क्यों विदेशी लड़की के लिए इस अदाकारा के पति ने उसे तलाक दी, और दो बच्चों के साथ अकेला छोड़ दिया…

  आज हम जानेंगे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक मशहूर अदाकारा के बारे में, आखिर क्यों विदेशी लड़की के लिए इस अदाकारा के पति ने उसे तलाक दी और दो बच्चों के साथ अकेला छोड़ दिया, शानदार अदाकारी, बेहतरीन डायलॉग डिलीवरी और बोल्ड अंदाज इनके खूबसूरती बड़े पर्दे पर इतनी फ्रेश नजर आती थी, की इन से छोटी उम्र के लड़के भी उनसे शादी की दुआएं मांगते थे, जिसमें कुछ बॉलीवुड के अदाकार भी शामिल थे I यह अदाकारा बोल्ड अंदाज में जब डायलॉग बोलती थी तो दर्शक  इनके अदाकारी के कायल हो जाते थे, लेकिन इस अदाकारा ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म में काम किया और उन्हें भी अपनी निराले अंदाज से मात दे दि, और तब से इस अदाकारा को मर्द के नाम से पुकारा जाने लगा I एक क्रिकेटर और दो नामी अदाकार ने प्यार में धोखा दिया, साथ ही उम्र में इनसे 11 साल छोटे पति ने दो बच्चे पैदा होने के बाद इन्हें ऐसा चीट किया कि इन्हें अपनी शादी तोड़नी पड़ी, और आज ये अपनी जिंदगी अकेली जी रही है I इस अदाकारा की मां जाने-माने सोशलाइजर्स थी जिन्होंने इंदिरा सरकार की इमरजेंसी के दौरान मांस नसबंदी कार्यक्रम में कुछ ऐसे विवादित काम किया जिससे सब दहेल उठे, और पूरा देश आज भी उनकी निंदा करता है I 

 आज हम जानेंगे 80 और 90 के दशक की जानी मानी मशहूर अदाकारा अमृता सिंह जिन्होंने अपने खूबसूरती और शानदार अभिनय कला से दर्शकों का दिल जीता, लेकिन प्यार में उन्हें हमेशा धोखा ही मिला, वह अपने फिल्मी करियर में काफी सफल रहे, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा I अमृता सिंह का जन्म पश्चिम पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 9 फरवरी 1958 को हुआ, इनके पिता का नाम शिवेंद्र सिंह वीर्ग ये भारतीय सेना में अधिकारी थे, उनकी मां रुखसाना सुल्ताना ये एक मुस्लिम परिवार से थी एक पॉलिटिकल इन्फ्लुएंस और सोशलाइजर थी I रुखसाना सुल्ताना ने 1970 में इमरजेंसी के दौरान संजय गांधी के साथ बढ़-चढ़कर काम किया, खासकर मांस नसबंदी के कार्यक्रम के ऐसे काम में शामिल रहे जो काफी विवादित रहे, रुखसाना सुल्ताना ये  संजय गांधी के उस टीम का हिस्सा थी जो पुराने दिल्ली के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कराने के वजह से बदनाम हुई थी I 

  अमृता सिंह एक बड़े और नामचीन परिवार से ताल्लुक रखती थी, इनके दादा शोभा सिंह दिल्ली के मशहूर ठेकेदार थे, जो भवन निर्माण करने का काम करते थे, इनके चाचा खुशविंदर सिंह एक महान लेखक थे जिन्हें पूरी दुनिया जानती है I अमृता सिंह ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से अपनी पढ़ाई की और इन्हें हिंदी, इंग्लिश और पंजाबी कि अच्छी जानकारी थी, अमृता सिंह का फिल्मों में आने का सफर ज्यादा मुश्किल नहीं रहा, और ना ही इन्हें ज्यादा स्ट्रगल और मेहनत करनी पड़ी I अमृता की मां रुखसाना सुल्ताना चाहती थी कि उनकी बेटी एक कामयाब अभिनेत्री बने, उन दिनों फिल्म “निकाह” के लिए डायरेक्ट बी आर चोपड़ा एक नए चेहरे के तलाश में थे, रुखसाना सुल्ताना ने निकाह फिल्म में रोल दिलाने कि कोशिश में लग गई I  

