प्यार में तीन बार धोखा खाने के बावजूद भी कैसे ये अदाकारा बनी, अंबानी खानदान की बहू…

  वो कमसिन,खूबसूरत और बेहद बोल्ड थी, और उनका हर अंदाज निराला था, प्यार में तीन बार धोखा खाने के बावजूद भी कैसे ये अदाकारा बनी अंबानी खानदान की बहू I 80 के दशक की एक ऐसी अदाकारा अपने फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर के लिए मशहूर हुई, जिसने अपने खूबसूरती और टैलेंट के दम पर महेज 17 साल की उम्र में “फेमिना टीन प्रिंसेस इंडिया” का खिताब जीता था, इस प्रतियोगिता में जीत के बाद उन्होंने 1975 में अरूबा में आयोजित “इंटरनेशनल टीन प्रिंसेस” प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया, और वहां भी उन्हें “मिस फोटोजेनिक” का खिताब मिला I लेकिन फिल्मों में आने के बाद कई अदाकाराऔ के साथ उनके संबंध रहे, जब जब इनका दिल टूटाता, तब यह फिल्मों से ब्रेक लेकर पढ़ाई का बहाना बनाकर विदेश चली जाती I

तीन बार प्यार में धोखा खाने के बाद उन्हें अपना सच्चा जीवन साथी मिला, 4 साल के इंतजार के बाद यह हिंदुस्तान के सबसे अमीर खानदान की बहू बनी I इसी के साथ इन पर हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने जैसे इल्जाम भी लगे, और इस अदाकारा की वजह से उस सुपरस्टार की पत्नी उन्हें छोड़ कर चली गई I आखिर कौन थी वह अदाकारा और कैसे रही उनकी जिंदगी I 

   आज हम जानेंगे 80 के दशक की जाने मनी मशहूर अदाकारा टीना मुनीम के बारे में, जिनके अभिनय से ज्यादा विवाद उनके अफेयर के रहे, आज हम जानेंगे टीना मुनीम का करियर और टीना मुनीम से टीना अंबानी बनने की कहानी I टीना मुनीम का जन्म 11 फरवरी 1957 में मुंबई महाराष्ट्र के एक गुजराती परिवार में हुआ था, टीना के पिता का नाम नंदकुमार चुन्नीलाल मुनीम, और मां का नाम मीनाक्षी मुनीम था, और टीना के कुल 8 भाई बहन थे I टीना ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के स्कूल से की थी, साल 1975 में अपने स्कूल की पढ़ाई के दौरान ही “फेमिना टीन प्रिंसेस ऑफ़ इंडिया” का खिताब जीता, और अरूबा में “मिस टीनेस इंटर कॉन्टिनेंटल कंपटीशन जीतकर हिंदुस्तान का प्रतिनिधित्व किया, जहां इन्हें दूसरे “रनर अप” का ताज पहनाया, स्कूल की पढ़ाई खत्म करके इन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से आर्ट्स में ग्रेजुएशन कंप्लीट किया I 

   जब अरूबा से प्रतियोगिता जीतकर वापस आई टीना की फोटो अखबार में छपी तो उस फोटो को देखकर उस जमाने के मशहूर अदाकार देवानंद साहब की नजर पड़ी, तब उन्होंने टीना को अपनी फिल्म “देश परदेश” में अपने साथ लीड रोल का ऑफर दिया, ये टीना मुनीम के लिए बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी थी I वैसे तो टीना ने एक्टिंग का कोई कोर्स तो किया नहीं था, और उन्हें एक्टिंग सीखने का जिम्मा भी देवानंद साहब ने लिया, और टीना को उन्होंने अभिनय कला और उनकी बारीकियां सिखाई I इसका कमल यह हुआ कि साल 1978 में आई फिल्म “देश प्रदेश” पर्दे पर धमाल मचा दिया, उस जमाने में यह फिल्म कई हफ्तों तक पर्दे पर हाउसफुल रही I इस फिल्म के कामयाबी के बाद टीना ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, और उन्हें एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे I 

