ना सकी, फिर एक की वजह से दूसरी भी इनसे दूर हो गई I पर ऐसा क्या हुआ की इन का खूबसूरत रिश्ता एक Toxic relationship रिश्ते में बादल गया, और इसका गहरा असर ऐश्वर्या राय के कैरियर पर भी हुआ I
दरअसल यह वह दौर था जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान को bad boy के नाम से जाना जाता था, और यह अपने गर्लफ्रेंड बदलने के साथ-साथ खतरनाक गुस्से की वजह से भी जाने जाते थे, और यही वजह थी सलमान से रिश्ते की खबर ऐश्वर्या के माता-पिता को चली तो वह ऐश्वर्या से बेहद नाराज हुए I बताते हैं कि इस मुद्दे पर तनाव के बाद ऐश्वर्या ने अपने मां बाप का घर छोड़ दिया और अकेली रहने लगी, लोखंडवाला के Brooke Hill Tower में अकेली रहने लगी, साल 1997 से 2000 तक में Salman Khan और ऐश्वर्या राय के बीच रिश्ता अच्छा रहा, और कई बार मीडिया में उनकी शादी के खबरें भी सामने आती रही I
कई बार ऐश्वर्या राय अपने बॉयफ्रेंड सलमान खान के फैमिली के साथ भी नजर आई, फिर जब यह खबर सामने आई कि सलमान खान एक अल्कोहलिक यानी शराबी शख्स है, और इसी वजह से सलमान खान और ऐश्वर्या के बीच तनाव और झगड़ा शुरू है I कई अखबारों ने यह खुलेआम छापा की ड्रिंक करने के बाद सलमान खान ऐश्वर्या राय के साथ miss behave करते हैं, वह ऐश्वर्या को कॉल करके उनसे झगड़ा करते हैं, और उन पर बिला वजह चिल्लाते हैं, और कभी-कभी तो वह ऐश्वर्या के घर पहुंच जाते हैं घर में से चिल्लाने की आवाज में भी आती है I
सलमान खान ऐश्वर्या से झगड़े का यह कारण बताते थे कि ऐश्वर्या अपने फिल्म के Co Actor के साथ रिश्ते में है, और वह उसके साथ मिलकर सलमान खान को धोखा दे रही है, और जब उनका नशा उतर जाता तो वह ऐश्वर्या को सॉरी बोलते थे I साल 2002 में Bombay Times को दिए हुए एक इंटरव्यू में खुद ऐश्वर्या ने बताया, “मैं उनके शराबी व्यवहार को और उनके सबसे बुरे दौर को सहती रही, और मुझे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा उनकी बेवफाई और बेइज्जती का शिकार होना पड़ा, इसलिए मैंने किसी भी दूसरी स्वाभिमानी महिला की तरह उनसे अपना रिश्ता खत्म कर दिया” I
इस तरह से धीरे-धीरे सलमान खान और ऐश्वर्या का रिश्ता इतना टॉक्सिक होता चला गया कि इस रिश्ते में प्यार की जगह सिर्फ कड़वाहटों ने ले ली थी I इसके कुछ दिन बाद ऐसी खबर आई सलमान खान ने ऐश्वर्या के फिल्म सेट पर जाकर जबरदस्त हंगामा खड़ा किया, Rohan Sippy की फिल्म “Kuch Na Kaho” में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ में काम कर रहे थे, उस दिन सेट पर जाकर सलमान ने ऐश्वर्या के कार की तोड़फोड़ की, सलमान के इस हरकत से शूटिंग डिस्टर्ब हो गई I
सलमान खान की बदतमीजी यहीं पर नहीं रुकी, उसके बाद एक दिन एक पार्टी में Director Subhash Ghai को सरे आम थप्पड़ मार दिया, और उस पार्टी में खूब हंगामा भी हुआ, लेकिन अपने पिता सलीम खान के कहने पर सलमान खान ने दूसरे दिन Subhash Ghai के घर जाकर उनसे माफी मांगी I इस बीच साल 2002 में हुए फिल्म फेयर के अवॉर्ड फंक्शन मे जब ऐश्वर्या अवार्ड लेने पहुंची तो उनके लेफ्ट हाथ के एल्बो में प्लास्टर चढ़ा हुआ था, और रात के फंक्शन में भी ऐश्वर्या राय ने ग्लासेस पहने हुए थे I ऐश्वर्या को इस तरह से देखकर कई अखबारों ने खुले आम यह न्यूज़ छपी की सलमान खान ने ऐश्वर्या राय को चोट पहुंचाई है, जिसे छुपाने के लिए उन्होंने ग्लासेस पहने थे I
उस वक्त ऐश्वर्या ने इन खबरों को गलत ठहराते हुए यह कहा कि वह सीडीओ से गिर गई थी, जिसके वजह से उन्हें चोट लगी, लेकिन ब्रेकअप के 4 महीने बाद 27 सितंबर 2002 को Times Of India छपे हुए एक इंटरव्यू में आखिर कार ऐश्वर्या ने अपनी चुप्पी तोड़ी और खुद यह बताया कि हमारे ब्रेकअप के बाद भी वो मुझे फोन करके उल्टी सीधी बातें करता…और उसे यह भी शक था कि मेरा मेरे को स्टार के साथ अफेयर चल रहा है…मेरा नाम अभिषेक से लेकर शाहरुख तक हर किसी के साथ जोड़ा, और कई बार तो सलमान ने मेरे साथ मारपीट भी की, किस्मत अच्छी थी कि मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं आया.. वह मुझे काफी परेशान करता था, और जब मैं उसका फोन नहीं उठाती तो वह खुद को चोट पहुंचता था… I
