हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के बदनाम और बददिमाग अदाकार ‘The Real Bad Boy’ Aditya Pancholi… जिन पर एक एयरलाइन के स्टाफ से मारपीट का केस दर्ज हुआ, और एक प्रोड्यूसर को होटल में बुरी तरह से पीटने के आरोप लगे, अपने पड़ोसी की नाप तोड़ने की वजह से हाल ही में कोर्ट ने दोषी करार दिया, और एक स्टार एक्टर को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे, और इसी के साथ Nightclub में Bouncer को पीटने का केस दर्ज हुआ। इतना ही नहीं ये दबंग अदाकार अपनी गर्लफ्रेंड की एक नाबालिग नौकरानी को हैरिस करने जैसे गंभीर आरोप में फंसे, तो वही खुद से 23 साल छोटी अदाकारा को घर में बंद करने और पीटने जैसे संगीन आरोप लगे, और पुलिस कंप्लेंट भी की गयी I
तो वही एक अदाकारा ने इन पर ये इल्ज़ाम लगाया की आधी रात को फ़िल्म के सेट पर गंदी गंदी गालियां भी दीं, जिसकी वजह से उस अदाकारा ने फ़िल्म ही छोड़ दी I आदित्य पंचोली के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चर्चे भी खूब सुर्खियों में रहे, तो वही ज़िया खान चर्चित murder केस में उनके बेटे सूरज पंचोली को जेल की हवा खानी पड़ी, तो वही इनकी बेटी को पुलिस ने ड्रग्स डीलिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा और वही अरेस्ट कर लिया I ऐसा लगता है की पूरा पंचोली परिवार ही विवादों का शिकार हुईं है, जिसमें खासकर आदित्य पंचोली के कारनामों की लिस्ट काफी लंबी है।
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में इनकी पहचान सिर्फ एक अदाकार की नहीं, बल्कि रिअल बैड बॉय, सरफिरा, गुंडा जैसे नामों से पुकारा गया, इन्होंने वैसे तो बहुत सारी फिल्मों में काम किया, लेकिन फिल्मों से ज्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में रहे I लेकिन फिर भी क्यों और कैसे इन्हें और इनके बेटे को एक फ़िल्म मिल गयी जो रिलीज होने के लिए तैयार है, और ये दोनों बाप बेटे उसके प्रमोशन के लिए जी जान से मेहनत कर रहे हैं।
90 के दशक में आदित्य पंचोली ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री की भूरी आंखें, गोरा रंग, लम्बा, चौड़ा कद और इस सब के साथ हैंडसम पर्सनैलिटी इन्होंने फिल्मों में एक मुख्य अदाकार के तौर पर अपने कैरिअर की शुरुआत की और दर्जनों फिल्मों में काम किया I किसी फ़िल्म में सोलो हीरो बने तो किसी में मल्टीस्टारर फ़िल्म का हिस्सा बनें, लेकिन इन्हें असली पहचान फिल्मों में निभाए हुए खलनायक की भूमिका के वजह से मिली, और आगे चलकर इन्होंने एक्टिंग के साथ साथ फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया, और कुछ गानों के लिए अपनी आवाज़ भी दी।
इन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक्टिंग के अलावा पर्सनल लाइफ में बहुत से कारनामे भी किए, और इनके ऐसे ऐसे कांड सामने आए की इन्हें हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का सबसे बदनाम शख्स करार दिया गया I एक हिंदू अहीर परिवार में 12 सितंबर 1965 में आदित्य पंचोली का जन्म हुआ, इनके पिता का नाम राजन पंचोली और माँ का अरुणा पंचोली था, इनके पिता एक फिल्ममेकर थे और इनकी माँ भी फ़िल्म मेकिंग फील्ड से ही जुड़ी हुई थी, और आदित्य को एक बहन और दो भाई भी थे I आदित्य की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के St. Joseph’s High School से हुई, लोग बताते हैं जब एक बार आदित्य मुंबई के लोकल ट्रेन में घूम रहे थे, उस वक्त एक डायरेक्टर ने इन्हें देखा और आदित्य के पर्सनैलिटी से काफी इंप्रेस हुए, इन्होंने ही उन्हें ग्लैमरस वर्ल्ड में करियर बनाने की सलाह दी, और उस वक्त से आदित्य इस कोशिश में लग गए।
