50 के उम्र में शादी नहीं, बच्चे नहीं अकेलापन चुनकर सबसे खतरनाक अदाकार बन गए… दोस्तों अक्षय खन्ना इंटरनेट के सनसनी बनकर उभरे हैं, और अब भी लगातार ट्रेंड में बने हुए हैं, इन्होंने हाल ही में आई फ़िल्म धुरंधर में कमाल की अदाकारी दिखाई है, और इस फ़िल्म के लीड अदाकार Very Energetic and young Ranveer Singh को भी पीछे छोड़ दिया है, और धुरंधर फ़िल्म के कामयाबी का सेहरा सिर्फ अक्षय खन्ना के सर पर ही बांधा जा रहा है I 50 साल की उम्र में अक्षय का ऐसा कमबैक हुआ है, जिसे देख हर कोई हैरान है, वैसे तो इन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से पहले भी कई बार खुद को साबित किया है, लेकिन इस बार इनका अंदाज इतना डिफ़रेंट और धांसू हैं की यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम पर सिर्फ इनकी ही चर्चा हो रही है।
अक्षय की शानदार अदाकारी को देखकर हर कोई इनकी जमकर तारीफें कर रहा है और इन्हें Recognition यानी मान्यता, पहचान और रिस्पेक्ट मिल रही है, और सैकड़ों लोग कमेंट में लिख रहे हैं की रहमान डकैत को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा जाना चाहिए I हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की मशहूर फ़िल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Farah Khan ने धुरंधर फ़िल्म में की गई अक्षय खन्ना के एक्टिंग की तारीफ की और कहा कि अक्षय खन्ना को ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित करना चाहिए, और कहा जा रहा है की स्टार नहीं कलाकार बनना जरूरी है।
इसी के साथ अक्षय खन्ना के कुछ पुराने इंटरव्यू क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, की कैसे ये बाकी अदाकार से अलग है I आखिर क्यों अक्षय खन्ना 50 साल की उम्र में भी अनमैरिड है और शादी से बिल्कुल खिलाफ़ है, क्यों इनकी आइडीओलॉजी बच्चे पैदा करने और उनकी जिम्मेदारी उठाने के खिलाफ़ है, जिसे पूरी दुनिया अपने जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा और फर्ज समझती है I अक्षय खन्ना खुलेआम कहते हैं कि ये धर्म में बिलीव नहीं करते, और बेहद ही कम उम्र में गंजेपन का शिकार होने के बावजूद इन्होंने Hair पैच और वीग लगाने से मना कर दिया, और लाखों आलोचनाएँ होने के बावजूद कॉन्फिडेंटली अपने उसी लुक में पर्दे पर आना जारी रखा I बिना किसी लाग लपेट के अपने इस डिफ़रेंट आइडियोलॉजी को बिना किसी हिचकिचाहट के दुनिया के सामने एक्सेप्ट करते हैं I
आज जहाँ छोटे से छोटे हर ऐक्टर की अपनी एक PR टीम है, वही अक्षय ना तो किसी से प्रमोशन करवातें हैं और नहीं वो किसी के पास काम मांगने जाते हैं, फिर भी धुरंधर जैसे फ़िल्म से इनकी पर्दे पर वापसी हमें ये दिखाती है की इनमें कितना टैलेंट, ईमानदारी और सब्र हैं I अक्षय ने अपने विशाल करियर में ये साबित किया है की ये कितने वर्सटाइल ऐक्टर हैं I इन्होंने कभी छावा मूव फ़िल्म में औरंगजेब का खतरनाक लुक से सबको चौंकाया तो वही फ़िल्म दृश्यम टू के स्ट्रिक्ट IPS ऑफिसर के तौर पर धमाकेदार परफॉर्मेन्स दी I
