90 के दशक की एक बेहद खूबसूरत अदाकारा ने क्यों सलमान खान को ठुकरा कर एक उम्रदराज आदमी से शादी की और उसे 6 साल तक छुपाया, फिल्म इंडस्ट्री की यह अदाकारा अपने चुलबुली अदाओं और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती थी I जिनके डांस, अभिनय और अदाओं की लाखों चाहने वाले कायल थे, और बहुत ही कम वक्त में इस अदाकारा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही ऊंचा स्टारडम हासिल किया था I अदाकारा ने अपने खूबसूरती और टैलेंट के बलबूते पर महेज 17 साल की उम्र में ही Miss India का खिताब हासिल किया, और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री की, लेकिन मशहूर डायरेक्टर BR Chopra ने अपने ग्रैंड टीवी की धारावाहिक “Mahabharata” के लिए 15000 से ज्यादा लोगों के ऑडिशन लेने के बाद द्रोपदी के किरदार के लिए इस अदाकारा को फाइनल किया, पर उस अदाकारा ने यह सीरियल छोड़ दिया I
आखिर क्यों सलमान खान जैसे स्टार अदाकार इस अदाकारा के खूबसूरती के इस कदर दीवाने थे, कि इनका हाथ मांगने उनके घर तक चले गए, फिर ऐसा क्या हुआ इस अदाकारा ने सलमान खान के साथ ताउम्र किसी भी फिल्म में साथ में काम नहीं किया I अपने ही फिल्में करियर में सबसे ज्यादा फिल्में आमिर खान के साथ करने के बावजूद इन दोनों के बीच कई सालों तक बातचीत बंद रही, और यह दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे I आखिर कौन थी यह अदाकारा जिन पर पैसों के लालच के चलते खुद से उम्र में बड़े आदमी एक अमीर बिजनेसमैन से शादी करने का इल्जाम लगा, और क्यों इस अदाकारा ने अपनी शादी 6 साल तक सबसे छुपा कर रखी, और क्या थी इसकी सच्चाई आज जानेंगे बहुत कुछ I
अगर हम बात करेंगे 90 के दशक के फिल्मों की तो इस अदाकारा के बगैर यह चर्चा अधूरी लगती है, अदाकारा की तुलना कभी उस दौर की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी से की गई तो कभी इनके टक्कर की अदाकारा Madhuri Dixit, Karisma Kapoor, Rani Mukherjee और Kaajal जैसे अदाकाराओं से की गई I आज हम जानेंगे करीब 2 दशक तक दर्शकों को अपनी चुलबुली अदाओं और अपने मनमोहक मुस्कान से दीवाना बनाने वाली खूबसूरत अदाकारा जूही चावला के बारे में I
13 नवंबर 1967 को हरियाणा के अंबाला में जूही चावला का जन्म हुआ, इनके पिता का नाम डॉक्टर एस चावला और उनकी मां का नाम मोना चावला था, जूही चावला के पिता एक इनकम टैक्स ऑफिसर थे, जब कि इनकी मां होटल ओबेरॉय के हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करती थी I इनके बड़े भाई का नाम संजय चावला था जो बाद में शाहरुख खान की कंपनी Red Chillies Enterprises के CEO बने और उनकी एक बहन थी जिसका नाम सोनिया चावला था I जूही की शुरुआती पढ़ाई Fort Convent School मुंबई से हुई, और मुंबई में ही Sydenham College से जूही ने अपने बैचलर की पढ़ाई भी पूरी की I
जूही बचपन से ही बहुत खूबसूरत थी और वह अपनी पढ़ाई पूरी कर मॉडलिंग के करियर में अपना कदम रखा, मॉडलिंग के दौरान जूही ने अपने कुछ दोस्तों को Miss India Contest का फॉर्म भरते हुए देखा तब जूही ने भी अपना Miss India Contest का फॉर्म भरा I तब हुआ यह जूही ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के बलबूते पर सिर्फ 17 साल के उम्र में ही 1984 में Miss India Contest जीत गई, और Miss India का खिताब अपने नाम किया, और इसी साल भारत की तरफ से जूही को Miss Universe contest में हिस्सा लेने भेजा गया, यहां पर इन्हें बेस्ट डिजाइन कॉस्ट्यूम के अवार्ड से सम्मानित किया गया I