   साल 1980 में टीना की दूसरी फिल्म “कर्ज” आई, और इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में कपूर खानदान के चिराग ऋषि कपूर थे, ये फिल्म भी पर्दे पर हिट साबित हुई, और इस फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हुए, जो लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं, और फिल्म इंडस्ट्री में टीना को एक अदाकारा की पहचान मिली I इसके बाद टीना मुनीम ने कई हिट फिल्में इंडस्ट्री को दिए जैसे “रॉकी” “सौतन” “पुकार” “आखिर क्यों” “भगवान दादा” “जिगरवाला” जैसी फिल्में शामिल I सौतन फिल्म में टीना मुनीम ने एक घमंडी और रईस लड़की का किरदार निभाया, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से अपने किरदार में जान डाल दी, इस फिल्म में टीना मुनीम के साथ मशहूर अदाकार राजेश खन्ना और पद्मिनी कोल्हापुरी मुख्य किरदार में थे I फिल्म का संगीत भी बहुत लोकप्रिय हुआ, विशेष रूप से “शायद मेरी शादी का खयाल” और “ज़िन्दगी प्यार का गीत है” जैसे गाने फिल्म की सफलता ने टीना मुनिम को बॉलीवुड में एक प्रमुख अभिनेत्री के रूप में स्थापित किया।

  टीना मुनीम ने 1985 में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म “आखिर क्यूँ?” में अभिनय किया था। इस फिल्म का निर्देशन जे. ओम प्रकाश ने किया था और इसमें राजेश खन्ना, स्मिता पाटिल, और राकेश रोशन ने भी मुख्य भूमिकाएँ निभाईं थीं। टीना मुनीम ने अपने फ़िल्मी करियर में अपने दौर के सभी दिग्गज कलाकार जैसे दिग्गज अदाकार देवानंद साहब, संजीव कुमार, अदाकार ऋषि कपूर, राजेश खन्ना, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, और संजय दत्त जैसे कलाकारों के साथ काम किया I

  टीना मुनीम के प्रेम संबंध :

   टीना मुनीम को दिग्गज अदाकार देवानंद साहब की खोज माना जाता है, कहां जाता है कि पहली फिल्म हिट होने के बाद देवानंद साहब की ज्यादातर फिल्मों की हीरोइन टीना मुनीम ही होती थी, फिल्म इंडस्ट्री में हर इवेंट और हर पार्टी में टीना मोनिम और देव आनंद साहब अक्सर साथ में नजर आने लगे I एक इंटरव्यू में तीन ने खुद बताया था, कि वह देव आनंद साहब से प्यार करती थी, और उन दिनों देव आनंद साहब और टीना मुनीम के मोहब्बत के चर्चे खुलेआम थे I एक्सपर्ट के माने तो यह मोहब्बत एक तरफा ही थी, जब टीना ने अपने दिल की बात देव आनंद साहब को बताइए तो तब वह उन्हें नजर अंदाज करने लगे, और टीना से दूरी बनाने शुरू की, पर इस बात में कितनी सच्चाई है यह कहना थोड़ा मुश्किल है I

 फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि तब टीना मुनीम देव आनंद साहब के बर्ताव से बहुत ज्यादा परेशान थी, इसी बीच एक फिल्म की पार्टी में टीना की मुलाकात अपने पुराने दोस्त दत्त साहब के बेटे संजय दत्त से हुई, टीना और संजय ने अपनी कॉलेज की पढ़ाई साथ में की थी, दोनों ने कॉलेज की पढ़ाई साथ में की थी इस वजह से उन दोनों में नजदीकियां बढ़ाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, फिर यह नजदीकियां मोहब्बत में बदल गई और मोहब्बत दिलकशी में और इसके बाद इस रिश्ते की चर्चा खुलेआम होने लगी, उन दिनों फिल्मी मैगजीन की सुर्खियां बन गई, ऐसा कहा जाता है कि टीना मुनीम संजय दत्त से इस कदर मोहब्बत करने लगी थी, की देवानंद साहब को अपने दिल के बगीचे से बाहर कर अपने दिल में संजय दत्त के मोहब्बत का पौधा लगा दिया I 

   टीना मुनीम और संजय दत्त इस खूबसूरत नौजवान जोड़ी को देखकर दत्त साहब ने इन्हें लेकर एक फिल्म बनाने की सोची और फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हुई, और उस फिल्म का नाम “रॉकी” रखा गया, “रॉकी” फिल्म जब पर्दे पर रिलीज हुई तब उस वक्त टीना मुनीम और संजय दत्त को इस फिल्म से इतनी कामयाबी मिली, कि दर्शक इनके जोड़ी को हकीकत मानने लगे और इनके पोस्टर की मांग बढ़ने लगी I उस दौर के फिल्म एक्सपर्ट के माने तो टीना मुनीम संजय दत्त के मोहब्बत में इस कदर पागल थी कि उन्होंने फिल्म “लव स्टोरी” और “एक दूजे के वास्ते” जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्में ठुकराई थी, सिर्फ और सिर्फ संजय दत्त के साथ ही फिल्म करने की ठानी थी, और वही संजय दत्त भी टीना को लेकर काफी पजेसिव थे I 