कभी रेस फ़िल्म के राजीव बन कर पैंतरेबाज़ी की ट्रिकेस्ट स्माइल दे कर सबको अपना कायल बनाया तो कभी हंगामा फ़िल्म के जीतू बनकर सबके दिलों पर छा गए, तो कभी दिल चाहता है फ़िल्म के सिड के किरदार में एसी जान फूंकी जिसे लोग आज भी याद करते हैं I अक्षय ने 90 के दशक हिंदी में फिल्मों में एंट्री की और दर्जनों हिट फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे, पर ऐसा क्या हुआ की ये डिप्रेशन में चले गए, और पूरे 4 साल तक फ़िल्म इंडस्ट्री से दूर रहे I लेकिन जब इन्होंने पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर सब को हिला डाला, अक्षय ने जब भी जो भी किरदार निभाए उसे अपने अभिनय से हमेशा के लिए यादगार बना दिया, एक मशहूर ऐक्टर के बेटे होने की वजह से इन्हें स्टार किड्स के लिस्ट में शामिल किया गया, लेकिन इन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के बलबूते अपनी अलग और हटकर पहचान बनाई I अक्षय 20 मिलियन संपत्ति के मालिक है और इनके पास Audi, BMW और Honda CRV जैसे महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है I
एक फ़िल्म में आमिर खान ने इनका रोल खुद ले लिया, और कई फ़िल्मों से इन्हें निकालकर खुद उसके लीड एक्टर बने, और अदाकारा नेहा, ऐश्वर्या राय और रिया सेन जैसे अदाकाराओं के साथ इनके अफेयर की खबरों ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरीं, और करिश्मा कपूर के साथ तो इनकी शादी तक तय होने की खबरें आई हैं, तो वही अदाकारा तारा शर्मा के साथ तो सगाई होने के बावजूद भी रिश्ता टूट गया, और आज 50 साल की उम्र में भी अक्षय अपनी लाइफ अकेले एन्जॉय कर रहे हैं। साहसी, गंजा और निडर कहाँ गया, और 19 साल के उम्र से ही बाल झड़ने की वजह से टूट गए और एक कामयाब दिग्गज अदाकार इनके पिता ने सिर्फ 6 साल के उम्र में इन्हें और इनके परिवार वालों को छोड़कर संन्यास ले लिया I
28 मार्च 1975 को मुंबई में एक कामयाब अदाकार विनोद खन्ना के घर अक्षय खन्ना का जन्म हुआ, अक्षय के पिता विनोद खन्ना 80 के दशक के एक कामयाब अदाकार थे, तो वही इनकी माँ गीतांजलि अपने दौर की मशहूर मॉडल रही, और अक्षय के एक बड़े भाई राहुल खन्ना हैं, और इन्होंने भी आगे चलकर एक्टिंग के फील्ड में ही अपना करियर बनाया, और आज राहुल भी एक कामयाब शख्सियत हैं I अक्षय जब सिर्फ 6 साल के थे 1982 में पिता विनोद खन्ना ने फैमिली लाइफ और फिल्मी लाइन सब छोड़ कर जाने माने फिलॉसफर Osho Rajneesh के शरण में गए, और विनोद खन्ना संन्यास लेकर अमेरिका चले गए और ओशो कम्यून रजनीश पुरन के आश्रम में रहने लगे I
अक्षय की माँ गीतांजलि ने पहले तो अपने बच्चो लेकर विनोद खन्ना के साथ रहने की कोशिश की, लेकिन बाद में हालत ना सुधरता देख हिंदुस्तान वापस लौट आई, दूरियों की वजह से गीतांजलि और विनोद खन्ना के रिश्ते में दरार आने लगी और पति को वापस न लौटता देख 1985 में गीतांजलि ने विनोद को डिवोर्स दे दिया I कुछ सालों तक विनोद खन्ना वही रहे लेकिन जब ओशो विवादों में घिर गए और उनका आश्रम बंद हो गया, तो साल 1987 में इन्हें भी हिंदुस्तान लौट कर आना पड़ा, लेकिन उस वक्त पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था, और बच्चे भी अब बड़े हुए थे I उस वक्त अक्षय 12 साल के थे, और मुंबई में Bombay International School में अपनी पढ़ाई कर रहे थे, और फिर बाद में अपने ग्यारहवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए ऊटी चले गए।
