कैसे एक कमजोर और फ्लॉप एक्टर एक फ्लॉप पति भी साबित हुआ, जिसकी बीवी विश्व सुंदरी है…

दिखने में ऊंचा कद, हैंडसम, स्टाइलिश अपने अभिनय में जान डालने वाले एक शानदार अदाकार कैसे एक कमजोर और फ्लॉप एक्टर एक फ्लॉप पति भी साबित हुआ, जिसकी बीवी विश्व सुंदरी है, हिंदुस्तान के बेहद मशहूर और नामचीन पावरफुल खानदान का बेटा जो साफ दिल और ईमानदार होने के बावजूद उसे एरोगेंट और गुस्सैल भी कहा गया I बच्चन खानदान का बेटा अभिषेक बच्चन जिन पर एक तरफ नेपो कद होने की वजह से फिल्मी मिलना और पिता के पैसे और पावर के बलबूते पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के आरोप लगा, तो वहीं दूसरी तरफ इन्होंने अपने एक्टिंग से कई फिल्म फेयर और नेशनल अवार्ड जीतकर अपने टैलेंट को भी साबित किया  I 

  लेकिन दिग्गज और एक मेगास्टार के बेटे होने के बावजूद इन्हें अपने करियर के शुरुआत में काफी स्ट्रगल भी करना पड़ा, और कैरियर के शुरुआत में ही उनकी लगातार 16 फिल्में फ्लॉप हो गई, एक बार एक औरत ने इन्हें यह कहकर जोरदार थप्पड़ मारा कि तुम अपने खानदान का नाम मिट्टी में मिल रहे हो, और बचपन में इन्हें एक ऐसे खतरनाक बीमारी हुई थी, जिसे आमिर खान की फिल्म “तारे ज़मीन पर” इस फिल्म में एग्जांपल के रूप में दिखाया है I आज हम जानेंगे अभिषेक बच्चन से जुड़ी हुई वो सारी बातें जो बहुत कम लोग जानते हैं I 

  आज हम जानेंगे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सदी के महानायक कहलन वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन के सुपुत्र अभिषेक बच्चन के बारे में, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यह एक विल नॉन एक्टर और साथ ही अपने माता-पिता और पत्नी के मजबूत वजूद की वजह से भी जाने जाते हैं I दर्शकों को ऐसा लगता है कि अभिषेक बच्चन को बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने और फिल्में मिलने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी, क्योंकि जाहिर है यह एक सुपरस्टार पिता और मशहूर मां के बेटे है I लेकिन यह बात आधी हकीकत और आधा फसाना है, दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन के बेटे होने की वजह से ही इनका काफी नुकसान भी हुआ, क्योंकि मीडिया से लेकर पब्लिक तक सब लोगों ने हमेशा इनकी बराबरी अमिताभ बच्चन से की और उनके विशाल छाया के नीचे अभिषेक बच्चन का टैलेंट दब कर रह गया I

5 फरवरी 1976 को मुंबई के हिंदू कायस्था सिख खत्री पिता और बंगाली मां के घर में एक बेटे का जन्म हुआ, माता-पिता ने उसका नाम अभिषेक रखा, इनके पिता सदी के महानायक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, और उनकी मां मशहूर अदाकारा जया भादुरी है, अभिषेक बच्चन से 2 साल बड़ी उनकी एक बहन जिनका नाम श्वेता बच्चन रखा गया I अभिषेक के दादा जी हरिवंश राय बच्चन हिंदी लिटरेचर के प्रसिद्ध कवि और यूपी के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (University of Allahabad) में प्रोफेसर थे, उन्होंने वहाँ English, साहित्य पढ़ाया और एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् के रूप में जाने गए। जबकि अभिषेक के दादी तेजी सूरी सिख खत्री थी, वह एक फेमस सोशल एक्टिविस्ट रही I 