स्टारडस्ट मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने खुद कहा था कि मैं कभी अपनी गर्लफ्रेंड के करियर में इंटरफेयर, दखलंदाजी नहीं की, शिवाय उनके कपड़ों को लेकर, मैं टीना मुनीम को लेकर काफी पजेसिव था, वह सिर्फ मेरी थी और मैं नहीं चाहता था, वो ऑन स्क्रीन खुद को एक्सपोज करें I मैं एक इमोशनली कमजोर इंसान हूं और मेरी मां का मुझ पर एक स्ट्रांग असर था, और मेरी मां के निधन के बाद टीना ने मेरी जिंदगी में उनकी जगह ली थी I फिर कुछ ऐसा हुआ कि यह मजबूत रिश्ता भी कुछ कड़वे अनुभवों की भीड़ चढ़ गया, फिर दो प्यार करने वाले हमेशा के लिए अलग हो गए, एक्सपर्ट का मानना है कि दोनों के बीच अच्छा और मजबूत रिश्ता होने के बावजूद भी, टीना मुनीम संजय दत्त से सिर्फ इसलिए अलग हो गई कि संजय ड्रग्स के नशे के आदी हो गए थे, एक बार जब टीना संजय दत्त के कमरे में गई, तो उन्होंने देखा कि संजय दत्त ड्रग्स के नशे में चूर थे, यह देख उन्हें बहुत गहरा सदमा लगा I

    टीना को संजय दत्त के बारे में काफी कुछ पता था, लेकिन टीना को यह नहीं पता था कि संजय दत्त ड्रग्स का नशा भी करते हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब टीना मुनीम संजय दत्त से बात करनी चाहि, और पूछा कि यह सब क्या है ? और तुमने मुझसे अब तक यह सब क्यों छुपाया इस बात को लेकर दोनों में काफी देर तक बहस हुई, और इस गुस्से में संजय दत्त ने वही टेबल पर रखी कांच की बोतल फोड़कर अपने हाथ की नस काट ली, यह देख घबरा कर टीना उस कमरे से बाहर आए, और इसी पल टीना संजय दत्त से अलग होने का फैसला करती है I टीना का यह फैसला संजय दत्त बर्दाश्त नहीं कर पाए, उस दौर के मशहूर लेखक यासिर उस्मान द्वारा लिखी गई किताब “द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ़ बॉलीवुड बैड बॉय संजय दत्त” इस किताब में इस बात का जिक्र है टीना मुनीम जब संजय दत्त से अपने रिश्ते तोड़कर चली गई, तब संजय दत्त अपना आपा खो बैठे थे, और बस इतना ही नहीं नशे की हालत में हाथ में बंदूक लेकर देर रात सड़क पर फायर करते हुए रोड पर दौड़ रहे थे, यह देख लोगों ने पुलिस बुलाई थी, और संजय दत्त के साथ ही टीना मुनीम भी पूरी तरह से टूट चुकी थी I 

इसके बाद टीना मुनीम के लाइफ में एंट्री होती है उस दौर के सुपरस्टार काका राजेश खन्ना की, सन 1982 में आई फिल्म “सौतन” की शूटिंग के दौरान इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई, और संजय दत्त से ब्रेकअप के बाद टीना मुनीम को सुपरस्टार काका का मजबूत कंधा मिला, टीना खुद को रोक नहीं पाई, और उनकी तरफ आकर्षित हुई, जब कि टीना को अच्छी तरह से पता था कि राजेश खन्ना शादीशुदा और दो बच्चों के पिता हैz I 1982 में आई फिल्म सौतन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई, और इसी के साथ इन दोनों के बीच की मोहब्बत भी परवान चढ़ने लगी I फिल्म एक्सपर्ट की माने तो टीना राजेश खन्ना के साथ कई सालों तक लिविंग रिलेशनशिप में भी रही, और यह जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के हर इवेंट और पार्टी में साथ में नजर आने लगी I 

