1996 Cine Blitz मैगजीन के कवर पेज पर रेखा के साथ यह अदाकारा एक ही स्वेटर के अंदर नजर आए…

1996 Cine Blitz मैगजीन के कवर पेज पर रेखा के साथ यह अदाकारा एक ही स्वेटर के अंदर नजर आए… चेहरे पर हर वक्त बदलते हुए एक्सप्रेशन, शानदार डायलॉग डिलीवरी, कमाल की बॉडी लैंग्वेज और अपने मासूम अदाओं से सब को अपना दीवाना बनाने वाली एक चुलबुली नटखट सी लड़की I 6 फिल्म फेयर अवार्ड और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित एक बेहद टैलेंटेड खूबसूरत अदाकारा, जिसने 90 से लेकर 2000 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया I रोमांटिक रोल हो या फिर ट्रैजिक किरदार, संजीदा बहू हो, या फिर एक चुलबुली लड़की का इस अदाकारा ने अपने नेचुरल एक्टिंग से उन सब किरदार को इतनी शिद्दत से जिया कि, अपने निभाई हुए हर किरदार को हमेशा के लिए यादगार बना दिया I 

साधारण से दिखने वाली इस अदाकारा का रंग सावला था, और यह दूसरे अदाकाराओं की तरह स्लिम भी नहीं थी, व्हेन इस अदाकारा ने यह साबित कर दिया कि, अगर आपके अंदर हुनर और कला हो तो आप अपने साधारण रंग रूप से भी हम इस ग्लैमरस वर्ल्ड पर राज कर सकते हैं I तो वही इस अदाकारा के साथ बहुत से कंट्रोवर्सी यानी विवाद भी जुड़े हैं, जैसे कि दिग्गज अदाकारा रेखा के साथ बोल्ड फोटोशूट का मामला खूब चर्चा में रहा, तो वही बीफ खाने को लेकर आलोचना का शिकार हुई, और कभी दुर्गा पूजा के पंडाल में मीडिया वालों को मिडिल फिंगर दिखाकर विवादों में गिर गई I

कभी बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ अफेयर, तो कभी यशराज बैनर और करण जौहर के साथ लड़ाई, तो कभी No On-Screen Kissing Policy को तोडा, तो कभी राजनेताओं को अनपढ़ कहकर अपने ही बयान में फस गई I तो आज हम जानेंगे 90 के दशक के एवरग्रीन अदाकारा Kajol के बारे में जिन्होंने Nepo Kid होने के बावजूद भी हुनर, कला और मेहनत के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने एक अलग पहचान बनाई I 

5 अगस्त 1974 को मुंबई में एक फिल्मी बैकग्राउंड वाले परिवार में काजोल का जन्म हुआ, इनकी मां तनुजा मुखर्जी  अपने दौर की जानी मानी अदाकारा रही, और उनके पिता शोमू मुखर्जी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म निर्माता थे, और दिग्गज अदाकारा नूतन इनके मौसी है, तो वही काजोल की नानी Shobhana Samarth भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के शुरुआती दिनों की जानी मानी शख्सियत थी, और काजोल की पर नानी Ratan Bai पहली औरत थी जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मौजूदगी का एहसास करवाया था, जिसके चलते काजोल अपने खानदान की चौथी पीढ़ी की अदाकारा कहलाई I

काजोल जब सिर्फ 4 साल की थी तभी उनके मां-बाप अलग हो गए थे, मां बाप के अलग होने के बाद काजोल और उनकी छोटी बहन तनुषा अपनी मां के साथ रहने लगी, कहां जाता है की तनुजा मुखर्जी बहुत ही स्ट्रिक्ट मां थी और अपने बच्चों के हर गलती पर वह उनकी खूब पिटाई भी करती, Rani Mukerji, Mohnish Bahl, Sharmani Mukherjee और Ayan Mukherjee यह सभी लोग काजल के Cousin’s है और काजोल का बचपन इन्हीं के साथ गुजारा I 

  काजोल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंचगनी के St. Joseph’s Convent School से पूरी की, और यहां यह अपने दबंग नेचर से क्लास की हेड भी रही, बचपन से ही काजल की पढ़ाई में दिलचस्पी कम और डांस कंपटीशन में ज्यादा थी I अपने बचपन में काजल अपनी मां तनुजा की डायरेक्ट की हुई एक फिल्म में चाइल्ड एक्टरके तौर पर नजर आने वाली थी, पर किसी वजह से वह रिजेक्ट हो गया I इसके कुछ साल बाद सिर्फ 16 साल के उम्र में पढ़ाई के दौरान साल 1992 में Rahul Rawail डायरेक्टेड फिल्म “Bekhudi” से अपने करियर की शुरुआत कि, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही I 