  हरिवंश राय बच्चन और तेजी सूरी यह दोनों ही गांधी परिवार के बहुत ज्यादा करीबी थे, हरिवंश जी को साल 1976 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, और इसी के साथ वह राज्यसभा के सदस्य भी रहे I बच्चन परिवार का वास्तविक सरनेम श्रीवास्तव था, लेकिन हरिवंश जी ने कविताए लिखते समय बच्चन उपनाम का प्रयोग शुरू किया था I दरअसल हरिवंश राय बच्चन और तेजी सूरी जाति प्रथा का विरोध करते थे इसीलिए अपना सरनेम श्रीवास्तव हटा दिया, और इस जगह पर उन्होंने बच्चन सरनेम जोडा, साथी इन्होंने अपने बच्चों के स्कूल में यही नाम जोड़ दिया I 

  अभिषेक की नाना जी का नाम तरुण कुमार भादुरी था और वह भी मशहूर लेखक और कवि थे, अभिषेक बच्चन ने अपने शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमुना बाई नर्सरी स्कूल से की, लेकिन अभिषेक को पढ़ाई ज्यादा समझ में नहीं आती थी, उसके पीछे भी एक वजह थी, जब अभिषेक 9 साल के थे तब इसका पता चला I दरअसल अभिषेक में डिस्लेक्सिया नाम की एक बड़ी अजीब बीमारी हुई थी, यह एक ऐसी बीमारी थी जिसके होने से बच्चे को पढ़ने लिखने और बोलने में परेशानी आती है, यह लर्निंग डिजऑर्डर माना जाता है यानी पढ़ाई लिखाई में कमजोर जिसे पढ़ाई समझ में नहीं आते हो, हालांकि यह बच्चे इंटेलिजेंस में किसी से भी काम नहीं होते, बल्कि इनके अंदर क्रिएटिव चीज बाकी बच्चों से ज्यादा होती है I

अभिषेक बच्चन के इस बीमारी को आमिर खान ने अपनी फिल्म “Taare Zameen Par” में बखूबी बयां किया है, बीमारी का पता चलने के बाद अभिषेक बच्चन का इलाज शुरू हुआ, और मां-बाप ने भी अपने बच्चे का खूब सपोर्ट किया, साथी अभिषेक ने भी इस बीमारी से जल्दी ठीक होने के लिए काफी ज्यादा मेहनत भी की, बढ़ती उम्र के साथ अभिषेक बच्चन की यह बीमारी भी ठीक हो गई I आगे की पढ़ाई करने के लिए अभिषेक स्विट्जरलैंड ऐग्लॉन कॉलेज (Aiglon College) में एडमिशन करवाया गया, उसके बाद अमेरिका में बोस्टन विश्वविद्यालय (Boston University) से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की, हालांकि उन्होंने अपनी डिग्री पूरी नहीं की और अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर हिंदुस्तान वापस चले आए I 

  अभिषेक ने तय किया कि अपने पिता और मां के नक्शे कदम पर चलाते हुए उनकी तरह एक्टर बनेंगे, फिर अभिषेक ने फिल्मों में काम पाने के लिए कोशिश शुरू की, अपने पिता के मदद से कुछ फिल्म मेकर से मिलने लगे, लेकिन कई प्रोड्यूसर ने तो यह साफ कह दिया कि आप दिग्गज अदाकार अमिताभ बच्चन के बेटे हैं और आपको हम लॉन्च करने का रिस्क नहीं ले सकते I तो वही अभिषेक बच्चन का दुर्भाग्य ये कि उनके पिता की कंपनी ABCL यानी “Amitabh Bachchan Corporation Limited” इसी दौरान साल 1999 में हैवी फाइनेंशियल लॉस की वजह से बैंक करप्ट हो गई, और इसी वजह से वह खुद अपने बेटे को लेकर फिल्म नहीं बना सकते थे I 
  