   टीना काका के मोहब्बत में इस कदर पागल थी, कि उन्होंने अपने से उम्र में 15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ शादी के सपने देखने लगी, डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के शादीशुदा जिंदगी में टीना मुनीम का काला साया बनकर ग्रहण लगने की वजह से ही डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के बीच अलगाव हुआ था, और इसका सहेरा टीना मुनीम के हि सार पर सजा था, क्योंकि जब राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया को इस अफेयर की खबर मिली, तब डिंपल राजेश खन्ना का घर छोड़कर चली गई थी, और इसका असर उनके बच्चों की जिंदगी पर भी पड़ा, और इसकी खूब आलोचना भी हुई I जिसने अपनी बीवी बच्चों की फिक्र नहीं की वह अपनी प्रेमिका की क्या फिक्र करता, और कितने दिन अपने प्रेमिका को खुश रख पाता, लेकिन टीना को यह बात समझ आने में काफी देर हो गई I 

   फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि जब डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्ते में दरार आई थी, राजेश खन्ना ने टीना मुनीम से वादा किया था कि वह डिंपल कपाड़िया को तलाक देकर उनसे शादी करेंगे, वक्त तो यूं ही बीतता गया, और टीना काका के इंतजार करती रही I टीना जब भी राजेश खन्ना से शादी की बात करती, तब वो टीना की बात को नजरअंदाज करते और टालते रहते हैं, और राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया से डाइवोर्स ले रहे थे और ना ही टीना मुनीम से साफ शब्दों में बात कर रहे थे I फिर थक हार कर टीना मुनीम राजेश खन्ना से अलग होने का फैसला लिया और खुद को इस माहौल से दूर ले जाने का सोचा, और टीना विदेश चली गई I 

  तीन बार प्यार में धोखा खाने के बाद टीना काफी उदास रहने लगी थी, तब उनके लाइफ में एंट्री होती है उनके चौथ आशिक और ताउम्र उनके साथ वफादार रहे उनके हमसफर अनिल अंबानी की, ग्लैमर और बिजनेसमैन का संगम कैसे हुआ I 1983 में अनिल अंबानी अमेरिका के यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे, तो वही वह एक शादी के फंक्शन में गए थे, और इस फंक्शन में अनिल ने टीना को पहली बार देखा, ब्लैक कलर की साड़ी में यह हसीना पूरी शादी में सबसे अलग और खूबसूरत लग रही थी, और इस पूरी शादी में अनिल अंबानी की नजरे टीना पर से हटी नहीं, और अनिल को टीना से पहले ही नजर में प्यार हुआ, उस वक्त टीना ने अनिल अंबानी पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया था I

   इस फंक्शन के कुछ दिनों बाद टीना और अनिल अंबानी अमेरिका में ही फिर से मिले और तब अनिल ने टीना से उनके साथ घूमने चलने के लिए कहा, पर अनिल ठहरे सीधे-साधे बिजनेसमैन और टीना उस वक्त एक कामयाब अदाकारा थी इस वजह से टीना ने मना किया I उसके कुछ साल बाद 1986 में टीना मुनीम और अनिल अंबानी फिर से टकराया, और इन कुछ सालों में अनिल ने टीना के फैमिली बैकग्राउंड के बारे में पता लगाया, तब उन्हें पता चला कि टीना एक गुजराती है और उन्हें गुजराती लैंग्वेज बहुत अच्छे से आती है I फिर इस बार इन दोनों की बातचीत गुजराती भाषा में हुई, बातचीत के बाद टीना ने जाना कि अनिल सादगी भरे साफ दिल इंसान है, और अनिल की यही सादगी टीना को पसंद आ गई, टीना अनिल से काफी इंप्रेस भी हुई I

फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि इस मुलाकात के बाद से अनिल अंबानी और टीना मुनीम के बीच नजदीकियां बढ़ गई, इन दोनों के बीच प्यार मोहब्बत तो शुरू हुआ, लेकिन टीना के लिए अंबानी खानदान की बहू बना थोड़ा मुश्किल था, क्योंकि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से तालुकात रखती थी,जो ग्लैमरस के चमक दमक से भरा हुआ था, और एक बोल्ड और कामयाब अदाकारा थी I तो वही अंबानी परिवार का मानना था कि फिल्मी बैकग्राउंड की लड़की इनके परिवार में एडजस्ट नहीं हो पाएगी, इस वजह से अंबानी परिवार ने अनिल से साफ कहा कि वह इस रिश्ते के लिए राजी नहीं है, और अनिल अपने घर वालों के खिलाफ जाकर टीना से शादी नहीं करना चाहते थे I 