contest खत्म कर इंडिया आते हैं जूही को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बहुत से फिल्मों के ऑफर आने लगे, और उनमें से कुछ फिल्में जूही ने साइन भी किया I साल 1986 में आई फिल्म “Sultanat” यह जूही की पहली डेब्यू फिल्म रही, जूही ने इस फिल्म में दिग्गज अदाकार धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल और उस दौर की महान अदाकारा श्रीदेवी के साथ काम किया, और इस फिल्म में जूही चावला के साथ मुख्य किरदार में शशि कपूर के बेटे करण कपूर थे I पर अफसोस यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, और इस फिल्म से जूही को भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ I
अपने पहले हिंदी फिल्म फ्लॉप हुई देख और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिल्में न मिलने की वजह से जूही ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ अपना रुख किया, और साउथ के दो फिल्मों में काम किया, 1987 में आए फिल्म “Premalok” ये एक कन्नड़ फिल्म थी, जिसमें जूही चावला ने मुख्य भूमिका निभाई थी, ये उनकी दक्षिण भारतीय सिनेमा में पहली फिल्म थी। इसी साल उनके दूसरी फिल्म “Puruva Ragam” आई, यह फिल्म Ravichandran द्वारा निर्देशित थी और इसमें Juhi Chawla ने मुख्य भूमिका निभाई थी, यह फिल्म Juhi की South Indian फिल्मों की सूची में शामिल है, जिसमें उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
साउथ फिल्मों के दौरान ही मशहूर फिल्म निर्माता और टीवी सीरियल निर्माता Director B R Chopra उस वक्त अपना ग्रैंड टीवी सीरियल महाभारत बना रहे थे, B R Chopra को ऐसे खूबसूरत चेहरे की तलाश थी जो इस सीरियल का सबसे मजबूत किरदार था, और वह था द्रोपदी के लिए एक खूबसूरत महिला किरदार की I B R Chopra ने लगभग 15000 लड़कियों के ऑडिशन लिए, और इन 15000 लड़कियों में जूही चावला भी शामिल थी, इन सब लड़कियों की बीच जूही ने द्रोपदी के किरदार के लिए बाजी मार ली, इस ऑडिशन के बाद “Mahabharat” सीरियल की शूटिंग शुरू हुई I
महाभारत सीरियल से जुड़े हुए कुछ बातों का खुलासा इस सीरियल में अर्जुन का मजबूत किरदार निभाने वाले अदाकार फिरोज खान ने खुद एक इंटरव्यू में किया था, फिरोज खान बताते उन्होंने अपने डायलॉग की रिहर्सल जूही के साथ की थी जो पांडवों की पत्नी के रोल के लिए फाइनल की गई थी I पर इस बीच मशहूर Director Nasir Hussain की फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak इस फिल्म का ऑफर जूही को मिला, और इस फिल्म से Director Nasir Hussain अपने भतीजे आमिर खान को लॉन्च करने जा रहे थे I एक तरफ ग्रैंड टीवी सीरियलऔर एक तरफ मशहूर डायरेक्टर की फिल्म ऑफर अगर एक साथ किसी को मिले तो जाहिर है कि कोई भी कंफ्यूज हो जाएगा, की क्या करें और क्या नहीं I
फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि जूही ने यह बात खुद B R Chopra से डिस्कस की तब B R Chopra चोपड़ा ने खुद जूही को सजेस्ट किया कि वह फिल्म करें, जूही ने डायरेक्ट की बात मानते हुए आमिर खान के साथ फिल्म “Qayamat Se Qayamat Tak” में मुख्य अभिनेत्री के रूप में सिलेक्ट हुई I सीरियल महाभारत में जो जूही चावला ने द्रौपदी का किरदार छोड़ा था उसे Rupa Ganguly ने निभाया इस किरदार से Rupa को भी खूब कामयाबी मिली I साल 1988 में आमिर खान के साथ आई जूही की फिल्म काफी सफल रही, और इस फिल्म से आमिर खान और जूही चावला रातों रात स्टार बन गई I