अभिषेक अपने दोस्त Rakesh Om Prakash Mehra से मिले फिर दोनों ने मिलकर एक फिल्म समझौता एक्सप्रेस पर काम करने लगे, पर अफसोस लो बजट में बनने जा रहे इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने हाथ खड़े कर लिए, और अभिषेक बच्चन फिल्मों में लॉन्च होते होते रह गए I कुछ दिनों तक इधर-उधर चक्कर काटने के बाद साल 2000 में JP Dutta की नजर एक इवेंट के दौरान अभिषेक पर पड़ी और उनके साथ “आखिरी मुगल” नाम की फिल्म बनाने की घोषणा की, लेकिन किसी कारन यह फिल्म भी बीच में ही रुक गई I दूसरी बार फिल्म बनते बनते बीच में रुक गई यह देख अभिषेक काफी निराश हो गए, लेकिन JP Dutta ने दूसरी फिल्म “Refugee” में फिर से अभिषेक बच्चन को साइन कर लिया, और इस तरह से अभिषेक बच्चन को फिल्मों में डेब्यू करने का मौका मिला I

   “Refugee” इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ अदाकारा करीना कपूर ने मुख्य भूमिका में थी और उनकी भी यह पहले ही फिल्म थी, इस फिल्म के कुछ गाने जो काफी मशहूर हुए, पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई I हालांकि अभिषेक बच्चन और करीना कपूर को उनके अभिनय के लिए पॉजिटिव रिस्पांस जरूर मिला I इसके बाद अभिषेक “Tera Jadu chal gaya” इस फिल्म में कीर्ति रेड्डी के साथ नजर आए, इस फिल्म को ना तो कमर्शियल और ना ही क्रिटिक्स के द्वारा पसंद किया गया, और अभिषेक को इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ I 

  साल 2000 में अभिषेक बच्चन की तीसरी फिल्म “Dhaai Akshar Prem Ke” रिलीज हुई, जो साल 1995 की अमेरिकन फिल्म “A walk in the cloud” की रीमेक बनाई गई, और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई I साल 2001 में अभिषेक ने “Bus Itna Sa Khwab Hai” इस फिल्म में सुष्मिता सेन और रानी मुखर्जी के साथ अभिनय किया, पर इस बार भी दर्शकों ने इन्हें न कर दिया I साल 2002 में अभिषेक बच्चन की चार फिल्म रिलीज हुई, जिनमें से पहली फिल्म अक्षय कुमार और करिश्मा कपूर के साथ रोमांटिक ड्रामा फिल्म की “Han maine bhi pyar kiya” I इसी साल अभिषेक ने एक बंगाली फिल्म “देश” में भी छोटा सा रोल अदा किया, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ उनकी मां जया भादुड़ी ने साथ में काम किया I

  साल 2002 में ही कॉमेडी फिल्म “Shararat” रिलीज हुई, यह फिल्म भी कमर्शियल असफल रही, और 2002 की जो की फिल्म रही “Om Jai Jagdish” जिसमें यह ढेर सारे आर्टिस्ट के टोली का हिस्सा रहे, मल्टी स्टार फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई I साल 2003 में अभिषेक ने Suraj barjatya की रोमांटिक ड्रामा फिल्म “Main Prem Ki Diwani hun” में रितिक रोशन और करीना कपूर के साथ काम किया I इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को Filmfare की तरफ से बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला I 

इसी साल अदाकारा लारा दत्ता के साथ फिल्म “Mumbai Se Aaya Mera dostरिलीज हुई, जिसे काफी नेगेटिव रिमार्क मिले, साल 2003 में ही ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन की एक फिल्म “Kuch Na Kaho” आई, पर यह फिल्म भी पहली फिल्मों की तरह ही फ्लॉप रही I 2003 में अजय देवगन और बिपाशा बसु के साथ “Zameen” आई, और यह भी कमर्शियली फ्लॉप ही रही I 2003 में आखर में अभिषेक बच्चन की लास्ट रिलीज फिल्म “Loc Kargil” रही, जिसमें इन्होंने Vikram Batra की भूमिका निभाते हुए नजर आए, और बहुत से कलाकारों के साथ काम किया और यह भी बॉक्स ऑफिस पर फैल ही रही I 

