चौल से निकले इस अदाकार पर इन के चचेरी बहन ने गंभीर आरोप लगाए… 

  70 और 80 के दशक के एक अदाकार पर इन के चचेरी बहन ने गंभीर आरोप लगाए, ये अदाकार ना सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपने बेहतरीन डान्सिंग की वजह से मशहूर हुए, हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का पहला डान्सिंग सुपर स्टार, जो जंपिंग जैक के नाम से मशहूर था। चॉकलेटी लुक वाला एक बॉलीवुड स्टार जिनके साथ उनके दौर की सभी अदाकारा जोड़ियों बनाना चाहती, लेकिन क्यों इस अदाकार की निजी जिंदगी विवादों से भरी रही, और इस अदाकार ने अपने दोस्त के Girlfriend के साथ शादी करने शादी के मंडप तक पहुंचे, और अपने बचपन की Girlfriend को भी धोखा दे दिया I

इस अदाकार की शादी फिक्स होने के बाद भी एक कामयाब सुपरस्टार अदाकारा के साथ इनके अफेयर की खबरों ने फ़िल्म इंडस्ट्री में खूब सुर्खियां बटोरीं, और शादी होने के बाद भी चार चार अफेयर की खबरों ने फ़िल्म इंडस्ट्री में तूल पकड़ा, और फिर क्यों इनकी चाचा की लड़की ने इस अदाकार पर कुछ ऐसे गंभीर इल्ज़ाम लगाए जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ, और इस अदाकार को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा I 

 आज हम जानेंगे 70 और 80 के दशक के Dancing Superstar और दिग्गज अदाकार Jeetendra के बारे में, जितेंद्र हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम जिन्होंने न सिर्फ अपनी अदाकारी बल्कि अपनी डान्सिंग से भी अपनी पहचान बनाई, चौल से निकलकर हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले इस अदाकार की ज़िंदगी की कहानी भी किसी फ़िल्म की कहानी से कम नहीं I बंटवारे से पहले ब्रिटिश इंडिया के अमृतसर में 7 अप्रैल 1942 को पिता अमरनाथ और माँ कृष्णा कपूर के घर में बेटे रवि कपूर उर्फ जितेंद्र का जन्म हुआ, जब यह एक महीने के थे तब इनका परिवार अमृतसर से मुंबई चला आया, मुंबई आने के बाद यह अपने परिवार के साथ एक चौल में रहा करते थे, और इनकी पढ़ाई मुंबई के St. Sebastian Goan High School में हुई, इत्तेफाक से मुंबई के Sidharth College में रवि की दोस्ती काका उर्फ दिग्गज अदाकार राजेश खन्ना साहब से होती है, राजेश खन्ना और रवि कपूर दोनों बचपन के दोस्त थे।

   जितेंद्र के पिता अमरनाथ और उनके चाचा फिल्मों के लिए, आर्टिफिशियल ज्वेलरी बनाने का और बेचने का काम करते, फ़िल्म सेट पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी देने के लिए अक्सर जितेंद्र को भेजते थे, और ज्वेलरी देने अलग अलग स्टुडिओ में जाते I तो एक बार हुआ यह कि जितेंद्र ज्वेलरी लेकर महान फिल्ममेकर V. Shanta Ram के स्टूडियो पहुँच गए, इन्होंने ज्वेलरी दे दी लेकिन इन्हें स्टुडियो के अंदर आने नहीं दिया गया, जितेंद्र को शूटिंग देखनी थी, फिर 1 दिन इन्हें फ़िल्म शूटिंग देखने का भी मौका मिला, और फ़िल्म की शूटिंग देखकर इतने प्रभावित हुए कि जितेंद्र ने फिल्मों में अभिनय करने का फैसला किया I लेकिन इनकी इतनी हिम्मत नहीं हुई ये अपनी ख्वाहिश को किसी को बता सके, लेकिन किसी तरह से जितेंद्र के इस ख्वाहिश का फिल्म मेकर  V. Shanta Ram को पता चली, और उन्होंने जितेंद्र को अपने स्टूडिओ बुला लिया, और एक जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर साइन किया I 