अक्षय पढ़ाई में कमजोर थे लेकिन स्पोर्ट्स में काफी अच्छा परफॉर्म करते थे, बताते हैं कि उस वक्त करण जौहर और अक्षय साउथ बॉम्बे में पड़ोसी हुआ करते थे, एक ही बैडमिंटन कोर्ट में खेला करते I उस वक्त अक्षय बैडमिंटन काफी अच्छा खेलाते, तो वहीं करन जौहर काफी बुरा बैडमिंटन खेलते, Koffee With Karan के शो में करण जौहर ने एक बार इस बात का खुलासा करते हुए कहा की बचपन में अक्षय बैडमिंटन कोर्ट में आते ही करण को देखकर गुस्से में कहते कि तुम पहले कोर्ट से बाहर निकलो, करन बचपन मैं सीधे सादे थे तो बिना किसी बहस के अक्षय की बात सुन बाहर निकल जाते, और शायद इसी वजह से आगे चलकर करन जौहर ने कभी अक्षय खन्ना को अपनी फिल्मों में कास्ट नहीं किया I
बताया जाता है कि सिर्फ 17 साल की उम्र में अक्षय ने सिर्फ इसलिए कॉलेज का एग्जाम नहीं दिया की ये जानते थे कि यह फेल हो जाएंगे, और ऐसे में इन्हें लगने लगा था की सिर्फ एक्टिंग ही कर सकते हैं और उसके अलावा कुछ नहीं, और अक्षय ने महीनों तक अपने घर में सच्चाई नहीं बता पाए कि इन्हें पढ़ाई छोड़नी है और पढ़ाई में इनका मन नहीं लग रहा I जब हिम्मत करके परिवार वालों से कहा तो वाकई में वो काफी नाराज हो गए I अब तक तो विनोद खन्ना ने दूसरी शादी कर ली थी लेकिन अपने बच्चों से मिलने वो आया करते थे, और अब बच्चों के मन से भी अपने पिता के लिए जो कड़वाहट थी, वो भी कम हो रही थी, और इसके बाद विनोद खन्ना ने ये तय किया की अब वह अपने बेटे का करियर फिल्मों में बनाएंगे, अपने बेटे के फ़िल्म के लिए वो पैसे भी लगाएंगे I
इसके बाद अक्षय ने मुंबई के किशोर नमित कपूर इन्स्टिट्यूट से एक्टिंग का कोस किया और साल 1997 में हिमालय पुत्र फ़िल्म से हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया I यह फ़िल्म अक्षय को इसलिए मिली की इस फ़िल्म में विनोद खन्ना के पैसे लगे थे, पहले तो इस फ़िल्म में बिपाशा बासु को कास्ट किया गया, लेकिन उनके न्यूकमर के साथ काम करने से इंकार करने के बाद अंजला झावेरी ने अक्षय खन्ना के साथ इस फ़िल्म से अपना डेब्यू किया I हालांकि हिमालय पुत्र यह फ़िल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई I तो वही इसी साल अक्षय की कुछ और फ़िल्में भी रिलीज हुई, जिनमें मल्टी स्टारर फ़िल्म Border हिट हो गई, इस फ़िल्म में अक्षय एक ऐसे सैनिक की भूमिका में नज़र आये जो बॉर्डर पर रहते हुए अपने करीबियों को याद करता है, और फिर जंग में शहीद होता है।
बॉर्डर फ़िल्म से अक्षय को दर्शकों का खूब मिला और साल 1997 का Best Male Debut Filmfare का Award अपने नाम किया, इसी साल माधुरी दीक्षित के साथ इनकी एक और फ़िल्म मोहब्बत रिलीज हुई, लेकिन यह फ़िल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, और अक्षय को इस फ़िल्म से कुछ खास फायदा नहीं मिला I इसके अलावा इस साल इनके चौथी फ़िल्म “Bhai Bhai” रिलीज हुई, और ये फ़िल्म भी पर्दे पर फ्लॉप रही, अक्षय खन्ना के कुछ खास फ़िल्में “आ अब लौट चलें” इस फ़िल्म में अक्षय Miss World Aishwarya Rai के साथ काम करते नजर आए, ये फ़िल्म भी कुछ खास नहीं रही, और दर्शकों को पसंद नहीं आई, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ ही अक्षय की सुभाष घाइ द्वारा निर्देशित फ़िल्म “Taal” सूपर हिट रही, इस फ़िल्म में ऐश्वर्या और अक्षय के अलावा अदाकार अनिल कपूर भी मुख्य किरदार में नजर आए इस फ़िल्म के बाद अक्षय को हर कोई पहचानने लगा, ताल फ़िल्म के बाद कई डायरेक्टर ने अक्षय को फ़िल्म के लिए अप्रोच करने लगे I