   2004 में अभिषेक बच्चन की एक और फिल्म “Run” रिलीज हुई, इस फिल्म के कुछ गाने हिट हुए और उसी के साथ कुछ कॉमेडी सीन भी यादगार रहे जो लोग आज भी दोहराते हुए नजर आते हैं, पर इस फिल्म के हीरो से ज्यादा कॉमेडियन Vijay Raj ने सुर्खियां बटोरी, यह कह सकते हैं कि इस फिल्म से भी अभिषेक बच्चन के करियर को कुछ खास फायदा नहीं हुआ I इसी साल अभिषेक ने फिल्म “Phir milenge” इस में शिल्पा शेट्टी और सलमान खान के साथ नजर आए, यह फिल्म भी अभिषेक बच्चन के फ्लॉप फिल्मों का ही हिस्सा बन गई I 
   इसके बाद साल 2004 में वर्ल्ड क्लास डायरेक्टर Mani Ratnam पॉलीटिकल ड्रामा “Yuva” में अभिनय किया, इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन एवरेज से कम रहा, लेकिन इस फिल्म के वजह से अभिषेक बच्चन को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए FilmFare Awards से सम्मानित किया गया, इस फिल्म में अभिषेक के अभिनय को देखा उनकी खूब तारीफ की, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर इतनी अच्छी कमाई नहीं कर पाए, इसके बाद अभिषेक ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “Hum Tum” में कैम्यु किया I

अभिषेक बच्चन ने एक के बाद एक लगातार 16 17 फ्लॉप फिल्में हो चुकी थी, अगर उनकी जगह कोई और एक्टर होता या कोई आउटसाइडर होता तो उसे दो-तीन फ्लॉप फिल्में देने के बाद इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जाता, लेकिन अभिषेक के साथ ऐसा नहीं हुआ उन्हें काम लगातार मिल रहा था, क्योंकि इसमें कोई शक नहीं कि यह इनके पिता के वजह से पॉसिबल हो रहा था I इन सभी फिल्मों में इनको ना पसंद करने या फिर इसे ना खुश होने की वजह से कहीं ना कहीं इसके जिम्मेदार उनके पिता ही थे, जिनसे इनकी हर एक्टिंग को कंपेयर किया जाता, और उसे लेवल का काम न देखकर अभिषेक की खूब आलोचना होती जो किसी और एक्टर के साथ नहीं हो रहा था, और उनके साथ यह जाती ही कही जाएगी I 

   हालांकि जया और अमिताभ बच्चन के चाहने वालों ने तो अभिषेक से इतने नाराज हुए के एक महिला ने सरे आम अभिषेक बच्चन को चेहरे पर जोरदार थप्पड़ मार दिया, और उनसे कहा कि तुम अपने खानदान का नाम खराब कर रहे हो, तुम्हें नहीं आती एक्टिंग तो बंद कर दो I यह मौका था साल 2002 में आई फिल्म “Shararat” कि स्क्रीनिंग का जहां अभिषेक बच्चन खुदा थिएटर के बाहर अपने दर्शकों का रिएक्शन देखने गए थे I लगातार 16 फिल्में फ्लॉप होने के बाद यह वह दौर था जब अभिषेक को अपनी काबिलियत पर डाउट होने लगा, और यह एक्टिंग करियर छोड़ने के बारे में सोचने लगे, लेकिन तभी वक्त आया अभिषेक के करियर के टेक ऑफ का I

   साल 2004 में अभिषेक ने एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में काम जो इनके लिए मिल का पत्थर साबित हुई, और यह फिल्म “Dhoom” थी, इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुंबई पुलिस ऑफिसर का रोल अदा करते हुए नजर आए, जिनमें उनकी सीरियस एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की, और यही वह फिल्म रही जिससे अभिषेक बच्चन ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बेहतरीन तरीके से स्टेब्लिश किया I 2004 में ही अभिषेक की फिल्म “Naach” भी रिलीज हुई, और इसे क्रिटिक्स और दर्शकों के तरफ से काफी खराब रिमार्क मिले I