काजोल को लगा कि पढ़ाई और फिल्मों में एक्टिंग साथ में करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि इससे दोनों ही चीजों पर गलत इंप्रेशन पड़ रहा था, काजोल और उनकी मां ने यह फैसला किया कि अब से काजोल सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करेगी और उसी में अपना कैरियर बनाएगी I हालांकि बाद में काजोल ने कहा था कि उन्हें अपने इस फैसले पर पछतावा हुआ, काजोल को कविताएं लिखने, Science fiction और हॉरर नोवेल्स पढ़ने का शौक था, और इस की वजह से इन्हें अपने किरदार को जीने में मदद मिलती थी I 

साल 1993 में फिल्म “Baazigar” रिलीज हुई, जो काजोल की पहली और सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई, और यही वह फिल्म थी जिसमें साधारण सी दिखने वाली काजोल को लाखों जवान दिलों की धड़कन बना दिया I इसके बाद साल 1994 में आई फिल्म “Yeh Dillagi” भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही, साल 1995 की “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” जिसे हम DDLG कहते हैं इस फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए I माना जाता है कि काजोल के अब तक के पूरे फिल्मी करियर में DDLG में निभाई हुए उनके इस किरदार को सबसे ज्यादा पसंद किया गया, और यह फिल्म 25 सालों तक एक ही थिएटर में चलने वाली पहली फिल्म बनी, और इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया I 

इस फिल्म DDLJ ने भारतीय रोमांस को एक नई पहचान दी जहाँ प्यार सिर्फ़ दो लोगों के बीच नहीं, बल्कि दो परिवारों को जोड़ने वाला रिश्ता बना, यह फ़िल्म आज भी युवाओं के बीच उतनी ही लोकप्रिय है जितनी 1995 में थी। इस फिल्म में काजोल के साथ शाहरुख खान मुख्य किरदार में थे I 

1997 में आई फिल्म “Gupt The hidden truth” में निभाए हुए नेगेटिव रोल से काजोल ने तहलका मचा दिया, काजोल ने इस फिल्म के लिए Filmfare तरफ से अपना पहला अवार्ड Best Actor In Negative Role का Award अपने नाम किया, और यह पहले अदाकारा थी जिसने नेगेटिव रोल में Filmfare की तरफ से अवॉर्ड से सम्मानित किया गया I उसके बाद 1998 में आई फिल्म “Pyar Kiya To Darna Kya” और “Pyar To Hona Hi tha” इस फ़िल्म में निभाए किरदार को दर्शकों द्वारा ख़ूब पसंद किया गया, वह फिल्म भी आई जिसने काजोल को national crush बना दिया, फिल्म “Kuch Kuch Hota Hai” I 

कभी चुलबुला पन, तो कभी संजीदा अभिनय, कभी शर्मीली तो कभी शैतान “Kuch Kuch Hota Hai” इस एक फिल्म से अपने कई कला दिखाई I इसके बाद साल 1999 में आई फिल्म “Hum Aapke Dil mein rehte hain”  और साल 2000 में आई फिल्म “Kabhi Khushi Kabhie Gham” इस फिल्म ने काजोल के चाहने वालों को एक बार फिर से उनका दीवाना बना दिया I साल 2010 में आई फिल्म “My Name is Khan” में एक बार फिर शाहरुख खान के साथ नजर आई, तो साल 2015 में फिल्म “दिलवाले” में भी काजोल एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ नजर आई, और जबर्दस्त अंदाज में फिल्मों में वापसी कि I 

साल 2020 में “Tanaji the unsung warrior” इस फिल्म में अपने पति अजय देवगन के साथ मुख्य किरदार में नजर आए, इसके बाद साल 2021 से लेकर साल 2023 तक फिल्म “देवी” नेटफ्लिक्स सीरीज “Tribhang”, “Salam Venky” “Lust Story 2” और “The Trial” जैसी फिल्मों में बहुत ही अहम किरदार अदा किया I तो वही अक्टूबर 2024 में नेटफ्लिक्स पर “Do Patti” रिलीज हुई है, इस फिल्म में इन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का रोल अदा किया है।