   जब पाकिस्तानी अदाकारा सलमा आगा इस फिल्म के रोल के लिए सिलेक्ट हो गई तब अमृता की मां ने अदाकारा सलमा आगा को धमकी भरे पत्र भी लिखें, ताकि वह इस फिल्म को छोड़कर वापस लंदन चली जाए और इस फिल्म में उनकी बेटी को रोल मिल जाए, पर ऐसा कुछ हो ना सका I इसके 1 साल बाद अमृता सिंह को 1983 में फिल्म “बेताब” में काम करने का मौका मिला, बेताब इस फिल्म में अमृता सिंह ने अदाकार धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ मुख्य किरदार में थी, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी, और अमृता सिंह रातों रात मशहूर हो गई I इस फिल्म के बाद अमृता सिंह को एक के बाद एक फिल्में मिलने लगे, और यह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गई I 

 अपनी अदाकारी और आवाज के बदौलत अमृता सिंह अलग ही नजर आती थी, कमसिन और नाजुक अदाकारा की बजाय इन्हें रफ एंड टफ अदाकारा कहां जाता था, अमृता ने सदी के महानायक अदाकार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म “मर्द” में काम किया, और अपने एक्टिंग का लोहा बनवाया, इस फिल्म में किए गए इनके रफ एंड टफ अभिनय के बाद को दर्शकों ने इन्हें मर्द सिंह का ख़िताब ही दे दिया I अमृता ने अपने करियर में लगभग 50 फिल्में की इनमें से ज्यादातर सुपरहिट साबित हुई, “बेताब” “सनी” “चमेली” “मर्द” “साहेब” “खुदगर्ज” “तूफान” “नाम” जैसी आदि फिल्मों ने इन्हें कामयाबी दिलवाई I इनका काम फिल्मों में कभी नए खिलाड़ी की तरह नहीं रहा, शुरुआत से ही आत्मविश्वास से लीब्रेज नजर आई जो इनकी हर फिल्म में बखूबी नजर आया, और वहीं इनमें मौजूद है कॉमेडी की प्रतिभा  इनकी पहली फिल्म “बेताब” में ही दिखाई दी, दर्शकों ने काफी पसंद भी किया I

  फिर “चमेली” की शादी में इसे इन्होंने और निखारा तो वही “साहब” “नाम” और “वारिस” जैसी फिल्मों में इन्होंने अपने गंभीर अभिनय का लोहा बनवाया, और वही “राजू बन गया जेंटलमैन” और “आईना” में नेगेटिव किरदार निभा कर दर्शकों को हैरान कर दिया I साल 1994 में आए फिल्म “आइना” के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए फिल्म फेयर का अवार्ड भी मिला था, अमृता ने फिल्मों में हर तरह के अभिनय निभाकर दर्शकों का मनोरंजन किया, अपने फिल्में करियर में इन्होंने सभी दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, संजय दत्त, सनी देओल जैसे अदाकारा के साथ काम करने का मौका मिला I 

प्यार और शादी : 

  फिल्म एक्सपर्ट की माने तो अपनी पहली फिल्म बेताब के दौरान अपने को स्टार सनी देओल से अमृता कि नजदीकियां बढ़ गई थी, ये सनी देओल की भी पहले ही फिल्म थी जिस वजह से दोनों खुलकर आपस में बातें करते थे, और कई जगह पर ये साथ में नजर आते थे I फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि सनी देओल इस रिश्ते को दबाना चाहते थे, पर अमृता सिंह इस रिश्ते को आगे ले जाना चाहती थी, क्योंकि वह सनी देओल को लेकर काफी सीरियस थी, लेकिन अमृता सिंह की मां को यह रिश्ता मजदूर नहीं था, क्योंकि उनकी बेटी एक ऐसे अभिनेता के साथ संबंध में रहे जिसका अभी कोई कैरियर ही नहीं है, फिर भी अमृता सिंह की मां ने सनी देओल के बारे में पूरी जानकारी हासिल की और जो बात सामने आई वो काफी चौंकाने वाली थी I 