“Qayamat Se Qayamat Tak” इस फिल्म के लिए जूही चावला को इसी साल Filmfare की तरफ से शुरू हुए नए अवार्ड Lux New Face Of The Year से सम्मानित किया गया I इसके बाद फिर जूही ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया, जैसे आमिर खान के साथ आए फिल्म “Love”, कुमार गौरव के साथ “Goonj”, सनी देओल के साथ “Kaphila”, और दिग्गज अभिनेता काका उर्फ राजेश खन्ना और गोविंदा के साथ “Swarg” पर इन फिल्मों में से कोई भी फिल्म Qayamat Se Qayamat Tak फिल्म के जितनी कामयाबी नहीं हासिल कर पाई I
साल 1990 की फिल्म “Pratibandh” साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ आई, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, इस फिल्म के लिए Filmfare की तरफ से जूही चावला को Best actor nomination मिला I 1 साल बाद 1992 में फिल्म “BOL Radha Bol” रिलीज हुई, इस फिल्म में जूही ने अदाकार ऋषि कपूर के साथ मुख्य अभिनेत्री के तौर पर काम किया, और यह फिल्म पर्दे पर सुपर डुपर हिट साबित हुई I इस फिल्म में जूही ने दिखा दिया कि जो जूही अब तक के फिल्मों में रोमांटिक और इमोशनल किरदार निभाते आ रही थी, वह अब शानदार कॉमेडी भी कर सकती है I
इसी साल 1992 मे शाहरुख खान के साथ फिल्म “Raju Ban Gaya Gentleman” रिलीज हुई, इस फिल्म में शाहरुख खान और जूही चावला मुख्य किरदार निभाए थे, इस फिल्म में जूही एक मिडिल क्लास लड़की की दमदार भूमिका में नजर आए, और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित रही I साल 1992 के बाद दर्शकों और फिल्म डायरेक्टर को जूही की कॉमेडी देखकर लगता था की हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक और वर्सटाइल कॉमेडी एक्ट्रेस मिल गई है, उसके बाद से जूही के पास एक के बाद एक कॉमेडी फिल्मों के ऑफर आने लगे I
उनमें से ही एक कॉमेडी फिल्म आमिर खान के साथ थी “Hum Hain Rahi Pyar Ke” इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के दम पर अपना करियर का पहला Filmfare Best Actors Award अपने नाम किया I इसी साल एक और बेहतरीन और कमाल की फिल्म रही “DARR” इस फिल्म में जहां जूही ने एक तरफ एंग्री यंग मैन सनी देओल के साथ मुख्य किरदार निभाए तो वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के साथ जूही की एक शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिली I “DARR” इस फिल्म के लिए भी जूही को Filmfare की तरफ से Best Actors Nomination मिला I
एक ही साल में एक साथ अपनी दो फिल्मों के लिए फिल्मफेयर की तरफ से नॉमिनेशन और बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिलना यह किसी भी अदाकारा के लिए किसी सपने से काम नहीं होता I उसके बाद जूही चावला ने लगातार एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया, जैसे “Aaina” “Naajayaz” “Ram Jaane” “Sajan Ka Ghar” “Loafer” “Yes Boss” जूही ने ऐसे बहुत से हिट फिल्में इंडस्ट्री को दिए I बढ़ती उम्र के साथ जूही को फिल्मों में मुख्य अभिनेत्री के तौर पर फिल्में मिलना काम हो गई, तब जूही ने भी धीरे-धीरे फिल्मों से दूरी बना ली I जूही ने कुछ मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया, तो कुछ फिल्मों में उनका किरदार बहुत छोटा रहा, अगर इनमें से कुछ फिल्मों की बात करें “Aamdani Atthanni Kharcha rupaiya” “Bas Ek Pal” “salame Ishq” “Chalk or Duster” “Bhoothnath” “Jhankar Beats” जैसे शामिल रही I