अक्षय से आमिर ने वो रोल छीन लिया,
साल 2001 में अक्षय की एक ऐसे फ़िल्म आई जो मल्टीस्टारर होने के बावजूद इनके लिए बहुत खास साबित हुई, और यह फ़िल्म थी “दिल चाहता है” हालांकि इस फ़िल्म से अपने डायरेक्शन करियर का शुरुआत करने वाले Farhan Akhtar ने अक्षय को पहले आमिर खान रोल अदा कर रहे हैं वो किरदार दिया था, लेकिन अक्षय से आमिर ने वो रोल छीन लिया, क्योंकि उन्हें वो रोल ज्यादा पसंद आया था I एक साइड रोल में भी अक्षय ने धमाकेदार अभिनय किया, और Filmfare Award for Best Supporting Actor भी अपने नाम किया I इसी तरह ही “तारे जमीन पर” फ़िल्म पहले अक्षय खन्ना को ही ऑफर हुई थी, लेकिन आमिर ने इस फ़िल्म मेकर अमोल गुप्ता से कहा की आमिर खुद ये फ़िल्म की इस तरह से यह बेहतरीन फ़िल्म भी आमिर ने अक्षय से छीन ली।
दिल चाहता है की कामयाबी के बाद 2002 में इनकी दो हिट फ़िल्में रिलीज हुईं, जिसमें पहली फ़िल्म Hamraz रही, इस फ़िल्म की कहानी और गानों के साथ ही अक्षय के एक्टिंग को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया I दूसरी फ़िल्म रही दीवानगी इस फ़िल्म में अदाकारी से अक्षय ने अभिनय का लोहा बनवाया, तो वहीं इस फ़िल्म के भी कुछ गाने हिट रहे I इस के बाद 2002 में ही एक और फ़िल्म आई Bollywood Hollywood इस फ़िल्म में अक्षय के भाई राहुल खन्ना मुख्य किरदार में थे, और इस फ़िल्म में अक्षय का कैमियो था। साल 2003 में अक्षय की तीन फ़िल्में रिलीज हुईं, तीन में से एक फ़िल्म हिट रही और वह थी Hangaama इस फ़िल्म में अक्षय कॉमेडी करते नजर आए और दर्शकों ने उनके इस अंदाज को भी खूब पसंद किया I तो वही इसकी अगली फ़िल्म Deevaar फ्लॉप रही, लेकिन Halachal फ़िल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं फ़िल्म हलचल में भी अक्षय का कॉमिक अंदाज देखने को मिला, इस फ़िल्म में अक्षय करीना कपूर के साथ लीड रोल में थे।
इसके बाद अक्षय ने कुछ और फिल्मों में काम किया, लेकिन फ़िल्म Naqab में इनके किरदार को खूब पसंद किया गया, पर अफसोस ये फ़िल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फ़िल्म के गाने को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया I तो वहीं साल 2007 में आई फ़िल्म Gandhi My Father ने इंटरनेशनल फेम हासिल किया, जो एक बायोपिक थी अक्षय को साल 2007 में Australian Indian फ़िल्म फेस्टिवल के तरफ से इस फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के पुरस्कार से नवाजा गया I इसके बाद साल 2008 में मल्टी स्टारर फ़िल्म Race में नजर आए, इस फ़िल्म में इनका रोल काफी प्रभावशाली रहा।