साल 2005 में अभिषेक ने क्राइम कॉमेडी फिल्म “Bunty Aur Babli” में काम किया, इस फिल्म में रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन चोर के भूमिका में नजर आए, जो कइ सफल डकैतियों को अंजाम देते हैं, और इसी दौरान इन दोनों के बीच प्यार हो जाता है I यह फिल्म 2005 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी, अभिषेक को फिल्म फेयर के बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन भी मिला, इस फिल्म में इनके पिता अमिताभ बच्चन के साथ इनका पहला कमर्शियल साथ रहा, तो साथ ही ऐश्वर्या राय ने भी बाप बेटे के इस गाने में फायर परफॉर्मेंस दिया I उसके बाद अभिषेक बच्चन को डायरेक्टर “Ram Gopal Verma” की पॉलिटिकल फिल्म “Sarkar” में देखा गया जो की बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही, लेकिन क्रिटिक्स ने उनके अभिनय को खूब अप्रिशिएट किया, साथ ही इस फिल्म ने अभिषेक को Filmfare Award for Best Supporting Actor भी दिलवाया I 

    2005 में अभिषेक बच्चन की अगली दो रिलीज फिल्में रही “Dus” और “Bluff Baster” दोनों फिल्में मल्टी स्टार रही, और “Bluff Baster” ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की I अभिषेक बच्चन ने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म “Salam Namaste” बंगाली फिल्म “Antarmahal” कॉमेडी फिल्म “Home Delivery” एक्शन थ्रिलर फिल्म “Ek Ajnabee” और कॉमेडी फिल्म “Neal n Nikki” में कैमियो भी किया I सन 2006 में करण जौहर की म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म “Kabhi Alvida Naa Kehna” रिलीज हुई, इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Shahrukh Khan, Rani Mukherjee, Preity Zinta जैसे कलाकारों के साथ अभिषेक ने काम किया, और इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए लगातार तीसरा फिल्मफेयर अवार्ड मिला, यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ट फिल्म रही, और इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया, ये फिल्म विदेशी फिल्म मार्केट में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई I

    इसके बाद अभिषेक बच्चन “Umrao Jaan” ने ऐश्वर्या राय के साथ अभिनय किया, जो 1981 में बनी फिल्म की रीमिक थी, हालांकि नायिका की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म रेखा वाली ओरिजिनल फिल्म जैसी कामयाबी हासिल करने में नाकामयाब रही I इसी साल 2006 में है “Dhoom” फिल्म की अगली सीरीज “Dhoom 2” जिसमें अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को पार्ट वन से ही दोहराया गया था, जब कि सह कलाकार नए थे इस बार इस फिल्म में रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु भी शामिल थे, और यह फिल्म सुपरहिट साबित रही, दशकों ने इन्हें खूब पसंद किया और प्यार भी दिया, और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की और उस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म साबित हुई, हालांकि इस फिल्म के कामयाबी का पूरा श्रेय इस फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने वाले रितिक रोशन को मिला I 

   2007 में मशहूर डायरेक्टर Mani Ratnam की फिल्म “Guru” रिलीज हुई, यह अभिषेक बच्चन के करियर के लिए टॉनिक फिल्म साबित हुई, बिजनेस मैग्नेट Shri Dhirubhai Ambani के जीवन पर आधारित बनी इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के एक्टिंग के लिए दर्शकों द्वारा जबरदस्त तारीफें भी मिली, और इस दौरान तक अभिषेक बच्चन की ऐश्वर्या राय के साथ मंगनी हो चुकी थी, इस फिल्म में पति-पत्नी के रोल में बेहतरीन अभिनय करते हुए नजर आए I इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को फिल्म फेयर का नॉमिनेशन भी मिला I 2007 में है उनकी अगली कॉमेडी फिल्म “Jhoom Barabar Jhoom” रिलीज हुई, और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म असफल रही I

   2007 में रानी मुखर्जी के साथ फिल्म “Laga Chunri Mein Daag” में अभिषेक बच्चन छोटे से भूमिका निभाते हुए नजर आए, तो वही एक मेलो ड्रामा फिल्म “OM SHANTI OM” में कई बॉलीवुड सितारों के साथ कैमियो किया I साथ ही अभिषेक ने फिल्म “Shootout at Lokhandwala” और Aag फिल्म में छोटी भूमिका में नजर आए I उसके अगले साल 2008 में डायरेक्टर “Ram Gopal Varma” सीरीज फिल्म “Sarkar Raj” में इन्हें और अमिताभ बच्चन को सरकार की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाया गया, जब कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन इसमें नए कलाकार के रूप में शामिल हुए, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और दर्शकों ने सभी कलाकारों के अभिनय की भी तारीफ की I

