हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारा जिसने  पांच पांच निकाह किया और सब को छोड़ दिया… 

90 के दशक में हिंदी सिनेमा के रंगीन पर्दे पर एक पाकिस्तान की शोक हसीन लड़की ने दस्तक दी, जिससे देखते ही लाखों दर्शक उसके दीवाने हो गए, हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारा जिसने पांच पांच निकाह किया और सब को छोड़ दिया… सिनेमा के शौकीनों को एक ताजा तरीन खूबसूरत मासूम सा चेहरा मिला, जिस के फिल्मों में आते ही मीडिया से लेकर आम लोगों के बीच इस अदाकारा की चर्चा होने लगी, इनके चर्चा की एक और वजह यह कि यह अदाकारा पाकिस्तान की थी, और इस खूबसूरत अदाकारा को हिंदी फिल्मों के द ग्रेट शो मैन कहे जाने वाले दिग्गज अदाकार राजकपूर ने इन्हें अपनी फ़िल्म के लिए चुना गया था। 

  जब ये हिंदी फिल्मों के बड़े बैनर के फ़िल्म में लॉन्च हो रही थी, तब इनकी शादी हो चुकी थी, और ये एक बच्चे की माँ थी, इसके बावजूद भी बॉलीवुड के सुपरस्टार Salman Khan भी इनके ऐसे दीवाने हो गए की यह अपनी गर्ल फ्रेंड तक कुछ छोड़ने को तैयार थे, और क्यों इस अदाकारा ने चार बार निकाह किया, और जिन लोगों से इन्होंने निकाह किया है उनमें  हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों देशों के शख्स शामिल थे, और इस अदाकारा की निजी जिंदगी मुश्किलों और परेशानियों से भरी रही, और इस कामयाब अदाकारा के करियर का सफर बेहद छोटा रहा I 

 आज हम जानेगे 90 के दशक में हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर के चर्चा में आईं पाकिस्तान की एक खूबसूरत हसीन अदाकारा Zeba Bakhtiar के बारे में ज़ेबा वो एक्ट्रेस जिसने अपनी खूबसूरती और मासूमियत के बल पर हिंदुस्तान के लाखों दर्शकों के दिलों को जीता, लेकिन इनका करियर किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा I 5 नवंबर 1962 को Balochistan के Quetta इलाके में जेबा बख्तियार की पैदाइश हुई, इनके   माँ बाप ने इनका नाम शाहीन रखा, और इनके पिता Yahya Bakhtiar एक पेशेवर वकील और पॉलिटिशियन थे, और पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल { Attorney-General } भी रह चूके हैं। एक्सपर्ट बताते है की ये एक पाकिस्तान के बहुत बड़े मशहूर शख्सियत के रूप में जाने जाते थे, और पाकिस्तान का Constitution लिखने में इनके पिता ने अहम रोल अदा किया था, जेबा की माँ का नाम ईवा था, और वो इंग्लैंड की थी I 

  साल 1940 में जब जेबा के पिता याहया इंग्लैंड से अपनी वकालत कर रहे थे, तो वहीं उनकी मुलाकात ईवा से हुई, और फिर बाद में उन्होंने शादी कर ली, उसके बाद 1949 में दोनों पाकिस्तान चले आए, और उनके चार बच्चे हैं शाहीन उर्फ जेबा एक और बेटी साहिरा और दो बेटे सलीम बख्तियार और करीम बख्तियार I जेबा के दोनों ही भाई  पेशेवर डॉक्टर है और ये दोनों अमेरिका में रहते हैं। याहया अपने पूरे परिवार के साथ क्वेटा से कराची रहने चले आए उस वक्त जेबा काफी छोटी थी, और ज़ेबा की शुरुआती पढ़ाई कराची में हुई, और कॉलेज के पढ़ाई के दौरान जेबा अपने पूरे कॉलेज में छाई रहती थी, और अपनी खूबसूरती की वजह से काफी मशहूर थी I