कहां जाता है कि काजोल को “Dil To Pagal Hai” “Mohabbatein”” Dil Se” “Chalte Chalte” “Veer-Zaara” “Kabhi Alvida Naa Kehna” और “3 Idiots” जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में ऑफर हुई थी, पर अफसोस के काजोल ने इन फिल्मों को करने से इनकार कर दिया, और यह सभी फिल्में अपने दौर की सुपरहिट फिल्में साबित हुई I काजोल ने कुछ तमिल फिल्मों में भी काम किया है जैसे, Rajiv Menon directed फिल्म “Minsara Kanavu” “Eega” और Velai Illa Pattadhaari 2 (VIP 2), काजोल ने “Minsara Kanavu” की शूटिंग के दौरान तमिल भाषा सीखी ताकि वह अपनी संवादों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सकें। 

काजोल की निजी जिंदगी : 

साल 1994 में फिल्म गुंडाराज के दौरान काजोल और अजय देवगन के बीच नजदीक या बढ़ने लगी, 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद अपने परिवार के सहमति से महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज के साथ साल 1999 में यह दोनों शादी के बंधन में बांधे, लेकिन तब काजल के पिता शोमू मुखर्जी नहीं चाहते थे कि काजोल अजय देवगन से शादी करें I उनका मानना था कि अपनी उम्र के सिर्फ 24 साल में वह अपने बुलंदियों पर चल रहे करियर को छोड़कर वह शादी करें, बल्कि वह अपने बुलंदियों पर चल रहे करियर को और ऊंचाइयों पर ले जाए, जिसके लिए उन्होंने चार दिन तक काजोल से बातचीत बंद की थी I 

काजोल की मां तनुजा और अजय के घर वाले इस शादी के लिए तैयार थे, तो वहीं कुछ और लोगों ने भी काजोल के इस फैसले की निंदा कि, और कहने लगे कि काजल का कैरियर आप खत्म हुआ, लेकिन लोगों के बातों पर ध्यान न देते हुए काजल ने फिल्मों में काम करना जारी रखा, और अपने शादी के बाद भी काजल ने कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में फिल्म इंडस्ट्री को दी, लेकिन हां धीरे-धीरे फिल्मों की Frequency काम हो गई I

कुछ लोगों ने यह भी कह दिया कि काजोल और अजय का रहन-सहन और उनका मिजाज बहुत अलग है, और ऐसे में इन दोनों की शादी कुछ ज्यादा वक्त ठीक नहीं पाएगी, लेकिन अजय के आशिक मिजाज होने, और जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव देखने के बावजूद भी काजोल और उनसे अलग-अलग नहीं हुई और अब तो उनके दोनों बच्चे भी बड़े हो चुके हैं I शादी के 4 साल बाद साल 2003 में काजोल ने अपनी बेटी Nysa Devgan को जन्म दिया, और साल 2010 में बेटा Yug Devgan को जन्म दिया I 

काजोल से जुड़े कुछ विवाद : 

काजोल की करियर में सबसे बड़ा विवाद एक फोटो शूट का था, साल 1996 Cine Blitz मैगजीन के कवर पेज पर दिग्गज अदाकारा रेखा और काजोल का कंट्रोवर्शियल फोटो छपा था, इस फोटो में रेखा और काजोल एक ही स्वेटर के अंदर नजर आए, और इस फोटो शूट ने उस दौर में खूब बवाल मचाया था, और काफी वक्त तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कंट्रोवर्शियल फोटो शूट की चर्चा होती रही I 

दुर्गा पूजा में मीडिया वालों को मिडिल फिंगर दिखाई :

यह तो सब को पता है कि काजोल हर साल दुर्गा पूजा का बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करती है, और हर साल की तरह साल 2015 में भी काजोल अपनी मां तनुजा मुखर्जी और तनीषा के साथ दुर्गा पूजा कार्यक्रम के लिए आई थी, दुर्गा पूजा के दौरान ही एक मीडिया पर्सन ने काजोल के साथ एक और बाइट लेने की कोशिश कि तो सबके सामने काजोल में उस आदमी को अपने मिडिल फिंगर दिखाइ, और उनकी यह हरकत कैमरा में रिकॉर्ड हो गई, यह उस वक्त खूब वायरल हो गया था, जिसे देखकर लोगों ने काजोल की खूब आलोचना की घमंडी और इडियट कहने लगे I 

शाहरुख के साथ काजल का अफेयर : 

यह तो सब जानते हैं कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी पर्दे पर दर्शको द्वारा खूब पसंद की जाती थी, और इन दोनों में साथ में बहुत से सुपरहीट फिल्मों में काम किया, और सोशिअल।  उस दौर में शाहरुख खान के साथ काजोल के अफेयर होने की खबरें भी सुर्खियां बनी हुई थी, और इसी वजह से शाहरुख खान और अजय देवगन की बीच में झगड़ा की अफवाहें भी फैली, और कहां गया कि अजय देवगन ने शाहरुख खान के साथ और काजोल को काम से करने पर रोक लगाई है, और साल 2015 में जब शाहरुख खान के साथ काजोल की फिल्म आए तक यह अफवाहें बंद हो गई I 