साल 2009 में अक्षय जिस भी फ़िल्म में नजर आए उन सब में इनका साइड रोल ही रहा, और वो फ़िल्म भी कुछ खास चल नहीं पाई, Luck by Chance, Shortcut Aakrosh, No problem और Tees Maar Khan ये फ़िल्म साल 2010 में रिलीज हुई i लेकिन इस फ़िल्म से अक्षय को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। 2012 में अक्षय दो फिल्म Daily Safari और Galee Galee Chor Hai फ़िल्म का हिस्सा रहे, पर अफसोस की ये फ़िल्में कब आईं और कब चली गयी पता नहीं चला I साल 2012 आते आते ही अक्षय को लीड एक्टर के तौर पर फ़िल्में मिलना कम हो गई और जो फ़िल्में मिल रही थी उसमें अक्षय का किरदार कुछ खास नहीं था। इसके बाद अक्षय ने एक मुश्किल फैसला लिया कुछ वक्त के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
कुछ फ़िल्म एक्स्पर्ट ये दावा करते हैं की उस वक्त बढ़ते गंजेपन की वजह से अक्षय को फ़िल्म में मिलना कम हो गई थी, जिसके चलते अक्षय निराश हो गए और कई बार डिप्रेशन का शिकार हुए, बताया जाता है कि उन सालों में अक्षय ने अपना सारा वक्त कई तरह की क्रिएटिविटी के कामों में लगाया, और ये खाली वक्त में शतरंज और Squash खेलते थे, स्विमिंग और जिमिंग भी करते थे और बागवानी कर कई तरह के फ्रूट और वेजिटेबल्स की खेती करते I इस दौरान इन्होंने अपनी पसंदीदा कई तरह के किताबें पढ़ी, International Fame की कई मूवी भी देखी, इस तरह से साल 2012 से साल 2015 तक अक्षय खन्ना फिल्मों से दूर रहे, और खुद को हर तरह से मजबूत करने पर फोकस किया।
साल 2016 में अक्षय ने फ़िल्म Dishoom से पर्दे पर वापसी की लेकिन कुछ सालों के गैप के बाद अक्षय को साइड रोल ही ज्यादा ऑफर हो रहे थे, इसके बाद साल 2017 में अक्षय ने फ़िल्म Mom और Ittefaak में काम करते नजर आए, तो वहीं साल 2019 में इनके पॉलिटिकल ड्रामा फ़िल्म The Accidental Prime Minister रिलीज हुई, इस फ़िल्म में अक्षय की भूमिका काफी दमदार रही, लेकिन उसी के साथ काफी विवादास्पद भी रही, हालांकि इस फ़िल्म को एक राजनीतिक प्रोपोगेंडा करार दिया गया, लेकिन अक्षय ने PM Dr. Manmohan Singh के मीडिया सलाहकार Sanjay Baru की भूमिका निभाई थी, और इनके काम के खूब सराहना हुई।
साल 2019 में ही अक्षय की मुख्य अदाकार के तौर पर फ़िल्म Section 375 रिलीज हुई, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया, अक्षय की फ़िल्म Sab Kushal Mangal और 2020 में State Of Siege और Hangaama 2 रिलीज हुई I साल 2022 में अक्षय फ़िल्म drishyam 2 में एक IPS पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए, और इस फ़िल्म में अक्षय की अभिनय की खूब तारीफें हुई I अपने सेकंड पारी में अक्षय ज्यादातर इनवेस्टिगेटिव पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आए, और उसी तौर पर अपनी नई फिल्मों में रफ ऐंड टफ छवि बनाई। इसके बाद फिर से लगभग 2 साल पर्दे से दूर रहे, और फिर बिल्कुल नए अंदाज में साल 2025 की फ़िल्म Chhaava में औरंगजेब के किरदार में नजर आए, 2025 की अपनी दूसरी रिलीज फ़िल्म Dhurndhar में अक्षय ने पाकिस्तानी गैंगस्टर Rehman Dakait की भूमिका निभाई, जो फ़िल्म भारत की खुफ़िया एजेंसी RAW के सीक्रेट काम को अपने हिसाब से चलाती है।