  सेलेक्ट होने के बाद  V. Shanta Ram ने खुद रवि का स्क्रीन टेस्ट लिया, 30 टेक होने के बावजूद भी जितेंद्र को अपना डायलॉग बोलने नहीं आ रहा था, फ़िल्म “नवरंग” में जितेंद्र ने बहुत ही छोटी सी भूमिका निभाई, जिसकी वजह से इन्हें पहचान नहीं मिल पाई। इसके बाद लगभग पांच सालों तक जितेंद्र ने एक अदाकार के तौर पर काम पाने के लिए एक स्टूडियो से दूसरे स्टूडियो के चक्कर लगाते रहे, फिर साल 1964 में  V. Shanta Ram ने अपनी फ़िल्म “Geet Gaaya Pattharon Ne” में एक अदाकार के तौर काम दिया, इस फ़िल्म में जितेंद्र की मेहनत रंग लाई और ये फ़िल्म ब्लॉकबस्टर पर हिट साबित हुई, और इसके बाद इन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 

  फिर धीरे धीरे इन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई, और लगातार 250 फिल्मों में काम किया, जिनमें बहुत सी फ़िल्में सुपरहिट साबित हुई, कुछ सालों के बाद इन्होंने निर्माता और निर्देशक के रूप में भी काम किया, और इन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री को “Farz” “Hamajolee” “Caravan” “विदाई” “दुल्हन” “धर्म वीर परिचय” “तोहफा” और “हिम्मतवाला” जैसे सुपरहिट फ़िल्में दिए। 

  जितेंद्र के लव अफेयर :

 जितेंद्र के जिंदगी में सबसे पहले जो लड़की आई वो इनकी गर्लफ्रेंड शोभा सीपी थी, और अब वो इनकी धर्म पत्नी शोभा कपूर है, इन दोनों की पहली मुलाकात मुंबई के जुहू चौपाटी बीच पर हुई, 14 साल की शोभा ने पहले ही नज़र में जितेंद्र को अपना दिल दे बैठी, धीरे धीरे ये दोनों मिलने लगे और इनका ये रिश्ता समय के साथ मजबूत होता गया I दोनों कभी समंदर किनारे तो कभी Gate of India पर एक साथ नजर आते थे। उसी दौरान जितेंद्र के पिता को दिल का दौरा पड़ गया और परिवार के पूरी जिम्मेदारी का बोझ जितेंद्र पर आ गया, और जब ये फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे I उनकी गर्लफ्रेंड शोभा British Airlines में Air Hostess बन गई थी, और जॉब की वजह से शोभा को अक्सर विदेश में रहना पड़ता था, और चाहकर भी जितेंद्र से ज्यादातर मुलाकात नहीं होती थी। 

  इनके इन्हीं दूरियों के बीच दरार बन बैठीं वो अदाकाराएं जिनके प्यार में पागल होकर जितेंद्र शोभा को भुलाने के लिए तैयार थे, इन अदाकाराओं में सबसे पहले नाम आता है दिग्गज अदाकारा Rekha का, जो हमेशा से ही जितेंद्र की बहुत बड़ी फैन थी, जानकार बताते हैं की रेखा उस वक्त जितेंद्र की तस्वीर अपने तकिए के नीचे रखकर सोया करती थी, जब रेखा को जितेंद्र के साथ काम करने का मौका मिला तब वो अपने भावनाएँ छुपा नहीं पाई। साल 1972 में B. N. Ghosh इन दोनों को लेकर फ़िल्म “एक बेचारा” बनाएँ, और इस फ़िल्म की शूटिंग शिमला में शुरू हुई, और यहीं से इन दोनों के बीच अफेयर की खबरें उड़ने लगी I फ़िल्म शूटिंग के दौरान ही इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, फ़िल्म “एक बेचारा” हिट रही और इसी के साथ इनकी जोड़ी भी हिट हो गयी, शिमला में फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी मुंबई में इन दोनों के ये मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा। 

   1 साल बाद इन दोनों को फ़िल्म “अनोखी अदा” में कास्ट किया गया, फ़िल्म एक्स्पर्ट बताते हैं की फ़िल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद भी इनकी मुलाकातों का सिलसिला खत्म नहीं हुआ, और ये दोनों बहुत सी जगहों पर एक साथ देखे जाने लगे, लेकिन इन दोनों की लव स्टोरी में एक प्रॉब्लम थी, और वो प्रॉब्लम  जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा I भले ही जितेंद्र रेखा के साथ वक्त बिताते हैं, लेकिन वो शोभा को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, और इसी बात से जितेंद्र और रेखा के बीच बहस होने लगी, और फिर रेखा को समझ में आया कि जितेंद्र के लिए ये रिश्ता सिर्फ एक टाइम पास है, और इन दोनों के बीच दरार इतनी बढ़ गयी कि ये दोनों शूटिंग के सेट पर भी झगड़ते रहते। रेखा की ऑटोबॉयोग्राफी The Untold Story of Rekha लिखने वाले यासिर उस्मान लिखते हैं कि फ़िल्म की शूटिंग के दौरान जितेन्द्र ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर रेखा दंग रह गई I 