तो वही इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान से पूछा गया कि आप पर्दे पर काजोल के साथ बेड सीन क्यों नहीं करते,  यह सवाल सुनकर शाहरुख खान भड़क गए, और “कहां मेरी बहुत अच्छी फ्रेंड है और मैं कभी भी उसके साथ बेड पर नहीं सोऊंगा I मैं किसी के साथ भी बिस्तर पर नहीं जाऊंगा और फिर काजोल तो मेरी बहन जैसी है और मेरी बीवी भी उन्हें काफी पसंद करते हैं I”

गोमांस विवाद {Beef Controversy} :

साल 2017 में सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो बहुत वायरल हुआ, उसमे कहा गया कि काजोल अपने दोस्त ने बनाई हुई Beef डिश खाई है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काजोल की जमकर आलोचना हुई, फिर इस मामले ने विवाद का रूप ले लिया I बाद में काजोल ने सफाई देते हुए एक ट्वीट पर लिखा वह भैंस का मांस था, ना की गोमांस, और भैंस का मांस भारत में कानूनी तौर से उपलब्ध है I 

विवादों से भरी फिल्में Bold Film Controversy :

साल 2023 में आई फिल्म Lust Story 2 जैसी बोल्ड फिल्म में काम करने की वजह से काजोल को क्रिटिसाइज किया गया, तब काजोल ने कहा कि फीमेल प्लेजर को नॉर्मलाइज किया जाना चाहिए, क्योंकि यह हमारी जिंदगी का नॉर्मल हिस्सा है I काजोल से जुड़ी एक और कंट्रोवर्सी की बात करें तो साल 2023 में आई वेब सीरीज “The Trial”  जिसमें काजोल ने लगभग 29 साल की करियर की No On Screen Kissing की पॉलिसी को तोड़ दिया, और इसी वजह से मीडिया और सोशल मीडिया पर तरह-तरह के आलोचना का शिकार हुई I तो वही इसी वेब सीरीज प्रमोशन के दौरान यह कहकर एक और विवाद में फस गई कि, “हमारे नेता लोग पढ़े-लिखी नहीं है…और इसलिए हमारे देश में तेजी से बदलाव नहीं आ पा रहे, हमारे सोचने और समझने का तरीका नहीं बदल पा रहा” काजोल के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कार्टून को यह कहकर ट्रोल किया कि, काजोल खुद कम पढ़ी लिखी और वह School Drop Out है, उसके बाद इस विवाद पर काजोल ने ट्विटर पर ट्विट करके सफाई दी I  

काजोल पर कई बार इन्वेंट बीच में छोड़कर जाने के आरोप लगे, एक बार तो यह फोन पर झगड़ा करते हुए इवेंट को बीच में छोड़कर भाग गई, एक बार USA में अपने पति अजय देवगन की फिल्म “शिवाय” के प्रमोशन के दौरान  फिर से इवेंट बीच में छोड़कर चली गई I उनके चाहने वालों ने इस इवेंट में अपने पसंदीदा स्टार को पर्सनली मिलने और उन्हें देखने के लिए बहुत ही महंगे दाम पर टिकट खरीदते हैं, उस वक्त इन दोनों इवेंट को बीच में छोड़कर चले गए थे तब भी बहुत विवाद हुआ था I

काजोल की एक बार फिर खूब आलोचना हुई थी कि, वह टिपिकल एक्टर से अलग अपने लुक्स को लेकर जरा भी परवाह नहीं करती, वह शूटिंग के दौरान आईना देखना भी जरूरी नहीं समझती, तो वहीं इससे ऑपोजिट एक खबर यह भी आने लगी कि अपनी स्किन को गोरी करने के लिए ट्रीटमेंट करवाया और अचानक जो उनका सांवला रंग रूप था वह गोरा दिखने लगा I 

काजोल से जुड़ा एक विवाद है यह भी सुर्खियों में रहा कि, अदाकारा Rani Mukherjee का यशराज फैमिली से जुड़ने के बाद अजय देवगन और यशराज फिल्म ने विवाद शुरू हुआ, और इस विवाद की वजह से काजोल को यशराज बैनर से दूर होना पड़ा, जबकि काजोल में यशराज बैनर के साथ DDLJ और Fanaa जैसी सुपरहिट फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री दी I इन सब के बावजूद काजोल अपने मुंहफट नेचर के वजह से भी जाने जाती है  इनका कहना है कि यह कोई भी बात अपने मन में नहीं रखती, 100 में से 99 लोगों को यह पसंद नहीं करती I 