  इनके दोस्त इन्हें फिल्मों में अपना करियर बनाने की एडवाइस देते थे, तो वही बचपन से ही फ़िल्में ज़ेबा को अपनी ओर आकर्षित करती थी, और इसके पीछे एक खास वजह भी थी, 50 और 60 के दशक के हिंदुस्तान के मशहूर अदाकार रहमान जेबा के पिता के काफी अच्छे दोस्त थे, और बंटवारे के पहले ये दोनों एक ही स्कूल में साथ पढ़ा करते थे, और बंटवारे की बाद भी रहमान अपने दोस्त याहाया से मिलने कई बार उनके घर आते थे, और रहमान से ज़ेबा काफी इम्प्रेस हुई थी I कॉलेज में जब दोस्तों ने जेबा को फिल्मों में काम करने की सलाह दी, तब अदाकारा बनने की ख्वाहिश जेबा के दिल में जागने लगी, तभी से जेबा ने अपने कॉलेज में होने वाले प्ले में हिस्सा लेना शुरू किया, और अपने अभिनय को तराशने की कोशिश करने लगी I इसी दौरान इनके माँ बाप ने इनके लिए एक लड़का पसंद किया, और फिर महेज उम्र के 19 साल में 1982 में ज़ेबा का निकाह कर दिया गया, और इनके शौहर का नाम Salman Valiyani था, इस शादी से जेबा को एक बेटी हुई, लेकिन ये रिश्ता ज्यादा अब तक नहीं चल सका, अफसोस के शादी के 1 साल बाद ही जेबा का तलाक हो गया। 

तलाक के बाद जेबा के बेटी को उनकी बहन साहिरा ने खोद ले लिया, जेबा ने खुद को फिर से अपने काम में बीज़ी कर लिया, उस वक्त जेबा 20 साल की थी और उनकी कॉलेज की पढ़ाई भी चल रही थी, और इन्होंने नाटक और दूसरे प्रोग्राम में काम करना जारी रखा, टीवी सीरियल्स के लिए भी ऑडिशन देने लगी I जेबा की मेहनत और कोशिश रंग लाई और साल 1988 में पाकिस्तान टीवी पर ब्रॉडकास्ट होने वाले नाटक “Anarkali” के लिए जेबा को एक मुख्य अदाकारा के तौर पर कास्ट किया गया I इस नाटक में निभाए गए रोमैन्टिक किरदार के बाद ज़ेबा  पाकिस्तान में काफी मशहूर हो गई, और उस वक्त हिंदुस्तान में भी भारी तादाद में इस सीरियल को लोगों ने देखा I 

  फिल्मों के राइटर Haseena Moin ने इस नाटक में जेबा को काम करते हुए देखा था, और उन्होंने ही द ग्रेट शो मैन Raj Kapoor साहब को इस नाटक का क्लिप दिखाया था, क्योंकि उस वक्त हसीना मोइन और राज़ साहब फ़िल्म “Henna” पर काम कर रहे थे। राज साहब को अपनी फ़िल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश थी, उन्हें ज़ेबा की खूबसूरती और चेहरे की मासूमियत इतने पसंद आयी, की आपने आने वाली फ़िल्म Henna में जेबा को लेने का फैसला किया I

पाकिस्तान खत भेजकर जेबा को हिंदुस्तान बुला लिया गया, RK Banner और उनकी फ़िल्म हिना जैसे के लिए एक ख्वाब था, जेबा ने बिना किसी देरी के इस फ़िल्म के लिए हाँ कह दी, इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने ही वाली थी की अचानक खबर आई कि राजकपूर साहब अब दुनिया में नहीं रहे। फिर कुछ वक्त के बाद राज़ साहब के बड़े बेटे Randhir Kapoor ने इस फ़िल्म की कमान संभाली, और इस फ़िल्म को पूरा करके 1991 में रिलीज की, और ये फ़िल्म पर्दे पर हिट रही, Rishi Kapoor और जेबा की इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया, और हिंदुस्तान के दर्शकों ने जेबा को सरआंखो पर बिठा लिया, हिंदुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक दोनों मुल्कों में ये फ़िल्म सुपरहिट रही, खासतौर पर ये फ़िल्म म्यूसिकल हिट रही घर घर में इस फ़िल्म के गाने सुनें और गुनगुनाने जाने लगे I 

   अपनी पहली फ़िल्म से ही जेबा हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में रातों रात स्टार बन गई, और हिंदी सिनेमा का एक फेमस चेहरा बन गई, और कई फिल्ममेकर अपनी फ़िल्म में इन्हें साइन करने के लिए स्क्रिप्ट लेकर उनके घर के चक्कर लगाने लगे I इस में बड़ी बात यह थी कि शादीशुदा और एक बच्चे की माँ बनने के बाद और तलाक के बाद 29 साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया और उसमें कामयाब भी हो गयी I इसके बाद साल 1994 में जेबा की दो फ़िल्में रिलीज हुईं, “Mohabbat Ki Arzoo” और “Stuntman” और ये दोनों ही फ़िल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, फ़िल्म “Stuntman” में ज़ेबा के साथ जो की जैकी श्रॉफ मुख्य किरदार में थे, साल 1995 में जेबा की दो फ़िल्में रिलीज हुईं, पहली फ़िल्म में “Jai Vikranta” और दूसरी पाकिस्तानी फ़िल्म “Sargum” I 

