वह फिल्म जिसने देश के सैकड़ो प्रेमी जोड़ों को दीवाना बनाया था…

अपने दौर की मशहूर और बेहद खूबसूरत मॉडर्न अदाकारा कि वह पहली फिल्म जिसने देश के सैकड़ो प्रेमी जोड़ों को दीवाना बनाया था… और क्यों 30 साल तक अपने पति के अत्याचार को बर्दाश्त किया, 80 के दशक की मशहूर खूबसूरत मॉडर्न अदाकारा जो अपनी प्राकृतिक सौंदर्य बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थी, जिनके होटो के ऊपर का काला तिल लाखो जवां दिलों की धड़कन बढ़ा देता था I यह अदाकारा अपने पहले ही हिंदी फिल्म से रातों-रात स्टार बन गई I आखिर ऐसा क्या था इस अदाकारा के पहले ही फिल्म में जिसे देखने के बाद दर्जनो प्रेमी जोड़े अजीबो गरीब हरकतें करने लगे थे I 

  यह मशहूर अदाकारा उन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अदाकार के प्यार में गिरफ्तार थी, पर उस अदाकार के ड्रग्स और नशीली आदतों से परेशान होकर उस अदाकार से अपना रिश्ता तोड़ दिया और ब्रेकअप के बाद गुस्से में उन्होंने अचानक एक बिजनेसमैन से शादी कर ली, और शादी के बाद सालों तक अपने पति की मारपीट बर्दाश्त करती रही और घरेलू हिंसा का शिकार बनी, किसी वजह सेअपने कामयाबी के बुलंदियों पर आकर अपने फिल्में करियर को छोड़ दिया I आखिर क्यों मासूम सी दिखने वाली खूबसूरत और मशहूर अदाकारा की जिंदगी दुख और परेशानियों में उलझ कर रह गई I 

   आज हम जानेंगे 80 के दशक की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रति अग्निहोत्री के बारे में जिन्होंने अपने खूबसूरती और अभिनय के दम पर लाखों दर्शकों का दिल जीता और खूब लोकप्रियता हासिल की I उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में10 दिसंबर 1960 को पैदा हुए रति ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के साथ ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा बनवाया, अपनी उम्र के 10 साल से ही रति ने ग्लैमर की दुनिया में कदम रख दिया था I रति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, क्योंकि मॉडलिंग के करियर में ही रति की बड़ी बहन अनीता रति अग्निहोत्री ने अपना खूब नाम कमाया था I

   अपने एक इंटरव्यू में रति ने खुद यह बात बताई थी उन्हें बचपन से ही एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी, उनके घर वाले इसके सख्त खिलाफ थे, 15 साल की थी तब रति की फैमिली उत्तर प्रदेश से चेन्नई रहने आई थी, चेन्नई में अपने पढ़ाई के दौरान ही रति ने पहले मॉडलिंग और फिल्मों में काम करना शुरू किया, रति को अभिनेत्री बनाने का पूरा क्रेडिट तमिल फिल्मों के निर्देशक भारतीय राजा को जाता है, जिन्होंने 16 साल के रति की प्राकृतिक खूबसूरती और मासूमियत देखकर अपनी फिल्म “Puthiya Vaarpugal” में मौका दिया I साल 1979 में रिलीज हुई है फिल्म पर्दे पर सुपर हिट साबित हुई, और इस फिल्म में रति के अभिनय कला देख कर एक के बाद एक फिल्मों के ऑफर आने लगे I 

इस फिल्म के बाद रति ने 3 साल में तेलुगु और कनाडा के 32 फिल्मों में लगातार काम किया, रीति को तमिल भाषा नहीं आती थी, इसलिए वह अपने करियर के शुरुआत में हिंदी भाषा में तमिल डायलॉग लिखकर याद करती थी, उस वक्त “Bhagyaraj” फिल्म के दौरान रति ने तमिल भाषा सीखी I रति ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार Rajinikanth, Chiranjeevi, Nageswara Rao और Kamal Haasan जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया I साल 1981 में फिल्म “Ek Duje Ke Liye” से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत की इस फिल्म में रति को मौका दिया था उस दौर के मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर LV Prasad ने, इस फिल्म में रति अग्निहोत्री की खूबसूरती और अभिनय कला को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया की फिल्म सुपर डुपर हीट साबित हुई और इसी वजह से रति रातों-रात स्टार बन गई I 

   इस फिल्म के बाद रति के पास हिंदी फिल्मों की लाइन लग गई, “Ek Duje Ke Liye” इस फिल्म के लिए रति को Filmfare की तरफ से Best Actor Nomination भी मिला था, इस फिल्म ने दर्शकों पर ऐसा प्रभाव डाला कि इसे देखकर बहुत से नौजवान प्रेमी जोड़े अजीब से बर्ताव करने लगे, इसके बाद इस फिल्म के अदाकार कमल हसन के सहित ही इस फिल्म की पूरी टीम ने नौजवान प्रेमी जोड़ों से यह इल्तिजा की थी कि इस फिल्म को देखकर वह किसी भी तरह का कोई भी गलत कदम न उठाए I इस फिल्म के बाद रति ने बहुत से हिंदी फिल्मों में काम किया I

रति अग्निहोत्री की कुछ प्रमुख हिंदी फिल्मों की सूची:

  साल 1983 में आई फिल्म Coolie में रति के साथ उस दौर के दिग्गज अदाकार अमिताभ बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी, अदाकार अमिताभ बच्चन की रति अग्निहोत्री बचपन से ही बहुत बड़ी दीवानी थी I साल 1984 में आई फिल्म Tawaif के लिए भी रति को Filmfare की तरफ से Best Actor Nomination मिला, एक वक्त में वह फिल्मों के साथ अपने निजी जिंदगी के वजह से चर्चाओं में बने रहती थी, रति के अफेयर के चर्चे उस दौर के दिग्गज अदाकार Sunil Dutt Sahab के बेटे Sanjay Dutt के साथ थे, संजय दत्त और रति ने साथ में “Mera Faisla” “Johnny I Love You” और Main Awara Hoon इन फिल्मों में साथ काम किया था I

  फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि रति अग्निहोत्री संजय दत्त से बे इंतेहा मोहब्बत करती थी, इतनी मोहब्बत की वह अपने कामयाबी के शिखर पर चलने वाले फिल्मी करियर को भी छोड़ने को तैयार थी, और इन दोनों ने एक इंटरव्यू में एक दूसरे से अपनी मोहब्बत का खुलेआम इजहार भी किया था I रति ने यह तक माना था संजय उनका पहला और आखिरी प्यार है, लेकिन संजय रति अग्निहोत्री के साथ ही ड्रग्स और नशीली चीजों से भी प्यार करते थे, और संजय के इसी बुरी आदतों कि वजह से इन दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया, और रति के परिवार वालों ने भी उन्हें बहुत समझाया की संजय के साथ उनका रिश्ता ठीक है नहीं है संजय उनके लिए एक बेहतर जीवन साथी बनने के काबिल नहीं है I

   फिर थक हार कर रति ने हताशा में 9 फरवरी 1985 में एक बिजनेसमैन आर्किटेक्चर Anil Virwani के साथ शादी के बंधन में बंध गई, और शादी के 1 साल बाद उन्होंने एक प्यार से बेटे को जन्म दिया, और उसका नाम तनुज रख दिया I रति ने शादी के बाद भी फिल्मों में काम करना चाहती थी, लेकिन उनके पति Anil इसके सख्त खिलाफ थे, लेकिन फिर भी अपने पति के खिलाफ जाकर रति ने 2 साल तक फिल्मों में काम किया, और इसी वजह से इन दोनों के बीच बहस और धीरे-धीरे झगड़ा भी होते थे, झगड़ों से परेशान होकर और अपने बेटे तनुज के परवरिश के लिए रति ने अपने बुलंदियों पर चलने वाले कामयाब करियर को छोड़ने का फैसला किया I 

   16 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद साल 2001 में रति ने फिर से बड़े पर्दे पर “Kuchh Khatti Kuch Meethi” इस फिल्म से फिल्मों में अपनी वापसी की, इस फिल्म में रति ने अदाकारा Kajol के मां का किरदार अदा किया I इसके बाद कुछ और फिल्मों में भी रति ने करेक्टर रोल अदा किया, “Kante” “Chupke Se” “Tumse Achcha Kaun Hai” “Krishna Cottage” और “Luck” जैसी फिल्मों में काम किया I 

   साल 2015 में जब अचानक हंगामा मच गया जब रति एक दिन बुरे हालात में पुलिस स्टेशन पहुंची और अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा की FIR दर्ज करवाई, फिर अचानक रति अग्निहोत्री चर्चाओं का विषय बनी, पुलिस को दिए हुए बयान में रति ने यह बताया था कि उनके पति अनिल उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं और उनका मानसिक और शारीरिक शोषण भी करते हैं, रति का यह कहना था कि उनके पति अनिल ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है I इसके बाद मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में रति ने यह भी बताया है के उनके साथ यह ऐसा अभी से नहीं बहुत सालों से हो रहा है और अब तक वह सिर्फ अपने बेटे की वजह से खामोश थी I 

  आखिर कार शादी के 30 साल बाद 2015 में रति अग्निहोत्री ने अपने पति अनिल विरवानी से डाइवोर्स ले कर अलग हो गई, और इनका बेटा तनुज विरवानी फिल्मों में बत्तौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की है, तनुज ने अपनी पहली फिल्म “Love U Soniyo” से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की और इसी के साथ अब तक बहुत से सुपरहिट वेब सीरीज और सीरियल में लीड रोल में शानदार अभिनय करते नजर आए I वही रति अग्निहोत्री अपने पति से तलाक लेने के बाद अपनी जिंदगी सुकून से और अपने तरीके से जी रही है, और तनुज भी अपनी मां के साथ ही रहते हैं, हिंदुस्तान के साथ ही विदेश में भी रति का घर है और वहां पर भी वह अक्सर जाया करती है I रति साल 2016 में एक तेलुगू फिल्म में भी नजर आई लेकिन अब यह सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट पर अपने बेटे तनुज के साथ खुश नजर आती है, उनके चाहने वाले उन्हें फिर एक बार परदे पर देखने के लिए बेंतब हैं, आशा करते हैं कि वह एक बार फिर से पर्दे पर नजर आए और अपने कला का जादू बिखरे I 

   तो यह थी दोस्तों अपने दौर की सबसे खूबसूरत और मॉडर्न अदाकारा रति अग्निहोत्री के जीवन का परिचय I

Leave a Comment