साल 1985 में छोटे पर्दे पर टीवी सीरियल शहादत से आदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, और छोटे परदे से ही आदित्य को अपना पहला ब्रेक मिला, इसके बाद आदित्य ने कुछ और टीवी सीरियल में काम किया, जैसे सोने का पिंजरा, कलंक का टीका, अफसर की साली और मरियम की बेटी आदि सीरियल में काम किया, और साल 1986 में फ़िल्म “सस्ती दुल्हन महंगा दुल्हा” इस फ़िल्म से हिंदी फिल्मों में अपनी एंट्री की, ये फ़िल्म पर्दे पर फ्लॉप रही I फिर 2 साल की मेहनत के बाद स्टाइल आइकॉन दिग्गज अदाकार फ़िरोज़ खान साहब ने इन्हें साल 1988 में आई फ़िल्म दयावान में साइड एक्टर की भूमिका ऑफर की, जिसमें अदाकार विनोद खन्ना और अदाकारा माधुरी दीक्षित मुख्य अदाकार के तौर पर काम कर रहे थे, ये फ़िल्म पर्दे पर हिट रही और दर्शकों ने आदित्य को भी नोटिस किया I इसके बाद उसी साल आई फ़िल्म धर्मयुद्ध इनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई।
फिर आदित्य ने “कब तक चुप रहूंगी” इस फ़िल्म में मुख्य अदाकार के तौर पर काम किया, इसके बाद आदित्य ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा इन्हे एक के बाद एक लगातार फिल्मों में अच्छा का मिलने लगा I इनके खास फिल्मों में “कातिल”, “पाप की आँधी” “साथी” “Game” “आतिश” “रावणराज” “जंग” “ग्लैमर” और “सुरक्षा” जैसी फ़िल्में शामिल है। साल 1997 में आयी फ़िल्म “यस बॉस” में निभाए हुए नेगेटिव रोल के लिए आदित्य को फ़िल्म फेयर की तरफ से बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल के लिए नॉमिनेशन भी मिला I इसके बाद इन्होंने कई और फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने शुरू किये, इनके वास्तविक जिंदगी से भी मैच करते थे, लेकिन फिर वक्त बदला और साल 2010 आते आते इन्हीं सिर्फ कैरेक्टर रोल्स ऑफर होने लगे, जिसकी वजह से इन्हें काम बहुत कम मिलने लगा I इनमें से कुछ फिल्मों की बात करें तो रश, हृदयनाथ, मुंबई मिरर, रेस टू, जय हो, हीरो, और बाजीराव मस्तानी जैसे फिल्मों में आदित्य ने काम किया, साल 2018 में फ़िल्म रेस थ्री में आदित्य पंचोली बड़े पर्दे पर आखिरी बार नजर आए I
आदित्य पंचोली की निजी जिंदगी और कॉन्ट्रोवर्सी :
साल 1986 में आदित्य पंचोली ने अदाकार जरीना वहाँब से शादी की, जो आदित्य से उम्र में 6 साल बड़ी थी, इन्हें दो बच्चे हुए बेटी सना पंचोली और बेटा सूरज पंचोली, सूरज ने भी अपने पिता की तरह ही एक्टिंग करियर चुना, लेकिन कैरिअर की शुरुआत में ही साल 2013 में जिया खान डेथ स्कैंडल की वजह से भारी कॉन्ट्रोवर्सी के शिकार हुए और उन्हें फ़िल्में मिलना बंद हो गई। लेकिन फिर भी साल 2015 में सुपर स्टार सलमान खान ने सपोर्ट किया और अपने प्रोडक्शन हाउस में बनी फ़िल्म हीरो से सूरज को बॉलीवुड में लॉन्च किया। यानी जीस बैड बॉय के साथ कोई नहीं आया उसको दबंग भाई का सहारा मिल गया, मजार, लेकिन ऑडियंस का क्या करते उनकी और उनके पिता के खराब इमेज की वजह से उनकी जो एक दो फ़िल्में आई वो सभी डिजास्टर ही रही, इस तरह 10 साल तक सूरज अपने कर्मों की सजा भुगतते रहे।