रेखा की ऑटोबायोग्राफी The Untold Story of Rekha के मुताबिक फ़िल्म “अनोखी अदा” के शूटिंग के दौरान जितेंद्र कुछ जूनियर आर्टिस्ट के सामने रेखा को अपना बेस्ट टाइम पास कहते हुए रेखा की बेइज्जती कर रहे थे, और कुछ जूनियर आर्टिस्ट सामने उन्हें नीचे गिरा रहे थे, और ये सारी बातें रेखा ने सुन ली, पहले तो रेखा मेकअप रूप में जाकर खूब रोई फिर शूटिंग सेट से वापस चली गयी, इसी हादसे के बाद इन दोनों के बीच का रिश्ता टूट गया।

   रेखा से रिश्ते टूटने के बाद जितेंद्र का दिल ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आया, इन दोनों के बीच इतनी नज़दीकियाँ आए, कि जितेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड शोभा को छोड़ कर हेमा जी से शादी करने के लिए मंडप तक पहुँच गए, ऐन मौके पर कुछ ऐसा हुआ कि ये शादी होते होते रुक गई, यहाँ पर ये बात ऐसी है की जितेंद्र ने हेमा जी को किसी और से चुराया था, हेमा जी से संजीव कुमार बहुत प्यार करते थे, लेकिन संजीव जी थोड़ा शर्मीले थे, इसी वजह से वो अपने दिल की बात हेमा जी से कर नहीं पा रहे थे, तो उन्होंने अपने दिल की बात हेमा जी को बताने के लिए अपने दोस्त जितेंद्र का सहारा लिया, आशिक मिज़ाज जितेंद्र ने हेमा जी को संजीव कुमार के दिल का हाल बताने की बजाय उनके सामने अपना दिल खोलकर रख दिया I साल 1973 में फ़िल्म “दुल्हन” के शूटिंग के दौरान दोनों को साथ में वक्त बिताने का मौका मिला, तब जितेंद्र को इस बात की भी खबर थी कि हेमा जी धर्मेंद्र को बहुत पसंद करती है, हेमा जी के माता पिता धर्मेन्द्र के शादीशुदा होने की वजह से इस रिश्ते के खिलाफ़ थे I 

    हेमा जी की माँ को पता चला कि जितेंद्र उनके बेटी को पसंद करते हैं, तभी हेमा के परिवार वाले जितेंद्र साथ हेमा का रिश्ता तय करते हैं, और इन दोनों की शादी के लिए दोनों परिवार वाले मद्रास पहुँचते हैं, और जैसे ही ये खबर धर्मेंद्र को मिली उन्होंने ना तो आओ देखा और ना ही ताओ सीधे जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर मद्रास पहुँचे, जहाँ पर जीतेंद्र और हेमा जी की शादी हो रही थी, और हॉल में पहुँचकर इन दोनों ने खूब हंगामा किया, और इस सारे हंगामे के बाद ये शादी वही रुक गई। इस हंगामे के बाद जितेंद्र ने तो हेमा जी को खोया, लेकिन वह अपने पुराने प्यार शोभा को नहीं खोना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 18 अक्टूबर 1974 को शोभा से शादी कर ली, और शादी से इन्हें दो बच्चे हैं, बेटी एकता कपूर और उनका बेटा तुषार कपूर भी अपने पिता की तरह ही हिंदी फिल्मों में अदाकार हैं, और बेटी भी जानी मानी टेलीविज़न निर्माता हैं I शादी के बाद भी जितेंद्र के अफेयर खत्म नहीं हुए, शोभा से शादी के बाद भी जितेंद्र के जिंदगी में कई अदाकारा आई, जितेंद्र के लव लाइफ का एक अजीब इत्तेफ़ाक ये भी है की इनके जिंदगी में ज्यादातर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्री आई