जब इस पर सलमान खान से सवाल पूछे गए तब उन्होंने कहा कि वह झगड़ा में खुद को चोट पहुंचाते हैं ना कि किसी और को, साल 2002 में आई फिल्म “Hum Tumhare Hain Sanam” सलमान खान की ऐश्वर्या राय के साथ यह आखिरी फिल्म रही, जिसमें ऐश्वर्या का गेस्ट अपीयरेंस था, और इस फिल्म में ऐश्वर्या सलमान खान की मंगेतर का रोल निभाया था I इन दोनों के ब्रेकअप से पहले ही इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी थी, इसी साल 2002 में ऐश्वर्या की फिल्म “Chalte Chalte” की शूटिंग शुरू हुई थी, और इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ शाहरुख खान लीड रोल में थे I
इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग शुरू थी, तभी अचानक सलमान खान गाने के सेट पर पहुंचे, और वह पूरी तरह से नशे में थे, सेट पर पहुंचते ही सलमान खान ऐश्वर्या से गाली गलौज करने लगे, कहने लगे कि उनका शाहरुख खान के साथ अफेयर चल रहा है यह सुन वहां मौजूद सभी लोग हैरान थे, और वह मौजूद लोगों ने सलमान को समझने की बहुत कोशिश की, कहां की ऐसा कुछ नहीं है I पर सलमान लगातार हंगामा किया जा रहे थे और इसी हंगामा के बीच शूटिंग रुक गई, लगातार 4 घंटे तक यह हंगामा चलता रहा और फिर परेशान होकर डायरेक्टर ने इस दिन की शूटिंग को ही कैंसिल कर दिया I
इसके बाद आनन फानन में फिल्म के प्रोडक्शन कंपनी और शाहरुख खान ने इस फिल्म से ऐश्वर्या राय को हटाने का और रानी मुखर्जी को इसमें कास्ट करने का फैसला किया, जिससे आगे चलकर शूटिंग में इस तरह का और हंगामा क्रिएट न हो I जब ऐश्वर्या राय को इसके बारे में पता चला तो वह शाहरुख खान से बेहद नाराज हुई, क्योंकि उन्हें शाहरुख खान से मदद और सिंपैथी की उम्मीद थी, ना कि इस तरह से उन्हें फिल्म से किक आउट करने की I
इस फिल्म में शाहरुख खान का भी पैसा लगा हुआ था और वह किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहते थे, ऐश्वर्या को एक बड़ी फिल्म से बाहर कर दिया गया था, और सिर्फ यही नहीं बल्कि आगे भी इस इंसिडेंट का असर ऐसा हुआ, की दो बड़े बैनर की फिल्में “Main Hoon Na” “Veer-Zaara” से भी ऐश्वर्या को बाहर निकाल दिया गया I
इन दोनों ही फिल्मों में ऐश्वर्या राय शाहरुख खान के साथ लीड रोल में थी, और यह दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही थी, पर तब फिल्म मेकर्स को ऐसा लगने लगा था के ऐश्वर्या को अपनी फिल्म में लेने का मतलब डायरेक्टर का सलमान खान से पंगा लेने के बराबर, और कोई भी डायरेक्ट ऐसा करना नहीं चाहता था, क्योंकि इंडस्ट्री में सभी
लोग उनके दबंग नेचर से वाकिफ थे, और वह इस तरह के फालतू ड्रामा से बचना चाहते थे I दिन ब दिन ऐश्वर्या राय के करियर का ग्राफ गिर रहा था, फिल्म इंडस्ट्री में कोई भी ऐश्वर्या राय के साथ काम करने को तैयार नहीं था, लेकिन तभी साल 2005 में ऐश्वर्या राय को फिल्म “Bunty And Babli” में एक आइटम सॉन्ग करने का मौका मिला, और इस गाने में ऐश्वर्या ने अपनी पूरे जान डाल दी I
ऐश्वर्या राय ने “Kajrare Kajrare” इस गाने में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काम किया, इसके बाद ऐश्वर्या और अभिषेक ने कुछ और फिल्मों में साथ काम किया, इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी ऑफ स्क्रीन भी नजर आने लगी, और फिल्मों में साथ काम करने के दौरान यह दोनों करीब आ गए और एक दूसरे से मोहब्बत हो गई I ऐश्वर्या से पहले भी अभिषेक दो बार प्यार में मात खा चुके थे, पहली बार कपूर खानदान की लाडली बेटी करिश्मा कपूर से उनकी मंगनी टूट चुकी थी और दूसरा रानी मुखर्जी के मोहब्बत में उनका दिल और रिश्ता टूट चुका था I यानी इन दोनों को भी एक ऐसे हमसफर की तलाश थी, जो इन्हें इमोशनल सपोर्ट कर सके I