लोगों का कहना है कि जरिना से शादी के कुछ साल बाद ही आदित्य इधर उधर मुँह मारने लगे थे, और कई लड़कियों के साथ बदनाम भी हुए, जिनमें से कुछ हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की अदाकारा रहीं। इसी बीच जो जीता वही सिकंदर फ़िल्म फेम अदाकारा पूजा बेदी से मुलाकात हुई, और आदित्य उन्हीं के घर रहने के लिए शिफ्ट हुए, और ये दोनों कुछ वक्त लिव इन रिलेशनशिप में रहे, और कुछ ही दिनों में इन दोनों के रिश्ते का रंग उतर गया, जब पूजा की 15 साल के नाबालिग मेड ने आदित्य पर बहुत से संगीन इल्ज़ाम लगाए I उसने बताया कि उसके मर्जी के खिलाफ़ उसे डरा धमकाकर उसके साथ संबंध बनाए, बताया जाता है कि उस वक्त इन आरोपों से इंडस्ट्री में तूफान मचा था। भले ही आदित्य ने बार बार सफाई दी की ये संबंध दोनों के सहमति से हुए थे, लेकिन जो बच्ची सिर्फ 15 साल साथ की थी जिसकी वजह से आदित्य का फंसना लाजमी था।
कुछ और लोगों ने बताया की फिल्मों में काम दिलाने का लालच देकर उसका फायदा उठाया था, ये मामला काफी लंबा चला और लास्ट में आदित्य को 1 साल की जेल और ₹20,000 जुर्माना देना पड़ा, हालांकि यह बाद में बेल पर छूट गए। बाद में गर्ल फ्रेंड पूजा बेदी ने इनसे ब्रेकअप कर लिया और खूब बवाल मचा I
आदित्य पंचोली और कंगना रनौत की कॉन्ट्रोवर्सी :
कंगना और आदित्य की मुलाकात साल 2004 में हुई थी, उस वक्त कंगना की उमर लगभग 17, 18 साल थी, और वो आदित्य से उम्र में 21 साल छोटी थीं, कंगना अपना घर, परिवार छोड़ कर हिंदी फिल्मों में अदाकारा बनने के लिए मंडी से मुंबई आए थी I आदित्य पांचोली ने कंगना को उनके PJ से अपने दोस्त के फ्लैट में शिफ्ट करवाया था, और आदित्य भी अपने बीवी और बच्चों को छोड़कर कंगना के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगे, इन दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया I कंगना रनौत ने कुछ सालों बाद इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल के “आप की अदालत” इस शो में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि आदित्य ने धीरे धीरे कंगना को अपने हिसाब से चलने और उन्हीं के मुताबिक जिने के लिए मजबूर किया, और जब कंगना नें इसका विरोध किया तो आदित्य ने उन्हें अपने फ्लैट में कैद कर दिया।
उस वक्त कंगना की काफी छोटी थी, और वो डर गई और 1 दिन मौका पाकर उस घर के खिड़की से कूद कर भाग निकली, और भाग कर किसी तरह से होटेल सन ऐंड शाइन पहुंची, और वही अपने रात बिताई I कंगना ने बताया कि आदित्य भले ही शादीशुदा थे, लेकिन उनकी पत्नी और उनके बच्चे उनके खौफ में जीते थे, और जरीना वहाब कभी भी अपने पति के करतूतों का विरोध नहीं कर पाती थी I कंगना ने ये भी बताया की हम पति पत्नी के तरह ही एक रिश्ते में रहते थे, और हम अपने लिए यारी रोड पर एक घर का भी प्लैन कर रहे थे, और हम दोनों आदित्य के दोस्त के घर पर 3 साल तक एक साथ थे, और कंगना जो फ़ोन का इस्तेमाल कर रही थी वो भी आदित्य का ही था I