काजोल से जुड़े कुछ Interesting Fact : 

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़े पर्दे पर दर्शकों ने काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी को खूब पसंद किया, और ये जोड़ी पर्दे बहुत कामयाब रही, हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को इन दोनों ने बहुत से ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दिए हैं, जैसे कि “Baazigar”, “Karan Arjun” “Dilwale Dulhania Le Jayenge” “Kuch Kuch Hota Hai” “Kabhi Khushi Kabhie Gham” “Maee” “Dilwale” “My Name Is Khan I” इंटरव्यू के दौरान काजोल ने बताया था कि, साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म “ Udhar Ki Zindagi” ने उनके एक्टिंग प्रोफेशनल के मायने ही बदल दिए, इस फिल्म में काजोल ने Highly Emotional किरदार निभाया था, जिसमें प्रोफेक्शनल के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा और साथ इस रोल ने 19 साल के काजोल के दिमाग पर इतना गहरा असर किया कि, वह फिल्मों से संन्यास लेने का सोचने लगी I

फिल्म “कुछ कुछ होता है” साइकिलिंग के शूटिंग के दौरान काजोल साइकिल से गिरकर बेहोश गई थी, और उनके घुटने में काफी गहरी चोट आई थी, DDLJ फिल्म का एक गाना “रुक जा ओ दिल दीवाने” की शूटिंग के दौरान भी डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के कहने पर शाहरुख खान ने काजोल को बिना खबर दिए अपने बाहों से नीचे गिरा या था, जिससे काजोल के कमर में चोट आई थी I तो वही काजोल ने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था, DDLJ फिल्म के पोस्टर शूट के दौरान भी काजोल के वजह से शाहरुख खान के Frozen Shoulder हो गया था, क्योंकि पोस्टर शूट के लिए शाहरुख को कई बार काजोल को अपने कंधे पर उठा कर लेना था I 

काजोल से जुड़ा एक फनी फैक्ट्स यह भी है, अगर काजोल किसी भी फिल्म के सेट पर गिरती है तो वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है, इसके अलावा इंटरेस्टिंग फैक्ट यह भी है बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर काजोल को अपने फिल्मों के लिए लकी मानते हैं, और इसी वजह से ज्यादातर अपने फिल्मों में काजोल को कमियों करते हैं, लेकिन उनके पति अजय देवगन को लेकर करण जौहर और काजोल के बीच कई सालों तक बातचीत बंद थी I 

साल 2010 में काजोल ने Nasdaq में Opening Bell बजाने वाली पहली हिंदुस्तानी स्टार थी, “My Name Is Khan” फिल्म के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान के साथ काजोल को New York में स्थित अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज में बेल बजाने का मौका मिला था I साल 2012, 2013 और 2017 में Forbes India ने अपनी टॉप 100 सेलिब्रिटीज में शामिल किया था, यह रैंकिंग मशहूर हस्तियों की इन्कम और पॉपुलैरिटी के बेसिस पर तय करते हैं।  काजोल अक्सर सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर छाई रहती है, जैसे कि खासकर दुर्गा पूजा के दौरान अपने ट्रेडिशनल अंदाज़ में कैमरों में कैद होती रहती है, कभी पोज़ देती हुईं तो कभी किसी पर चिल्लाते हुए नजर आते हैं। 

काजोल एक एक्टिव सोशल वर्कर भी हैं, जो गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले NGO प्रथम से जुड़ी है। और लुंबा ट्रस्ट की इंटरनेशनल गुडविल ऐंबेसडर हैं। काजोल के नेटवर्क की बात करें तो उनके पास 24 मिलियन डॉलर यानी ₹180 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है, फ़िल्म, एडवरटाइजमेंट और बिज़नेस को मिलाकर काजोल की एनुअल नेटवर्क ₹12,00 करोड़ रुपए से भी ज्यादा होती है। काजोल को मिले अवार्ड्स की बात करें तो फिल्मफेअर 6 अवॉर्ड जीतकर काजोल ने अपने मौसी नूतन के साथ सबसे ज्यादा बेस्ट ऐक्टर्स का अवार्ड जीतने का रिकॉर्ड शेयर किया, इसके अलावा भारत सरकार के द्वारा काजोल को पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।   

तो दोस्तों यह थीं 90 के दशक की अदाकारा काजोल के जीवन का परिचय I  










 


 



 















 



Leave a Comment