साल 2007 में अभिषेक में ऐश्वर्या राय को शादी के लिए प्रपोज किया, और ऐश्वर्या ने अभिषेक के प्रपोजल को एक्सेप्ट किया और इन दोनों के परिवार वालों को भी उनके रिश्ते से कोई आपत्ती नहीं थी, फिर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी 20 अप्रैल 2007 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ मुंबई में स्थित स्बच्चन परिवार के घर “प्रतीक्षा” में पूरी रीती रिवाज के साथ हुई और ऐश्वर्या बच्चन परिवार की बहू बनी, यह शादी उस समय की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी, जिसमें परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। शादी के बाद ऐश्वर्या का नाम ऐश्वर्या राय बच्चन हो गया, और वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय कपल्स में से एक बनी I
इस शादी को लेकर भी एक वर्न ने ऐश्वर्या को गिराया तो वही एक वर्न ने ऐश्वर्या के साथ सहानुभूति जताई, क्योंकि लोगों का कहना था कि सलमान खान वाले इंसिडेंट की वजह से ही इन्हें खुद से कमतर आके जाने वाले एक फ्लॉप अभिनेता के साथ शादी करनी पड़ी I लेकिन ऐश्वर्या ने कभी इस मुद्दे पर कुछ कहा नहीं, और फिल्मों में ऐड आदि में काम करना जारी रखा, तो वही इन्होंने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ कुछ फिल्मों में नजर आई, जैसे सरकार राज, रावण जैसे फिल्में शामिल रही I
ऐश्वर्या राय अभिषेक बच्चन की मैरिड लाइफ :
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के मैरिड लाइफ में प्रॉब्लम तक शुरू जब दिवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने अपना बंगला अपनी इकलौती बेटी श्वेता बच्चन को गिफ्ट किया, और उसी दिन ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या को लेकर दुबई चली गई, और वहीं पर दिवाली का त्योहार सेलिब्रेट किया, और आराध्या के जन्मदिन के मौके पर अपने ससुराल नहीं गई, और जब वह मुंबई आई तो अपने ससुराल जाने के बजाय सीधा अपने मां वृंदा राय के साथ रहने उनके घर चली गई, और यहीं से आराध्या ने अपना स्कूल ज्वाइन किया I
कुछ जगहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक साथ नजर आए लेकिन फैन और मीडिया वालों ने उनके बीच की दूरी को पहचान लिया, खबरों के माने तो ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या के स्कूल एक फंक्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन दोनों अलग-अलग आए थे, बस यही से लोगों को लगने लगा की बच्चन परिवार के बेटे अभिषेक और उनकी बहू के रिश्ते के बीच कुछ तो गड़बड़ है, सोशल मीडिया पर लोग उनके तलाक की बातें कर रहे हैं I
पिछले दिनों श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा के फिल्म की प्रीमियर पर पूरा बच्चन परिवार एक साथ था, लेकिन जया और ऐश्वर्या में एक दूसरे से बात तक नहीं की, दोनों अलग-अलग नजर आए I ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक एक इवेंट में बिना वेडिंग रिंग के दिखाई दिए जो उनकी शादी के बाद से हर इवेंट हर पार्टी में हमेशा उनके हाथ में देखी गई I इसे देख कर इन दोनों के अलगाव की खबरों ने तूल पकड़ा, इसके बाद हाल ही में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय सोशल मीडिया पर अनफॉलो करके सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, दोनों के एक दूसरे को अनफॉलो किए जाने के बाद यह माने जाने लगा, कि अब दोनों परिवार के बीच दूरियां बढ़ गई है I