   अनिल ने जब टीना से कहा कि उनका परिवार इस रिश्ते के लिए राजी नहीं है, तब एक बार फिर से टीना को गहरा सदमा लगा, और फिर टीना इंटीरियर डिजाइनिंग की पढ़ाई करने के लिए अमेरिका चली गई, टीना और अनिल के बीच काफी लंबे समय तक बातचीत बंद थी I लेकिन जब साल 1989 में अमेरिका के लॉस एंजेल में बड़ा भूकंप आया तब टीना वहीं पर थी, यह खबर सुनते ही परेशान अनिल ने किसी तरह से टीना का नंबर निकाला और उन्हें कॉल किया, फोन लगने के बाद अनिल ने टीना से सिर्फ इतना पूछा क्या तुम ठीक हो इसके बाद टीना का जवाब सुनते ही अनिल ने फौरन फोन रख दिया, उनसे कोई और बात नहीं की I 

  अनिल के इस बर्ताव से टीना दंग रह गई, की कोई ऐसा है जो अब भी उनकी फिक्र करता है, इस घटना के बाद टीना से भी रहा नहीं गया और दोनों में फिर से बातचीत शुरू हुई, इन सब के बीच अनिल के लिए बहुत से रिश्ते भी आए थे, लेकिन अनिल टीना के अलावा किसी और लड़की से शादी करने के लिए राजी नहीं थे I अनिल ने बहुत से रिश्तों को ठुकराया था और इस बात से अंबानी परिवार समझ चुका था, की अनिल सिर्फ टीना से ही शादी करना चाहते हैं, और इन दिनों अनिल काफी गुमसुम और खोए खोए रहते थे, और वह परिवार के सदस्य से बातचीत भी बहुत कम करने लगे थे I अपने बेटे को इस तरह से नाराज और उदास देखकर अंबानी परिवार ने टीना मुनीम को अपने घर की बहू बनने के लिए राजी हुए, इस खुशी के मारे अनिल ने टीना को फोन कर अमेरिका से हिंदुस्तान बुलाया, और अपने परिवार से उन्हें मिलवाया I 

दोनों परिवारों की मुलाकात हुई और आपस में बातचीत करने के बाद साल 1991 में बड़े ही धूमधाम से टीना मुनीम और मुकेश अंबानी की शादी हुई, शादी के बाद टीना ने फिल्मी करियर से अपना रिश्ता तोड़ हंसी खुशी के साथ अपने शादी शुदा जिंदगी में और अपने गृहस्ती में लग गई, तब से लेकर आज तक टीना और अनिल अंबानी साथ हैं और एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं, टीना और अनिल के दो बेटे हैं जय अनमोल और जय अंशुल I टीना अंबानी उन लोगों में से एक है जो अपने सोशल अकाउंट पर हमेशा काफी एक्टिव रहती है, और सोशल मीडिया पर अपने खुशी के पल शेयर करते हैं I  

     हिंदुस्तान के सबसे अमीर अंबानी खानदान की छोटी बहू बनी टीना अंबानी की गिनती उन शख्सियत में होती है, जिन्हें “ब्यूटी विद ब्रेन” कहा जाता है, टीना अंबानी की उम्र अब 65 साल है और वह काफी एक्टिव भी है, उन्हें आर्ट एंड कल्चर का काफी शौक है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, कि उन्होंने मुंबई में नेशनल गैलरी ऑफ़ मॉडर्न आर्ट किस सलाहकार अहमदाबाद में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाइन के साथ भी काम किया है I आज वह एलीफेंट का द्वीप को पुनर्स्थापित करने के लिए टीना अंबानी ने अपनी पहल के माध्यम से एलीफेंटा द्वीप को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने में योगदान दिया है। उनके प्रयासों में गुफाओं के संरक्षण, द्वीप के प्राकृतिक सौंदर्य की सुरक्षा, और पर्यटकों के लिए सुविधाओं का विकास शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने कला और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और इवेंट्स का आयोजन भी किया है, जिससे एलीफेंटा द्वीप की महत्ता को उजागर किया जा सके।

   टीना अंबानी का उद्देश्य न केवल एलीफेंटा द्वीप की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करना है, बल्कि इसे एक जीवंत सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करना भी है, जहाँ पर्यटक भारतीय कला, संस्कृति और इतिहास का अनुभव कर सकें, उनके ये प्रयास एलीफेंटा द्वीप को एक महत्वपूर्ण पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल के रूप में स्थापित करने में मददगार साबित हुए हैं, इसीके साथ टीना अंबानी कोकिलाबेन हॉस्पिटल भी चलाती हैं आशा करते हैं कि वह इसी तरह से लगन और पूरे जोश के साथ अपने काम को अंजाम देती रहेंगे I 

तो यह थी दोस्तों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा टीना मुनीम के टीना अंबानी बनने तक के जीवन के परिचय I 

Leave a Comment