इसके बाद 2008 में “Mission Istanbul” इस फिल्म में गेस्ट के रूप में नजर आए, और एडवेंचर फिल्म “Drona” में नजर आए, इसमें प्रियंका चोपड़ा आदि कलाकारों के साथ इनकी मां जया बच्चन भी काम करते नजर आए, हालांकि यह फिल्म कमर्शियली एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई I 2008 में है Tarun mansukhani की फिल्म “Dostana” में नजर आए, और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया, यह एक जबरदस्त रोमांटिक कॉमेडी फिल्म साबित हुई, इस फिल्म ने दुनिया भर में 860 मिलियन रूपीस से ज्यादा की कमाई कर के बॉक्स ऑफिस पर गजब के कामयाबी हासिल की, तो साथ ही गे बने अभिषेक के एक्टिंग के भी दर्शक कायल हो गए I 

   साल 2009 में अभिषेक बच्चन की पहली फिल्म “Delhi 6” रही, बॉक्स ऑफिस पर खराब रिस्पांस मिला I इसी साल अभिषेक बच्चन ने एक फैमिली ड्रामा फिल्म “PAA” में काम किया जिसका निर्माण भी इन्होंने खुद ही किया था, पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं रही, निर्माता के रूप में अभिषेक कि प्रोडक्शन कंपनी ने बेस्ट फीचर फिल्म इन हिंदी का नेशनल पुरस्कार पाया, और इसी के साथ अभिषेक ने अपने पापा की बंद पड़ी प्रोडक्शन कंपनी को नाम बदलकर फिर से जिंदा किया I अभिषेक और अमिताभ बच्चन ने “PAA” में स्क्रीन पर अपोजिट रोल निभाने वाले एकमात्र पिता पुत्र होने के जोड़ी का भी “Guinness World Record” बनाया I 

 2010 के शुरुआत में अभिषेक बच्चन की फिल्म “Raavan” आई, जिसमें इन्होंने बीरा की भूमिका निभाई, लेकिन यह फिल्म व्यावसायिक रूप से असफल रही I इसी साल अभिषेक ने Santosh ghuwarekar पीरियड फिल्म “Khelein Hum Jee Jaan Sey” में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह भी असफल ही रही I इसके बाद अभिषेक बच्चन ने “Jhootha Hi Sahi” में एक आवाज वाला कैमियो किया, तो वही दो एक्शन थ्रिलर में अभिनय किया, एक थी फिल्म “Geme” इसमें इन्होंने तुर्की के एक कैसिनो ऑनर की भूमिका निभाई, तो वहीं दूसरी फिल्म रही “Dum Maro Dum” इसमें यह एक भ्रष्ट ACP की भूमिका में नजर आए, पर हालांकि यह दोनों फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप ही रही I 

  2012 में अभिषेक ने डकैती थ्रिलर फिल्म “Players” में काम किया जिसे एक फालतू फिल्म कर दिया गया, Director Rohit Shetty की कॉमेडी फिल्म “Bol Bachchan” में अच्छी भूमिका निभाई, और यह बॉक्स ऑफिस पर कामयाब भी रही I 2013 में अपने पिछली दो धूम फिल्मों में अपनी भूमिका को दोहराते हुए, धूम 3 में भी काम किया, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा के साथ Amir Khan और Katrina Kaif भी नजर आए, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 5.42 बिलीयन रूपीस की कमाई कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई I एक्टिंग और फिल्मों के प्रोडक्शन के अलावा अभिषेक बच्चन ने धूम और ब्लफमास्टर के गानों को अपनी आवाज भी दी है, और तो वही “The Jungle Book” के हिंदी वर्जन में बघीरा के आवाज की डबिंग की थी, जिसके इंग्लिश वर्जन में Crystal Bell ने वॉइस दी थी, और इन दोनों एक्टर ने साथ में हिंदुस्तान में इस फिल्म का प्रमोशन भी किया था I 