फ़िल्म जय विकरानता में संजय दत्त ज़ेबा के साथ मुख्य किरदार में थे, और ये फ़िल्म पर्दे पर ठीक ठाक चली इन फ़िल्मों में ज़ेबा का कुछ खास जादू नहीं चला, लेकिन पाकिस्तानी फ़िल्म सरगम को लोगों ने खूब पसंद किया और इसके लिए उन्हें पाकिस्तान में कई बड़े अवॉर्ड भी हासिल हुई I साल 1996 में भी जेबा की दो फ़िल्में रिलीज हुईं, पहली फ़िल्म “Mukadama” इस फ़िल्म में दिग्गज अदाकार Vinod Khanna और अदाकार Aditya Pancholi साथ में थे। दूसरी थी पाकिस्तानी कॉमेडी म्यूजिकल फ़िल्म “Chief Saab” पर इन दोनों फिल्मों से भी ज़ेबा को कुछ खास फायदा नहीं मिला, अपने पहली फ़िल्म हिना से मिली कामयाबी को ज़ेबा बख्तियार जारी नहीं रख पाई, जिसके वजह से किसी और फ़िल्म में इनका करिश्मा नहीं चल सका I इसके बाद ज़ेबा अपने मुल्क पाकिस्तान लौट गई, और फिर वो किसी हिंदी फ़िल्म में नजर नहीं आयी, पाकिस्तान के कुछ फिल्मों और कुछ टीवी सीरीज में नजर आयी, लेकिन फिल्मों में कोई बड़ा प्रोजेक्ट इन्हें नहीं मिला। 

  साल 2001 में जेबा ने एक फ़िल्म Babu बनाए जिसे उन्होंने खुद डायरेक्ट किया था, लेकिन फ़िल्म मेकिंग का भी ये सिलसिला आगे नहीं चल सका I ऐसा कहा जाता है कि जेबा उन अदाकाराओं में से रही, जो प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से विवादों में रही और पर्सनल लाइफ के उलझनों में इस कदर उलझी की वो अपने काम पर ठीक से फोकस नहीं कर पाई जिसकी वजह से इनका करियर सक्सेसफुल नहीं बन सका। 

जेबा बख्तियार निजी जिंदगी : 

दरअसल जब जेबा हिना फ़िल्म की शूटिंग कर रही थी उसी दौरान हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले अदाकार सलमान खान अपनी फ़िल्म “Sanam Bewafha” के शूटिंग में बिज़ी थे, और इन दोनों का शूटिंग लोकेशन एक ही था मनाली I 1 दिन सलमान खान अपनी फ़िल्म की शूटिंग खत्म कर ऋषि कपूर से मिलने उनके सेट पर पहुंचे जो उनके सेट के नजदीक ही था, और उस वक्त ऋषि कपूर ने सलमान खान से जेबा बख्तियार की पहचान करवाई और ऐसा कहते है की जेबा को देखते ही पहली ही नजर में सलमान जेबा की खूबसूरती के कायल हो गए, उस मुलाकात के बाद सलमान अपनी शूटिंग खत्म कर कई बार हिना के सेट पर पहुँचने लगे, और ज़ेबा से मुलाकात की कोशिशे करने लगे। उस वक्त जेबा सलमान में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखा रही थी, बताते है की फिर सलमान ने उस होटल में अपना रूम बुक कर लिया जिस होटल में जेबा बख्तियार रुकी हुई थी, फिर सलमान ज़ेबा को बार बार उनके साथ कॉफी पीने के लिए कह रहे थे, लेकिन एक बार भी ज़ेबा ने कॉफी के लिए हाँ नहीं किया। 

  उस वक्त सलमान खान अदाकारा संगीता बिजलानी के साथ रिश्ते में थे, और इन दोनों के शादी की खबरें भी मीडिया में फैल रही थी, बड़ी बात ये की ज़ेबा और संगीता बिजलानी में अच्छी दोस्ती भी हो गयी थी, और ज़ेबा अपनी दोस्त की बॉयफ्रेंड से बचने की कोशिश कर रही थी, और फिर थक हारकर जेबा ने अपना होटल बदल दिया, और इस तरह से ज़ेबा बख्तियार को पाने की सलमान खान की कोशिशों नाकाम रहीं I 