जून 2003 में Sujay Ghosh द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म “Jhankar Beats” के दौरान जूही चावला का फिल्मों के प्रति जुनून देखने लायक था, इस फिल्म में इन्होंने एक गर्भवती महिला का किरदार निभाया था, पर बड़ी बात यह थी कि इस फिल्म के दौरान जूही चावला खुद भी सेकंड टाइम प्रेग्नेंट थी I यह फिल्म जून 2003 में रिलीज हुई, और इसी के साथ अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया I
जूही चावला की निजी जिंदगी :
साल 1995 में जूही चावला ने करोड़पति बिजनेसमैन Jay Mehta से चोरी छुपे शादी की और इस बात की भनक तक किसी को भी नहीं लगी, जूही के शादी का खुलासा लगभग 6 साल बाद जब लोगों ने उन्हें प्रेग्नेंट देखा तब पता चला की जूही ने शादी करली है I जूही चावला यह बिजनेसमैन जय मेहता की दूसरी बीवी थी, क्योंकि जय मेहता की पहली पत्नी Sujata Birla की एरोप्लेन क्रैश में मौत होई थी, इस बात का खुलासा जूही ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था “उस समय मेरा फिल्म सफर काफी शानदार चल रहा था और मैं नहीं चाहती थी कि मेरी शादी की बात से मेरे फिल्मी करियर पर किसी तरह का प्रभाव पड़े इसलिए मैंने अपनी शादी की खबर को 6 साल तक छुपाए रखा” जूही और जय मेहता के दो बच्चे हैं 2001 में जन्मी बेटी जानवी और साल 2003 में बेटा अर्जुन I
जूही ने फिल्मों में अपना करियर ना चलता हुआ देख उनके सह कलाकार Shah Rukh Khan और फिल्म Film Director Aziz Mirza के साथ मिलकर “Dreams Unlimited Film Production House” के नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई I इस कंपनी के बनने के बाद “Phir Bhi Dil Hai Hindustani” “Ashoka” और “Chalte Chalte” जैसे शानदार फिल्मों का निर्माण किया, साल 2008 में इस कंपनी के अंतर्गत IPL टीम Kolkata Knight Riders की टीम को खरीदा I
जूही चावला से जुड़े हुए कुछ विवाद :
जूही चावला ने अपने सह कलाकार आमिर खान के साथ सबसे ज्यादा काम किया, इन दोनों ने लगभग 7 फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन साल 1997 में आए फिल्म “Ishq” यह इस सुपरहीटर जोड़ी की आखिरी फिल्म रही I फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि इस फिल्म के दौरान इन दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर झगड़े होते थे, जो बाद में इतनी बढ़ गए की इन दोनों ने सेट पर एक दूसरे से बात करना तो दूर साथ में बैठना भी बंद कर दिया I इसी वजह से जूही चावला ने “Raja Hindustani” इस फिल्म को Aamir Khan की वजह से मना कर दिया, इस गलती का अफसोस जूही को बाद में हुआ, इस झगड़े के बाद लगभग 6 साल तक दोनों में एक दूसरे से बात नहीं की, साल 2002 में आमिर खान का पत्नी से तलाक हुआ, तब जूही ने आमिर को फोन कर उनसे मिलने उनके घर चली गई I
जूही चावला ने अपने फ़िल्मी करियर में दिग्गज अभिनेता Dharmendra, Anil Kapoor, Rishi Kapoor, Sunny Deol, Shahrukh Khan, Aamir Khan और Govinda जैसे लगभग सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया, लेकिन जूही अपने पूरी फिल्में करियर में सलमान खान के साथ फिल्म में साथ में काम नहीं किया I फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि एक वक्त ऐसा था कि जहां सलमान खान जूही चावला के सबसे बड़े फैन और उन्हें पसंद करते थे और उनसे शादी तक करना चाहते थे, इसी वजह से उनका रिश्ता मांगने सलमान खान उनके घर तक पहुंच गए, लेकिन जूही के पिता ने सलमान को रिजेक्ट कर दिया, उन्हें बहुत बुरा लगा और इस बात से सलमान बहुत हर्ट हुए थे I
फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि जब जूही अपने कामयाबी के ऊंचाइयों पर थी, उस वक्त सलमान खान अपने करियर में असफल थे, फिल्म निर्माता ने जूही चावला को एक फिल्म के लिए अप्रोच किया और इस फिल्म में वह जूही चावला के साथ मुख्य किरदार में सलमान को लेना चाहते थे, पर जूही चावला ने इस फिल्म निर्माता को बहुत दिनों तक लटकाए रखा फिर कुछ दिनों के बाद वह कहते हैं कि अगर तुम इस फिल्म में सलमान की जगह आमिर खान को कास्ट करोगे तो ही मैं इस फिल्म में काम करूंगी और जब इस शर्त के बारे में सलमान खान को पता चला तो वह जूही से बहुत नाराज हुए और उस दिन से सलमान ने जूही चावला के साथ अपने पूरी फिल्में करियर में कभी भी काम नहीं करने का डिसाइड किया, लेकिन फिल्म “Deewana Mastana” में इस फिल्म के निर्देशक David Dhawan के रिक्वेस्ट पर सलमान खान ने जूही चावला के साथ इस फिल्म के आखिरी में एक छोटा सा रोल किया था I
हम बात करें माधुरी दीक्षित और जूही चावला के बीच के कंपटीशन की तो वह भी 90 के दशक में चरण पर रहा, यहां तक कि उस दौर में इन दोनों ने साथ में कोई भी फिल्म नहीं की और फिल्म एक्सपर्ट बताते हैं कि दोनों ने एक दूसरे से भी बात तक नहीं की और इसी वजह से जूही ने Dil To Pagal Hai जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्म करने से मना कर दिया, क्योंकि इस फिल्म में माधुरी दीक्षित भी उनके साथ मुख्य किरदार में थी और इस बात का भी अफसोस जूही को बाद में हुआ ही होगा I लेकिन लगभग 2 दशक के बाद साल 2014 में माधुरी और जूही दोनों एक साथ फिल्म “Gulab Gang” में नजर आए I
बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी काम किया है 1995 में जूही ने आदित्य पंचोली के साथ Mahashakti के नाम से एक टीवी सीरियल में काम किया है और यह सीरियल उन दिनों दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था, इसी के साथ साल 2009 में Jhalak dikhhla jaa रियलिटी शो में जज के तौर पर नजर आए I बात करें जूही के ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो साल 2017 में आई “The Test Case” वेब सीरीज में कैमियो किरदार निभाया था और इसी के साथ साल 2022 में Ayesha Jhulka के साथ आई उनकी वेब सीरीज Hush Hush में भी अभिनय किया था, साल 2022 में ही लेट अभिनेता ऋषि कपूर के साथ जूही की फिल्म “Sharmaji Namkeen” रिलीज हुई, उसके बाद इनकी एक और फिल्म Friday Night Plan मैं भी नजर आए I जूही अभी अपने प्रोडक्शन कंपनी चलाती हैं Red Chillies के नाम से काम करती है और इसमें शाहरुख खान उनके साथ में पार्टनर है I अपने कंपनी संभालने के साथ ही यह फिल्मों और वेब सीरीज में काम करती है और एक बिजी लाइफ लीड करती हैं जूही चावला के जैसे सशक्त और मेहनती एक्ट्रेस अपने आगे जिंदगी में भी ऐसे ही सफलतापूर्वक काम करती रहे और अपने समाज की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनी रहे I
तो यह थी दोस्तों 90 की दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा में से एक जूही चावला के जीवन का परिचय I