  जानकार बताते हैं कि सनी देओल लंदन में पले बड़े थे और वह इंग्लैंड में रहने वाली एक लड़की पूजा के साथ पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं, सनी देओल को अपना दिल देने वाले अमृता सिंह को अब समझ में आया, की सनी अक्सर लंदन क्यों जाया करते थे, सच्चाई पता चलने के बाद अमृत ने सनी देओल से अपने सारे रिश्ते तोड़ दिए I फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके बाद अमृत सिंह की मुलाकात एक पार्टी के दौरान भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री से हुई, और पहले ही मुलाकात में वह दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे, और कई जगहों पर दोनों साथ में नजर आने लगे, अमृता सिंह रवि शास्त्री का मैच देखने के लिए शारजाह भी गई थी, जहां उन्हें रवि शास्त्री के लगाए हुए हर चौके छक्के पर खुशी से झूमते और तालियां बजाते हुए देखा गया I 

अमृता और रवि के मैगज़ीन पर छपी कुछ तस्वीरों ने खूब सनसनी मचाई थी, फिल्मी गलियारों में इन दोनों की सगाई की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी, लेकिन रवि शास्त्री ने इन खबरों से जल्दी ही अपना पल्ला झाड़ लिया दोनों अलग हो गए, हालांकि इसकी क्या वजह थी यह कभी सामने नहीं आया I अदाकार विनोद खन्ना के साथ फिल्म “बटवारा” ऑफर हुई, बताते हैं कि विनोद खन्ना के चार्मिंग और हैंडसम पर्सनालिटी पर पहले ही नजर में अमृता मर मीठी थी, उन्हें पसंद भी करने लगी थी I अमृता के साथ ही विनोद खन्ना भी धीरे-धीरे उनकी तरफ आकर्षित होने लगे थे,  और दोनों रिलेशनशिप में आ गए थे, पर अफसोस अमृता की मां नहीं चाहती थी की उनकी बेटी खुद से 12 साल बड़े के शख्स से शादी करें, दरअसल विनोद खन्ना अपनी पहली पत्नी गीतांजलि से अलग हो चुके थे, पर फिर भी अमृता सिंह की मां को यह बेमेल जोड़ी मंजूर नहीं थी, और मजबूरी में अमृता सिंह को यह रिश्ता भी तोड़ना पड़ा, क्योंकि वह अपनी मां के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी I

  इसके बाद अमृत सिंह की जिंदगी में नवाब सैफ अली खान पटौदी ने दस्तक दी, अमृत सिंह और सैफ की मुलाकात एक फोटो शूट के दौरान हुई थी, उस वक्त सैफ अली इंडस्ट्री में नए थे और अमृता सीनियर थी, सैफ अली खान को अमृता सिंह से पहले ही नजर में प्यार हो गया था, यह दीवाने हो गए थे, और वह हर हाल में अमृत के साथ रहना चाहते थे I फोटोशूट के दौरान सैफ अली अमृता के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हुए थे, पर हालांकि उस वक्त अमृता ने उनसे कुछ कहा नहीं, जबकि वो उनसे काफी सीनियर थी I कुछ दिनों बाद सैफ ने अमृता को फोन कर डिनर पर इनवाइट किया, लेकिन अमृता ने उन्हें मना कर दिया, कहा कि मैं डिनर पर नहीं जाती यह सुनकर सैफ का दिल टूट गया, फिर अमृता ने कहा कि मैं डिनर पर बाहर नहीं जाती, लेकिन तुम डिनर के लिए मेरे घर पर आ सकते हो, खुशी के मारे सैफ पागल हो गए और टाइम पर अमृता के घर डिनर पर पहुंच गए I 