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया उसमें लिखा कि “सब कुछ कह दिया सब कुछ किया गया, जो करना था किया जो किया तो किया” इस पोस्ट को भी परिवार में अनबन से ही जोड़कर देखा जा रहा है I इसी बीच खबर आइ की ऐश्वर्या राय अपने बेटी के साथ बच्चन हाउस छोड़ दिया, और इन खबरों को हवा तब मिली जब हाल ही में बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की शादी में बच्चन परिवार एक साथ नजर आए, लेकिन इस दौरान बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या अलग से पहुंचे I
इसके कुछ दिनों बाद अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक तलाक वाली पोस्ट को लाइक किया, इसके बाद से ही कई सारे विवाद होने लगे, और कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था इसमें उन्होंने तीन महिलाओं के बीच फसने पर खुलकर बात की थी I करण जौहर के शो कॉफी विद करण में अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ पहुंचे थे, और शादी के तुरंत बाद ही इस शो हिस्सा बने थे, जहां कारण ने उनसे उनकी लाइफ में तीन महिलाओं के बारे में पूछा था, क्या आपको लगता है कि आप अपनी लाइफ में तीन महिलाओं के बीच फंसे हुए है, क्योंकि आपको तो पता ही है, कि आप जया आंटी के आंखों के तारा है अपनी बहन श्वेता की जिंदगी है और अब आप की जिंदगी में एक और महिला है क्या आपको इन तीनों को संभालने में जूझना पड़ता है I
ऐश्वर्या राय करण के इस सवाल पर तुरंत रिएक्ट किया, और कहा कि हर वक्त पत्नी को ही दूसरी औरत कहा जाता है, तो वहीं अभिषेक में समझदारी के साथ जवाब दिया मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से महिलाओं को ही दिया जाना चाहिए मेरा इससे बहुत काम लेना देना है, एक और बात मां और ऐश्वर्या एक दूसरे से बहुत करीब है, वो हर चीज के बारे में बात करते हैं, जब एक महिला पहली बार अपने पति के घर आती है ज़ाहिर तौर पर असहेज महसूस करती है, मुझे लगता है की एकमात्र व्यक्ति वास्तव में उसे खालीपन को भर सकता है उसकी सास है I
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच की खटपट की वजह सोशल मीडिया पर जया बच्चन और श्वेता बच्चन को ही ठहरा रहे हैं, हाल ही में अभिषेक बच्चन ने उस पोस्ट को लाइक कर सुर्खियां बटोरी जो डायवर्स से जुड़ा हुआ था, और लगातार इस जोड़े का अलग रहना भी दर्शकों और फैंस के दिल में अलग-अलग सवाल उठ रहे हैं I हालांकि बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता काफी लंबे समय से चर्चाओं में बना हुआ है, और लगातार दोनों की तलाक की खबरें जोर पकड़ रहे हैं, इसके बाद एक दोनों स्टार के तलाक की अफवाहें आ रही है I
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर अफवाहों के बीच अब सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का एक वीडियो सामने आया जिसमें ऐश्वर्या राय से तलाक लेने की बात कर रहे हैं, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, इस वीडियो में अभिषेक बच्चन को यह कहते हुए सुना जा रहा है के इस साल के जुलाई महीने में मैं और ऐश्वर्या ने तलाक लेने का फैसला किया है, आगे अभिषेक ने यह भी कहा कि बीते कुछ साल उनकी बेटी आराध्या के लिए के मुश्किल रहे हैं I लेकिन इस वीडियो में 1% भी सच्चाई नहीं है, अभिषेक बच्चन का यह वीडियो एक फेक वीडियो हैं, अभिषेक के किसी एक ओरिजिनल वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर एक फेक वीडियो को बनाया गया है I
क्योंकि उस वीडियो में साफ देख सकते हैं कि जो शब्द अभिषेक बोल रहे हैं वो उनके लिप्सिंग के साथ मैच नहीं हो रहे हैं, यह वीडियो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक के अफवाहों पर आग में घी डालने का ही काम कर रहा है I हम बस यही उम्मीद करते हैं कि इस कपल के बीच सब कुछ ठीक हो जाए और एक बार फिर से यह पूरा परिवार साथ रहने लगे I
तो यह थी दोस्तों Miss World रह चुकी हिंदुस्तान के फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन के जीवन का परिचय I