फिर अचानक 1 दिन सब कुछ बदल गया कंगना ने आदित्य पर बाहर बीच सड़क पर गाली गलौज और मारपीट करने का इलज़ाम लगाया, कंगना की बहन रंगोली ने इस पर पुलिस कम्प्लेंट दर्ज करवाई, और कहाँ की आदित्य ने रिश्ते बनाने के दौरान कंगना की गंदी वीडियो और फोटो निकाली थी और 50 लाख रुपए मांग कर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे I इसके बाद आदित्य ने भी कंगना और रंगोली पर गलत इलज़ाम लगाने की वजह से लीगल ऐक्शन लेने की बात कही, और ये मामला बहुत ही पेंचीदा हो तो चला गया।
आदित्य और रोनित रॉय के बीच झगड़ा :
11 मई साल 2010 को आदित्य पंचोली और अदाकार रोनित रॉय के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, उस वक्त ये दोनों एक नाइट क्लब में थे, और वहाँ आदित्य की वाइफ जरीना भी मौजूद थीं, इन दोनों की लड़ाई इतने बड़ी थी की अगले दिन सुबह अखबार में भी छपी थी I इसी तरह से इनके पड़ोसियों ने भी एक बार गाली गलौज और मारपीट करने के आरोप दर्ज करवाए थे, सोसायटी में पार्किंग को लेकर आदित्य ने अपने एक पड़ोसी को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसकी नाक की हड्डी टूट गई, और ये काफी लंबा और लीगल केस चला, और इस केस में कोर्ट ने आदित्य के पड़ोसियों के हक में फैसला सुनाया, और आदित्य को भारी जुर्माना देना पड़ा I इन के गुस्सैल व्यवहार और एक गुंडे की जैसे तौर तरीके मीडिया की सुर्खियां बनते रहे, लेकिन आदित्य को कभी कोई भी फर्क नहीं पड़ा I
साल 2011 में एक ऐसा ही गंभीर मामला सामने आया था जब एयर लाइन्स में को पायलट के साथ मारपीट का था, जब इन्होंने एक को पायलट और क्रू मेंबर से लड़ाई की और को पायलट को सिर्फ इस वजह से मारा की पायलट ने बिगड़ते मौसम की जानकारी दी थी, और ये केस भी काफी लंबा चला I इसके बाद साल 2015 में आदित्य पंचोली पर जुहू में स्थित एक नाइटक्लब में बाउंसर से कथित तौर पर मारपीट करने का आरोप लगा, नाइट क्लब में इनकी पसंद के गाने न बजाने को वजह से ये झगड़ा शुरू हुआ था, बताया जाता है की उस वक्त आदित्य इतने नशे में धुत थे कि अपने होश खो बैठे I इस मामले में इन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया, और आदित्य को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी I पुलिस ने आदित्य को धमकी, सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव, शांति भंग और मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया, जिसकी वजह से आदित्य को काफी लंबे समय तक कोर्ट के चक्कर काटने पड़े।
इसी तरह से आदित्य ने 2015 में फ़िल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले” के सेट पर शूटिंग के दौरान अपने को स्टार विजय को थप्पड़ मारा, और हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में इस घटना की चर्चा काफी लंबे समय तक हुई, लेकिन कैसे इन्हें फिल्मों में काम मिल रहा ये कहना मुश्किल है I इसी तरह से साल 2013 में आदित्य के बेटे सूरज पर अदाकारा जिया खान को अपनी जान देने के लिए उकसाने के आरोप लगे, तब भी आदित्य का नाम उछला, क्योंकि जिया के मौत वाले दिन बिल्डिंग के CCTV फुटेज में आदित्य स्पेशियस पोज़ीशन में देखे गए थे। लेकिन एविडेन्स के तौर पर उतने बड़े केस में भी अपने वकीलों द्वारा बचा लिए गए। उस वक्त अक्सर करके मीडिया उन्हें घेर लिया करती थी, और गर्म मिज़ाज आदित्य पर ये इल्ज़ाम भी लगे हैं कि उन्होंने कई मीडिया रिपोर्टर के कैमरा छीन लिए और उनके साथ मारपीट भी की।