   अभिषेक ने साल 2010 में छोटे पर्दे पर भी कदम रखा था, और कलर्स चैनल के लिए गेम शो “National Bingo night” की मेजबानी की, इसके अलावा भी अभिषेक ने कपिल शर्मा शो और दूसरे कई टीवी शो में शिरकत करते हुए नजर आए I अपने पिता का फेमस शो “Kaun Banega Crorepati” में भी नजर आ चुके हैं I अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था, फिल्म गुरु देखने के बाद पहली बार अमिताभ बच्चन ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की थी, उससे पहले वह हमेशा खामोश रहे I Endorsement की बात करें तो अभिषेक बच्चन “LG home appliance” American Express credit card, Videocon d2h, Motorola mobile Idea seleno जैसे फेमस प्रोडक्ट्स के सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट और ब्रांड एंबेसडर रहे हैं I

तो वही साल 2013 में यह अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन Prestige के ब्रांड एंबेसडर बने और साल 2014 में “Global Network Neglects Tropical Diseases”के IM 7 अभियान के ब्रांड एंबेसडर रहे, इससे पहले साल 2005 में मणि रत्नम के स्टेज शो “नेत्रु, इंद्रु, नालै” का भी हिस्सा रहे, जो चेन्नई में मानसिक बीमारी से पीड़ित महिलाओं का पुनर्वास करता है I साल 2008 में अभिषेक ने कई इंडियन सेलिब्रिटी के साथ चर्चित अनफॉरगेटेबल वर्ल्ड टूर टेस्ट प्रोडक्शन में भी हिस्सा लिया I 

   फिलहाल की बात करें तो अभिषेक अपने पिता की कंपनी Ab cop Limited को चला रहे है, और खेलों के शौकीन होने के नाते उसमें भी डीप ली जुड़े हुए हैं, अभिषेक ने “Pro Kabaddi League Franchise Team Jaipur Pink Panther” को खरीदा था और जिसे अब वह खुद ही रन करते हैं, साथ ही यह फुटबॉल से भी जुड़े हुए हैं “MS Dhoni” के साथ इंडियन सुपर लीग की टीम Chennai FC को ओनर है I जब भी कभी इंडस्ट्री में भाई भतीजा वाद की चर्चा की जाती है, तो उसमें अभिषेक बच्चन का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, हालांकि अभिषेक ने दर्जनों ऐसे हिट फिल्में दी जिसमें उन्होंने अपने टैलेंट को बखूबी दिखाया, लेकिन फिर भी इन्हें एक सामान्य एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि एक नेपो किड की तरह ही देखा जाता है I 

इसकी वजह से अभिषेक कई बार फ्रस्ट्रेटेड भी नजर आते हैं, तो कई बार मीडिया के सवालों पर भड़क जाते हैं, ऐसा ही एक हादसा देखने को मिला जब अभिषेक एक फिल्म के प्रमोशन के मौके पर एक रिपोर्टर के ऊपर बुरी तरह से भड़क गए I अभिषेक बच्चन के पर्सनालिटी की बात करें तो जहां कभी यह बेहद शांत, कूल, अंडरस्टैंडिंग इंसान नजर आते हैं, तो वही कभी-कभी यह सार्वजनिक तौर पर अपने गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाते, जिससे कई बार क्रिटिसाइज भी किया जा चुका है I 

   अभिषेक बच्चन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है, भले ही यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पापा की तरह एक कामयाब और मेगास्टारया एक्टर और मम्मी की तरह ढेरो अवार्ड जीतने वाले जहीन अदाकार नहीं बन पाए, लेकिन पैसों के मामले में यह किसी बॉलीवुड एक्टर से काम नहीं है, अभिषेक बच्चन दो स्पोर्ट टीम के मालिक हैं और यही इनके कमाई का सबसे बड़ा सोर्स है, और इसी के साथ ओबवियसली पिता के करोड़ों की संपत्ति में अपने बहन के साथ हिस्सेदार हैं I 

Leave a Comment