ज़ेबा बख्तियार के पांच निकाह : 

कहा जाता है कि जेबा ने पांच निकाह किए हैं, हालांकि कुछ लोगों का कहना है की जेबा ने सिर्फ चार निकाह किए, ज़ेबा की पहली शादी तो उनके फिल्मों में आने से पहले ही हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटी थी और शादी के 1 साल बाद ही उनका तलाक भी हुआ था I कुछ दावों के मुताबिक ज़ेबा ने दूसरी शादी Quetta के रहने वाले एक बिजनेसमैन से की थी, और ये शादी भी ज्यादा वक्त तक नहीं चली, और ये दोनों अलग हो गए I दो बार पाकिस्तान के लड़कों से शादी करने के बाद ज़ेबा ने तीसरी बार हिंदुस्तान को चुना अदाकार और परफॉर्मर Javed Jaffrey से जेबा ने तीसरा निकाह किया, लेकिन ये शादी चोरी छुपे गुप चुप तरीके से की थी, और एक वक्त ऐसा भी आया कि जब ज़ेबा ने जावेद जाफरी से अपने निकाह के खबर से साफ इनकार कर दिया, और बाद में जावेद जाफरी ने जब अपनी शादी का मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया तो जेबा इस बात को झुठला नहीं पाई और इस निकाह को कबूल करना पड़ा, और लास्ट में 1991 में इन दोनों का भी तलाक हो गया I 

साल 1993 में हिंदुस्तान के मशहूर सिंगर Adnan Sami से ज़ेबा ने चौथा निकाह किया, उस वक्त अदनान की उम्र सिर्फ 22 साल थे, और जेबा उनसे उम्र में 9 साल बड़ी थी, इस शादी से ज़ेबा को एक बेटा हुआ, और उसका नाम उन्होंने Azaan रखा I ज़ेबा और अदनान ने पाकिस्तानी फ़िल्म सरगम में साथ काम किया, लेकिन अदनान से भी जेबा की शादी कामयाब नहीं हो सकी, और साल 1997 में जेबा ने अदनान से तलाक ले लिया, ये रिश्ता कड़वाहटों के साथ खत्म हुआ I अदनान और ज़ेबा ने अपने बेटे अजान के कस्टडी के लिए कोर्ट में केस फाइल किया, और ये केस ज़ेबा जीत गई, और बेटे के कस्टडी माँ को मिली, हालांकि बाद में अदनान अपने बेटे से मिलते थे, और बेटे की परवरिश करने में अदनान ने जेबा का साथ भी दिया, अजान अब बड़े हो चूके हैं और उन्होंने 20 साल की उम्र में ही शादी कर ली है।

ऐसा बताते है की साल 2008 में जेबा ने कराची के सोहेल खान लेगरी से पांचवां ने निकाह किया, खबरों के मुताबिक ज़ेबा की ये शादी भी ज्यादा वक्त तक नहीं चली और शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों अलग भी हो गए हैं I ज़ेबा बख्तियार से जुड़ा एक और विवाद सामने आया था कि हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के विलन कहे जाने वाले अदाकार Raza Murad के साथ रोमेंटिक फोटोशूट करवाया, इस फोटो को देख ना जाने उनके चाहने वालों को क्या हुआ की वो ज़ेबा को खरी खोटी सुनाने लगे, जेबा ने Stardust Magazine के लिए ये फोटोशूट करवाया था।

  अब फिलहाल ज़ेबा कराची में रहती है और कई तरह के कामों में अपना वक्त बिताती हैं, बताते है की हिना फ़िल्म में काम करने के दौरान ही जेबा डायबिटीज़ यानी शुगर के बिमारी की शिकार हुई थी, उस वक्त उन्होंने इसके लिए बाद में काम करने का सोचा था I ज़िबा अब पाकिस्तान में बहुत से Diabetes Awareness Program में नजर आती हैं I इसी के साथ पाकिस्तान में महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए भी काम करती हैं, और पाकिस्तान की एक महिला फ़ुटबॉल असोसिएट की चेयरमैन भी हैं। 

तो यह थी दोस्तों पाकिस्तान और हिंदुस्तान के फिल्मों की अदाकारा जेबा बख्तियार के जीवन का परिचय I



 


Leave a Comment