आदित्य पर एक महिला रिपोर्टर से बदसलूकी और उसे चोट पहुंचाने का आरोप भी लगे थे, तो वही जिया खान मृत्यु के इस मामले में जिया खान की माँ ने केस वापस लेने, और डराने धमकाने का आरोप भी लगाया था। इसके बाद 2022 में आदित्य एक और विवाद में फंसे, रिपोर्ट के मुताबिक फ़िल्म प्रोड्यूसर सैम फेर्नांडेस ने आदित्य के खिलाफ़ जुहू पुलिस स्टेशन में मारपीट, गाली गलौज और धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई। सैम का कहना है की आदित्य ने उन पर अपने बेटे सुरज को उनकी फ़िल्म हवासिंह में रखने का दबाव बना रहे, आदित्य नशे में धुत्त उनके ऑफिस पहुंचे गाली गलौज और मारपीट भी की I
आदित्य पंचोली पर सिर्फ इतने ही आरोप नहीं लगे बल्कि अंडरवर्ल्ड का सहारा लेकर एक बड़े अदाकार को धमकाने के चलते भी आदित्य विवादों में घिर गए थे, फ़िल्म त्रिमूर्ति के शूटिंग के दौरान उसमें काम कर रहे अदाकार अनिल कपूर ने पुलिस में कंप्लेन दर्ज करवाई कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से इस बात की धमकी मिल रही है, की वो त्रिमूर्ति फ़िल्म छोड़ दें, जब पुलिस ने इन कॉल रिकॉर्ड्स की छानबीन की तो पता चला कि ये धमकी कोई और नहीं बल्कि आदित्य ही दे रहे थे I
आदित्य पांचोली के काले कारनामों की लिस्ट इतनी लंबी होने के बाद तो उम्मीद यही करनी चाहिए कि बॉलीवुड आदित्य का बायकॉट कर देता, और इन्हें कभी कोई काम नहीं मिलता, लेकिन फिर भी इतने सारे इल्ज़ामात और आरोप लगने के बावजूद भी ये हिंदी फिल्मों में लगातार काम करते रहें, और फ़िल्में प्रोड्यूस भी करते रहे, हाँ कुछ बड़े प्रोडक्शन हाउस और फिल्ममेकर ने भले ही इन्हें अपने यहाँ घुसने नहीं दिया, लेकिन छोटे मोटे प्रोडक्शन हाउसेस के साथ सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स ने भी इन्हें सपोर्ट किया, और इनके बेटे को उस वक्त फिल्मों में लॉन्च किया जब वो हत्या जैसे बड़े मामले से जुड़े हुए थे। आज भी इन दोनों बाप बेटे को हिंदी फिल्मों में काम मिल रहा है, हाल ही में 23 मई 2025 को सूरज पंचोली की फ़िल्म केसरी वीर लीजेंड ऑफ सोमनाथ रिलीज हुई है और इस फ़िल्म में आदित्य पंचोली के दोस्त सुनील शेट्टी भी नजर आ रहे हैं I
तो दोस्तों, यह थी दास्तां एक ऐसे अदाकार की जो असल जिंदगी में हीरो नहीं बल्कि एक विलन खलनायक की भूमिका निभाता रहा, लेकिन फिर भी हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में उसकी धौंस कायम रही, किसी ने भी उसका खुलकर विरोध नहीं किया। दूसरी और सुशांत सिंह राजपूत जैसे कलाकार भी रहे, जिन्हें बिना किसी कसूर के हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री ने बायकॉट, बहिष्कार कर दिया, और उनके जिंदगी और उनके करियर दोनों को ही खत्म कर दिया।