 डिनर के दौरान दोनों ने खूब बातें की और दोनों के बीच ऐसा कनेक्शन बन चुका था, कि यह मुलाकात उनकी पहली डेट साबित हुई, फिर यह दोनों अक्सर मिलने लगे और इन मुलाकातों के दौरान अमृता सिंह सैफ अली को अपना दिल दे बैठी I इसके कुछ साल बाद अमृत ने साल 1991 में घर वालों के मर्जी के खिलाफ सैफ अली खान से शादी कर ली I शादी के वक्त जहां सैफ अली खान ने फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था,और वही अमृता सिंह फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर और सफल अदाकारा थी, और एक वजह थी जिसके चलते सैफ और अमृता की शादी विवादों में आ गई थी, अमृत सिंह का अपने से 11 साल छोटे सैफ अली खान से शादी करना I शादी के बाद धीरे-धीरे अमृता ने फिल्मों से दूर होने लगी, जिससे वह अपने फैमिली का टाइम दे सके, साल 1995 में अमृता ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सारा अली खान रख दिया, जो की आज एक अभिनेत्री है, साल 2001 में अमृता ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने इब्राहिम अली खान रखा I 

   नवाब सैफ अली खान पटौदी खानदान के करोड़ रुपयो के जायदाद के वारिस थे, और एक अय्याश किस्म के इंसान थे, और सैफ अपने काम के प्रती बिल्कुल भी सीरियस नहीं थे, और इसी वजह से अमृता और सैफ के बीच हर वक्त बहस होने लगी I अमृता सिंह को सबसे बड़ा धक्का तब लगा जब उन्हें सैफ और रोझा के सीरियस अफेयर के बारे में पता चला, रोझा कैटलॉनो एक मॉडल थी एक रिपोर्टर अनुसार रोझा और सैफ की मुलाकात केन्या में हुई थी, और यहीं से इन दोनों के बीच अफेयर शुरू हुआ था I इन्हीं सब बातों की वजह से अमृता ने सैफ अली से अलग होने का फैसला किया, 13 साल के शादीशुदा जिंदगी के बाद 2004 में सैफ अली और अमृता सिंह ने तलाक ले लिया और अमृता अपने दोनों बच्चों को लेकर अलग रहने लगी I 

  लगभग 13 साल फिल्मों से दूर रहने के बाद फिल्मों में वापसी करना तो आसान नहीं था, लेकिन फिर भी छोटे पर्दे के साथ अमृता ने बड़े पर्दे पर भी पूरे जोश और नए अंदाज में वापसी की, पहले छोटे पर्दे कि धारावाहिक “काव्यांजलि” में, फिर एक फिल्म “23rd मार्च 1931 शाहिद” में अमृता सिंह नजर आई I फिर वह सशक्त रूप से फिल्म “कलयुग” में नजर आए, इसके बाद “10 कहानीयां” “शूट आउट एट लोखंडवाला” जैसी फिल्मों में नजर आए, इसके बाद 2014 में धर्मा प्रोडक्शन हाउस में बनने वाली फिल्म “2 स्टेट” में अदाकार अर्जुन कपूर की मां का पंजाबी रोल निभाया, यह फिल्म चेतन भगत के नोबेल पर आधारित थी, फिल्म में अमृता सिंह के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और खूब तारीफ भी की I 

अमृता सिंह अभी भी कई प्रोजेक्ट में बिजी है, और काम और परिवार के बीच बेहतर ताल मेल बिठाते हुए आत्मविश्वास के साथ नजर आती हैं, इस बात की खुशी है कि वह इस उम्र में भी अच्छा काम मिल रहा है और वह अपने काम को पूरी लगन और मेहनत से कर रही है I आशा करते हैं कि वह इसी जोश, ऊर्जा और उत्साह के साथ अपने काम को अंजाम देती रहे I 

  यह थी दोस्तों फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराअमृता सिंह के जीवन का परिचय I 

Leave a Comment