   साउथ अभिनेत्री यानी रेखा और हेमा जी के सालों बाद अगला नंबर साउथ इंडियन संसेशन अदाकारा श्रीदेवी का, श्रीदेवी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जितेंद्र उनके लिए काफी सीरियस थे, और वक्त रहते अगर शोभा कपूर ने उन्हें थाम नहीं लेती तो ये मामला काफी गंभीर हो जाता I 1983 में फ़िल्म “हिम्मतवाला” रिलीज हुई, और इस फ़िल्म में जीतेंद्र और श्रीदेवी मुख्य अदाकार में थे, कहा जाता है कि श्रीदेवी जितेंद्र की पहले से ही बहुत बड़े फैन थी, और जितेंद्र भी श्रीदेवी को लेकर काफी संजीदा हुए, और फ़िल्म हिम्मतवाला की शूटिंग के दौरान इन दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई I खबर ये थी कि इस फ़िल्म के डाइरेक्टर K Raghavendra Rao से जितेंद्र ने इस फ़िल्म में श्रीदेवी को कास्ट करने को कहा था I

जब शोभा कपूर को इनके अफेयर की खबर पता चली, तब उनका सब्र जवाब दे गया, जितेंद्र से उनके तनाव बढ़ने लगे, इस तनाव को दूर करने के लिए जितेंद्र ने एक प्लान बनाया, श्रीदेवी को अपने घर बुलाकर अपने पत्नी से मिलवाने की कोशिश की, लेकिन शोभा कपूर और उनकी बेटी एकता कपूर ने श्रीदेवी की ऐसी मेहमान नवाज़ी की जिसे श्रीदेवी सालों तक भुला नहीं पाई, और इस से मुलाकात की वजह से श्रीदेवी और जीतेंद्र के बीच दरार आ गई। श्रीदेवी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की मेरे जितेंद्र के बीच में ऐसा कुछ नहीं है न जाने लोगों को ऐसी खबरें कहाँ से मिलती है वो ऐसी लड़कियों में से बिल्कुल नहीं है की किसी लड़की का बसा बसाया घर उजाड़कर ना घर बसाने के सोचें। उस वक्त श्रीदेवी ने ये भी कबूल किया था की फ़िल्म इंडस्ट्री में उन्हें जो कामयाबी मिली उनके लिए वो जितेंद्र की शुक्रगुजार हैं। श्रीदेवी के मुताबिक जितेंद्र उनके फेवरेट अदाकार थे, और उनके साथ उनका एक अलग ही खास तरह का रिश्ता था। 

   हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में कामयाबी और शोहरत मिलने के बाद श्रीदेवी ने जितेंद्र से दूरी बना ली, और    उस वक्त जितेंद्र को ये बात ना गवार गुजरी हालांकि कहने वाले तो ये कहते हैं पत्नी शोभा के दबाव में आकर जितेंद्र ने श्रीदेवी को खुद अपने आप से दूर किया, और इसके लिए उन्होंने अदाकारा जयाप्रदा का इस्तेमाल किया, फ़िल्म एक्स्पर्ट बताते है की जितेंद्र ने श्रीदेवी को जलाने के लिए उनकी प्रतियोगी जयाप्रदा के नजदीक आ गए, और उन्होंने श्रीदेवी से बदला लेने के लिए जया प्रदा का इस्तेमाल किया I जितेंद्र का ये सिलसिला भी ज्यादा वक्त तक नहीं चला, और जयाप्रदा को भी ये बात समझ आने लगी जितेन्द्र सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, और इसके बाद जयाप्रदा भी धीरे धीरे उनसे अलग हो गई। और अपना पूरा  ध्यान अपने करियर पर देने लगी I

  इसके अगले कुछ दिनों बाद अदाकारा Reena Roy का नाम भी इनके साथ जुड़ा रहा, लेकिन उस वक्त रैना रॉय अदाकार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ सीरियस थी, इसी वजह से ये किस्सा ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया I इन सभी विवादों के सालों बाद लगभग 75 साल की उम्र में बुरी तरह से विवादों में फंसते हुए नजर आए, जब उन पर उनकी चाचा के बेटी ने गंभीर आरोप लगाए, पीड़िता ने अपने माँ बाप के मृत्यु के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया, ताकि उन्हें अपने भतीजे के करतूत के बारे में जानकर तकलीफ ना पहुँचे, हालांकि जितेंद्र ने इस आरोप को कल्पना बताया, और उन पर लगे सभी आरोपों को झूठा ठहराया। इस पुराने मामले में इतने सालों बाद जितेंद्र के निजी जिंदगी फिर से तमाशा बनते हुए नजर आने लगी, यानी ये कह सकते हैं की जितेंद्र और विवादों का चोली दामन का नाता है, और इसी वजह से जितेंद्र हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा विवादित अदाकार कहलाएँगे I

  तो दोस्तों यह थी रवि कपूर उर्फ जितेंद्र के जीवन का परिचय I 

Leave a Comment