क्रिटिक्स द्वारा हमेशा यह कहा गया की अक्षय खन्ना एक बेहतरीन अदाकार हैं, और इन में काफी Potential है, लेकिन उस हिसाब से देखें तो फ़िल्म इंडस्ट्री में इन्हें वो कामयाबी नहीं मिली जिसके ये असली हकदार थे, इन्हें हमेशा एक अन्डर डिडक्ट ऐक्टर के तौर पर ही देखा गया। लेकिन जब इसे लेकर इनसे सवाल पूछे गए तब इन्होंने जो अपनी राय रखी, असल में वो गोल्डन थॉट थे, लेकिन अपने एक्टिंग और अलहदा अंदाज से अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब रहे।
अक्षय खन्ना की निजी ज़िंदगी :
अक्षय खन्ना के पर्सनल लाइफ में यूँ तो बहुत से अदाकाराओं के साथ इनका नाम जुड़ा, लेकिन किसी के साथ भी रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल पाया, जिनमे Miss World Aishwarya Rai, रिया सेन और नेहा का भी नाम शामिल रहा I हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये कहना मुश्किल है। तो वही एक समय अक्षय साया फेम अदाकारा तारा शर्मा के साथ रिश्ते में होने की खबरें आती थी, अक्षय जब कॉफी विद करन शो के सीजन टू में पहुंचे थे, तब इन्होंने अपने इस रिश्ते पर खुलकर बात भी की थी, रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय और तारा के ब्रेकअप की वजह अदाकार John Abraham थे, और जॉन अब्राहम के लिए तारा ने अक्षय से अपनी सगाई तोड़ी थी I
एक और दावे के मुताबिक दिग्गज अदाकार Randhir Kapoor ने अपनी बेटी Karishma Kapoor का रिश्ता अपने दोस्त विनोद खन्ना के बेटे अक्षय के साथ करने में दिलचस्पी दिखाई, विनोद खन्ना को भी ये रिश्ता पसंद आया था, लेकिन करिश्मा की माँ बबीता ने इस रिश्ते के लिए आपत्ति जताई I 50 साल के होने के बावजूद भी अक्षय खन्ना आज भी कुंवारे हैं, ना तो इनका कोई शादी का इरादा है और ना ही एक अभी करना चाहते हैं।
साल 2017 में अक्षय के पापा विनोद खन्ना का निधन हुआ, तो वहीं 2018 में इनकी माँ गीतांजलि भी इन्हें अकेला छोड़ गई, और इनके भाई राहुल से अक्षय के काफी अच्छे रिश्ते हैं और दोनों ने फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना अच्छा मुकाम हासिल किया है, खासकर अक्षय खन्ना ने अपने पिता की legacy को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है I एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि एक अदाकार के लिए उसका लुक सबसे ज्यादा मायने रखता है लेकिन अपने बाल झड़ने के बावजूद अक्षय कभी दूसरे अदाकार की तरह विग और पैच लगाने के बारे में नहीं सोचा, और अपने इसी गंजेपन के लुक को ही अपना आइकॉनिक लुक बना डाला।
अक्षय खन्ना की नेट वर्थ :
अक्षय के नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये 20 मिलियन यानी 148,00,00,000 करोड़ रुपये संपत्ति के मालिक हैं, इनका मुंबई में एक और शानदार फ्लैट है जहाँ ये रहते हैं, इतना ही नहीं बल्कि अक्षय के नाम पर पुणे और दिल्ली में नाम की अच्छी खासी प्रॉपर्टी है, इसी के साथ अक्षय को कारों का भी शौक है अक्षय के पास कार Audi BMWऔर Honda CRV जैसी कई इम्पोर्टेन्ट गाड़ियां मौजूद हैं I अक्षय एक सुकून भरे luxury जिंदगी जीते हैं, और अपने हिसाब से अपने जिंदगी के फैसले लेते हैं I हम उम्मीद करते हैं की अक्षय जैसे शानदार अदाकार दोबारा पर्दे से दूर ना हो, और अपने चाहने वालों को हमेशा एंटरटेन करते रहे I
तो दोस्तों यह थी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के 50 की उम्र में भी अकेलापन चुनने वाले अदाकार अक्षय खन्ना के जीवन का परिचय I